UP NEWS : उत्तर प्रदेश वालो की बल्ले बल्ले सीएम योगी का UP वालो के लिए बडा ऐलान बडी खबर
युपी मे प्रतिदिन बहुत से बडी खबरे आती रहती है, ऐसे मे हमारे पाठको को चर्चित सभी उत्तर प्रदेश की खबरो को एक स्थान पर प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको पढना जरुरी है, सीएम योगी ने कई बडे ऐलान भी किए है, जिससे आम नागरिको के बीच यह बात पहुचाई जा सके प्रदेश मे अधिकतर खबरे चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे अगर आप युपी से है, तो आपको इन सभी प्रमुख अपडेट के बारे मे पता होना आवश्यक है।

उत्तर प्रदेश बडी खबर
UP Weather Live : साईक्लोन मोका तुफान का असर अब युपी मे दिखेगा बारिश और तुफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। युपी मे अगले 3-4 दिन बारिश की संभावना है।
संस्कृत बोर्ड के 12वीं टापर इरफान की कहानी बोले उर्दु से ज्यादा संस्कृत पसंद, पिता द्वारा कहा गया भाषा का कोई धर्म नही होता है, बेटा शास्त्री बनेगा।
हाथरस मे अप रोडवेज बसो मे यात्रियो को फिर से मिलेगी आनलाइन टिकट की सुविधा।
लोक अदालत अब 13 को नही 21 मई को आयोजित की जाएगी। मतगणना के कारण बदलाव किया गया है।
19 मई से सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित होगा यूथ फेस्टिवल 45 दिन चलने वाले टैलेंट हंट प्रदेश के सैकडो कलाकार करोगो प्रतिभाग।
युपी की ताजा अपडेट
युपी बोर्ड के टापरो की डीएम ने किया सम्मानित डीएम बोली परिजन और उनके टीचरो को बधाई सभी ने मिलकर बेहतर प्रदर्शन किया।
काशी के घोटो पर होगे 30-30 फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रुम मई के अंत तक बनकर होगा तैयार, जेंट्स भी स्नान के बाद बदल सकेगे कपडा।
अब घर बैठे वापस मिलेगा खोय और चोरी हुआ मोबाइल गोरखपुर पुलिस ने शुर किया CEIR पोर्टल आनलाइन दर्ज करा सकते है, कंप्लेन।
युपी मे अब नही बढेगी बिजली के रेट बिजली कंपनियो ने 18 फीसदी दर बढाने की मांग की थी जिसे परिषद द्वारा उपभोक्ताओ का पक्ष लेकर फैसला सुनाया।
प्रदेश मे इन दिनो बहुत से फ्रांड के तरीके बदले जा रहे है, इसलिए सावधान रहे और सतर्क रहे किसी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल डिटेल्स न दें।
युपी मे कोरोना के मरीजो की संख्या घट रही है , ऐसे मे 24 घण्टो मे केवल 24 मामले सामने आए है, इसलिए अब थोडी राहत ही खबर हो सकती है।
उत्तर प्रदेश मे द्वितीय चरण चुनाव का आज अंतिम दिन है, कल वोटिंग होगी ऐसे मे उन स्थानो पर प्रशासन द्वारा बडी कार्यवाही चल रही है, जिससे कल के चुनाव मे किसी भी प्रकार की कोई समस्या आम नागरिको के लिए न रहे।