UP NEWS : उत्तर प्रदेश बिजली वालो के लिए खुशखबरी फायदा उठाए पैसा तुरन्त खाते मे मिलेगा

उत्तर प्रदेश के साथ साथ कई राज्यो मे इस वक्त बिजली की समस्या बहुत ही ज्यादा है, पर ऐसे मे यूपी मे योगी सरकार ने एक बहुत ही बडा ऐलान किया है, जिसके बाद बिजली की समस्या बिजली के इस फैसले के बाद बहुत से लोगो के लिए यह बडी उपलब्धी है, प्रदेश मे बिजली उपभोक्ताओ के लिए नए नियमो को लागू किया गया है, जिससे आम जनता इस शर्तो से फायदा पा सकती है, ऐसे मे लाखो लोग इस नए बिजली के निर्देशो को जानना चाहते है। दी गई समुचित जानकारी को ध्यान से पढे।

UP BIJLI NEW UPDATE
UP BIJLI NEW UPDATE

बिजली बिल नया नियम

बिजल से जुडी समस्याओ को दूर करने के लिए सरकार ने जारी किया था टोल फ्री नम्बर 1912 जिसमे आप अपनी बिजली से जुडी समस्या दर्ज करवा सकते है, ऐसे मे इसमे प्रशासन द्वारा बहुत ही कम समस्याओ का निस्तारण किया गया था जिसके बाद अब योगी सरकार ने इसमे कुछ बदलाव किए है, जो काफी ज्यादा खुशकर देने वाले है, इसमे अब अगर आपने अपनी समस्या को दर्ज करवा दिया है, और अभी भी आपकी समस्या दूर नही हुई है, तो आपको इसका मुआवजा मिलेगा जिसका सीधा पैसा आपके खाते मे ट्रांसफर किया जाएगा।

बिजली मुआवजे के बारे मे

बिजली के मुआवजे के रेट अलग अलग लागू किए गए है, जिसमे 1 से 60 दिन की समयाअवधि दी गई है।

  • मीटर की फिक्स और डिमांड चार्ज का 30 फीसदी ही मुआवजा दिया जाएगा
  • अधिकतम मुआवजा 30 फीसदी के हिसाब से 396 रुपये ही होगा।
  • नया कनेक्शन 7 ले 10 दिन मे नही होता है, तो भी मुआवजा दिया जाएगा।
  • ट्रांसफार्मर 6 से 8 घंटो और ग्रामीण इलाको मे 48 घंटो मे बदले जाने पर मुआवजा लिया जा सकता है।
  • केबल खराब होने के बाद बदली नही गई है, तो भी मुआवजा मिलेगा।
  • 3 दिन मे जला मीटर 7 दिन मे ठीक नही हुआ तो भी मुआवजा मिलेगा।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कर मुआवजा कानून को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है.

अपने प्रश्न पूछे