UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर यूपी मे रेड अलर्ट, 40 हजार ऐलान, फ्री वाई फाई, बिजली अपडेट

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार ने कर दिया आज बहुत ही बडा ऐलान। कल सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद, तीन दिन नही जमा होगा बिजली बिल, मौसम विभाग ने 15 जिलो के लिए रेड अलर्ट जारी किया रहे सावधान, योगी सरकार का बडा ऐलान इनको देगी 40 हजार रूपए की सुविधा। एक और Uttar Pradesh मे बडा ऐलान सभी गावो मे लगेगा वाई-फाई मिलेगी फ्री सुविधा। दोस्तो उत्तर प्रदेश की आज की पूरी खबर को डिटेल से जानने के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश मे तीन दिन नही जमा होगा बिजली बिल ऑनलाइन सर्वर पर काम न होने की वजह से हुई परेशनी, आज 7 अगस्त रात 10 से लेकर 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक बिजली का बिल जमा नही होगा पावर कॉर्पोरेशन के सर्वर पर काम न होने की वजह से परेशानी रहेगी। ऐसे मे यूपी के 3 करोड 28 लाख उपभोक्ता आपना बिजली का बिल जमा नही कर पा रहे है। यूूपी मे मंगलवार को बंद रेहेंगे सभी निजी स्कूल आजमगढ मे छात्रा की मौत मामले मे प्रिंसिपल की गिरफ्तारी का विरोध, प्रदर्शन करेंगे टीचर।
उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनो का होगा कायाकल्प मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम का किया शुभारंभ, सीएम योगी ने जताया आभार, देश के 1309 स्टेशनो को री-डेवलप किया जाएगा पहले फेज मे 508 स्टेशन शामिल है। सीएम योगी ने विधान भवन मे गाइडेड टूर के लिए वेबसाइट का शुभारंभ किया , आम आदमियो के लिए टिकट प्राइज होगी 100 रूपए कॉलेज के छात्र छात्राओ के लिए 50 रूपए और स्कूली बच्चो के लिए 25 रूपए रखा गया है।
यूपी ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो मे बाजी मारी 14वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे यूपी की टीम पहले स्थान पर रही उत्तराखंड दूसरे और बंगाल को तीसरा स्थान मिला।
मौसम समाचार- यूपी मे आज और कल गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी का मौसम पूरे प्रदेश मे हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलो के लिए जारी किया ऑरेज अलर्ट, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइंच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिध्दार्थनगर, गोण्डा, बस्ती, महराजगंज, संतकबीरनगर, सुशीनगर, गोरखपुर इन जिलो मे होगी भारी बारिश। प्रदेश के कई जिलो मे बिजली गिरने के भी अलर्ट है। लखनऊ-झांसी मे झमाझम बारिश पूर्वी यूपी के 20 शहरो मे भारी बरसात की चेतावनी, अगले 5 दिन ऐसे ही रहेगा मौसम।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

इंजीनियरिंग कॉलेज मे प्रवेश लेने के लिए काउंसिलिंग शुरू 10 से 13 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग का मिलेगा मौका पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट 14 अगस्त से होगा। वाराणसी मे डेंगू को लेकर स्वस्थ्य विभाग अलर्ट सभी CHC पर 5 और PHC पर 2 बडे डेंगू मरीजो के लिए आरक्षित करने के लिए आदेश जारी किया।
कानपुर मे गंगा नहाने गए 7 दोस्त डूब गए गोताखोर की टीम ने 6 को सुरक्षित निकाला एक लापता है, गहरे पानी मे जाने से हुआ हादसा। अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए अलीगढ मे 400 किलो का ताला तैयार, चाबी है 30 किलो की, मिशन इंद्र धनुष आज से यूपी के 12.74 लाख बच्चो व 3.88 लाख गर्भवती महिलाओ का होगा टीकाकरण, इन जिलो पर।
स्वदेशी गायो की खरीद पर यूपी सरकार देगी 40 हजार रूपए तक का अनुदान, योगी सरकार का बडा फैसला अब सभी गांवो मे मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा। ग्राम सचिवालयो के 50 मीटर के दायरे मे फ्री इंटरनेट की सेवा का लाभ संबंधित गांव के निवासी ले सकेंगे।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.