उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान- पुलिस भर्ती, यूपी बोर्ड के छात्रो के लिए बडी खुशखबरी मिलेगा एक और मौका, करोडो महिलाओ के लिए बडी खुशखबरी, वाहन चालान का बदला नियम, बिजली, किसान से लेकर बडी खबर तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
UP NEWS
दोस्तो आजकी सबसे बडी खबर आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, यह दिन दुनिया भर मे महिलाओ के त्याग, साहस और सम्मान को समर्पित दिन होता है। दोस्तो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आलाव आज महाशिवरात्रि भी है, आप सभी को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाए भगवान भोले नाथ सभी के उपर अपना आशिर्वाद बनाए रखे।
उत्तर प्रदेश मे महाशिरात्रि को लेकर 230 कंपनी PAC तैनात वाराणसी,बागपत और बाराबंकी मे विशेष सुरक्षा SDFR व ATS कमांडो अलर्ट कर दिया गया है। लखनऊ मे 303 शिवालयो मे जलाभिषेक मे 1600 पुलिस कर्मी और चार कंपनी पीएसी तैनात है, और रूट डायवर्जन भी लागू।
बडी खबर 9 हजार से अधिक कुशल श्रमिक जाएंगे इजराइल, द्वितीय चरण मे 4121 का हुआ चयन। खबर है गोरखपुर मे सीएम योगी देंगे एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की सौगात 10 एकड मे होगा इसका निर्माण, कल शनिवार को गोरखपुर मे एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की ट्रेनिंग एकेडमी का शिलान्यास करेंगे।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
बडी खबर योगी सरकार छोटे शहरो मे करने जा रही ये काम ई-चार्जिंग की सुविधाए और क्या-क्या, इलेक्ट्रिक बसो और चार्जिंग स्टेशन के साथ इन सुविधाओ की व्यवस्था कराने जा रही है। और यूपी की योगी सरकार बडे शहरो की तरह छोटे शहरो का भी सुनियोजित विकास कराने जा रही है। और इसके तहत तीन शहरो मे भी हास्पिटल, सडक, चौराहो पर लाईट की व्यवस्थाओ पर विकास किया जाएगा।
बडी खबर फत्तर प्रदेश मे बंद होगे 13 हजार अवैध मदरसे SIT ने बताया की इन मदरसो का खाडी कनेक्शन है। बडी खबर CM योगी ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री को दी श्रध्दांजलि, बोले- भारत माता के महान सपूत थे, गोविंद बल्लभ पंत। बडी खबर तीसरी बार BJP उम्मीदवार बनने पर काशी मे होगा पीएम का भव्य स्वागत, हर 500 मीटर पर होगा शंखनाद जल्द ही पीएम मोदी वाराणसी का दौरा करेंगे। बडी खबर भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन आगरा को 5198 करोड की परियोजनाओ की मिलेगी सौगात, जुटेंगे हजारो कार्यकर्ता।
बडी खबर अब क्यूआर कोड से होगा चालान का वेरिफिकेशन डिजिटल पेंमेट को सुरक्षित बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बनवाया हाई सिक्योरिटी कोड, आवंटित संपत्ति के एवज मे किए गए भुगतान का चालान सही है या फिर कोई गडबडी है, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मे अब इसका पता आसानी से चल जाएगा।
उत्तर प्रदेश समाचार
राशन कार्ड धारको के लिए बडी खुशखबरी फ्री राशन के साथ अब मिलेगा कैरी बैग लखीमपुर मे डीएम ने 5 कार्ड धारको को किया वितरण, 10 किग्रा होगी क्षमता। इस बैग मे 10-10 किलो आनाज भरा जा सकेगा। बडी खबर अम्बेडकरनगर मे प्लांट लगाएगी मुंबई की कम्पनी 5800 करोड का करेगी निवेश, 350 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन। योगी सरकार का एक और बडा फैसला मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे।
उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक को लेकर बडी खबर यह पेपर हरियाणा से लीक हुआ 1 दिन पहले सॉल्वर गैंग को पेपर मिला था 8-10 लाख मे डील हुई थी STF ने 6 लोगो को पकडा इस मामले मे। बडी खबर महिला दिवस से ठीक पहले 10 करोड महिलाओ को सरकार का तोहफा, उज्जवला स्कीम को लेकर कर दिया ये बडा ऐलान, लोक सभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बडा फैसला एक साल के लिए और बढाई LPG सिलेंडर पर सब्सिडी। उज्ज्वाला योजना वाले गैस सिलेंडर पर जारी रहेगी 300 रूपये की सब्सिडी।
किसानो के लिए बडी खुशखबरी उत्तर प्रदेश मे अब POS मशीन से किसानो को तत्काल मिलेगी सब्सिडी, कृषि मंत्री ने किया लांच,किसानो द्वारा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा यूपीआई का प्रयोग कर QR कोड के माध्मम से भी भुगतान संभव हो सकेगा। वैसे तो अभी योगी सरकार ने किसानो को एक बहुत ही बडा तोहफा दिया था, मुफ्त बिजली को लेकर 1 अप्रैल से मिलेगा लाभ।
बडी खबर सेवानिवृत्तो की पेंशन के लिए प्रबंध निदेशक के कार्यालयो मे लगेगी बिजली अदालत। बडी खबर कानपुर मे महाशिरात्रि पर शहर मे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था के स्थान चिन्हित किए, यानी की सभी जिलो मे महाशिरात्रि के उपलक्ष्य मे रूट डायवर्जन रहेगा, शिवालयो की तरफ के रूट पर नही जा सकेंगे वाहन।
यूपी बोर्ड के छात्रो के लिए बडी खुशखबरी प्रैक्टिकल परीक्षा नही दे पाए छात्रो को एक और मौका दिया जाएगा। मौसम समाचार बारिश का बदला पैटर्न यूपी मे 12 मार्च तक मौसम रहेगा शुष्क।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |