उत्तर प्रदेश की तमााम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान- उत्तर प्रदेश की आज के सबसे बडी खबर यूपी के 150 CHC मे बढेगी सुविधाएं वृजेश पाठक ने 4.20 करोड किए मंजूरी, आगरा के मानसिक संस्थान को मिले 6.54 करोड रूपये, बृजेश पाठक ने बताया कि फिरोजाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज एवं जसराना मे अत्यधुनिक अल्ट्रासाइंड मशीनो की स्थापना के लिए 19.98 लाख रूपये स्वाकृत किए गए है।
UP NEWS
बडी खबर कल 8 मार्च से लेकर 11 मार्च तक कई सौगात देंगे CM योगी NCC एकेडमी की नीव रखेंगे CBG प्लांट का लोकार्पाण करेंगे और राप्ती नगर विस्तार योजना का शिलान्यास करेंगे। और इस बीच लखनऊ भीआएंगे, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ 8 से 11 मार्च तक रोजोना गोरखपुर मे अलग-अलग विभागो की कई परियोजनाओ का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
बडी खबर आगरा मे दोडी मेट्रो ट्रेन CM योगी ने किया सफर अभी 6 किमी चलेगी, 90 KM की स्पीड से, AI तकनीक से होगी मेट्रो ट्रेन की निगरानी, आगरा मेट्रो का टाइम रहेगा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक करे मेट्रो मे सफर इसका मिनिमम किराया मात्र 10 रूपये रहेगा. अब आप आगरा का ताजमहल का दीदार जल्द ही कर सकेंगे। वही प्रधानमंत्री ने गाजियाबाद मे रैपिड रेल के 2nd फेज को हरी झण्डी दिखाई।
विकास पर बडी खबर सोनवल से गाजीपुर घाट स्टेशन तक रेलेव लाइन का ट्रायर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडी सीआरएस स्पेशल ट्रेन, गाडी को फूल-माला से सजाया। बडी खबर रन फॉर राम 10 मार्च को अयोध्या मे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 3 से 21 किलो मीटर की दौड 51 हजार से डेढ लाख तक है पुरस्कार, जिसमे 8,000 से 10,000 लोगो की भागीदारी की उम्मीद है। धवको के लिए तीन दौड श्रेणियां, 3 से लेकर 21 किमी की दौड। पहले स्थान वाले को 1.5 लाख का पुरस्कार, दूसरे को 75,000 और तीसरे को 50,000।
उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर
बडी खबर ग्रीन हाइड्रोजन नीति के तहत स्टार्ट-अप्स को आर्थिक सहायता देगी योगी सरकार, ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी के तहत स्टार्टअप को बढावा देगी सरकार 5 साल के लिए 25 लाख प्रत्येक स्टार्टअप पर देगी सरकार, 1.20 लाख लोगो को मिलेगी रोजगार, यह योगी सरकार की तरफ से बहुत ही शांदार योजना लागू की गई है. इससे राज्य के बहुत से उम्मीदवारो को इससे रोजगार भी मिलेगा।
बडी खबर अयोध्या, काशी, मथुरा के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, होगी सुविधाएं विश्वस्तरीय, इन शहरो मे नई आवासीय योजना विकसित होगी और इन सुविधाएं विश्वस्तरीय होगी। बडी खबर 10 मार्च को चित्रकूट एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आजमगढ से दिखाएंगे हरी झण्डी 20 सीट एयरक्राफ्ट रनवे से होगा रवाना।
बडी खबर सहायता समूह की महिलाए बना रही ऑर्गेनिक हर्बल गुलाब बोली बाजारो मे जल्द बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नही पडेगा, होली के त्योहारो को ध्यान मे रखते हुए बांदा मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने इस रंग-गुलाल का निर्माण करना शुरू कर दिया है। बडी खबर गोरखपुर मे राप्ती नदी पर बनेंगे 2 नए पुल 8 लेन के पुल बनने से खत्म होगा जाम का झाम 16.50 मीटर चौडी बनगी विरासत गलियारे की सडक।
उत्तर प्रदेश समाचार
बडी खबर CNG के रेट 7 मार्च से कम होंगे लखनऊ, आगरा, उन्नाव मे 2.50 रूपये सस्ता होगा प्राइज, सुबह 6 बजे से होगा लागू। वाराणसी मे गेल ने आज से घटाई CNG की कीमत फिलिंग स्टेशनो पर ग्राहकों को मिलेगी 2.50 रूपये की रियायत, आधी रात से 81.17 रूपये मे CNG। बडी खबर आपराधिक न्यान प्रणाली मे हो रहा बदलाव एकक जुलाई से तीन नए कानून होंगे लागू प्रयागराज कमिश्नरेट मे अधिकारियो ने बारीकी समझी।
बडी खबर ओलावृष्टी पीडित किसानो को 24 घंटे मे मिले मुआवजा गाजीपुर मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने दी बडे आंदोलन की चेतावनी। सीकर से अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन रवाना 1395 तीर्थ यात्री करेंगे राम मंदिर के दर्शन फ्री मिलेगी खाने-पीने और रहने की सुविधा। विश्वनाथ मंदिर शिवरात्रि स्पेशल श्ड्यूल जारी चार प्रहर की होगी आरती 8 मार्च को रात मे ढाई बजे खुलेगा बाबा का फाटक।
मौसम विभाग से बडी खबर- लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, फिर हुआ सर्दी का अहसास तापमान मे आई बडी गिरावट, यूपी मे बढी ठंड, अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम।