UP Panchayat Sahayak Bharti : उत्तर प्रदेश मे अभी हाल ही मे योगी सरकार द्वारा जारी बैठक के बाद बडा निर्णय लिया गया है, जिसमे भर्तीयो और नौकरी सम्बन्धित बहुत सी रुकी हुई भर्ती, जारी की जाने वाली भर्ती पर नई सूचना जारी की है, ऐसे मे बडी संख्या मे यूपी के अधिकतर लोगो को इससे बहुत बडा फायदा होने वाला है, आइए जानते है, यूपी मे जल्द आने वाली पंचायत सहायक भर्ती के बारे मे विस्तार से।
UP Panchayat Sahayak Bharti
उत्तर प्रदेश पंचायतीराज के अन्तर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा अभी हाल ही मे 7 जून की बैठक मे प्रेदश की ग्राम पंचायतो मे पंचायत सहायक, एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदो पर तैनाती किए जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किये जाने के सम्बन्धित मे नोटिस जारी किया गया है।
उपर्युक्त विषयक शासनदेश संख्या 4376/33-3/3033-989/201 दिनाक 4-01-2023 के संदर्भ ग्रहण कनरे की कृपा करें, जिसके द्वारा पंचायत सहायक, एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेकटर के माध्यम से प्रदेश की ग्राम पंचायतो मे पंचायत सहायक, आपरेटर, का चयन किया गया है, वर्तमान मे प्रदेश की 4821 ग्राम पंचायतो मे पंचायत सहायक के पद कतिपय कारणो से रिक्त हो गए है, पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश शासन से किए गए अनुरोध के क्रम मे शासनादेश संख्या 269/33-3-2024 दिनांक 15 मार्च 2024 द्वारा विभिन्न जनपदो की ग्राम पंचयातो मे पंचायत सहायक, डाटा इन्ट्री आपरेटर के कुल रिक्त पदो पर चयन विज्ञापन प्रकाशन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है।
विज्ञापन का प्रकाशन प्रदेश के समस्त मण्डलो से प्रकाशित होने वाले अधिकतम प्रसार होने वाले हिन्दी समाचार पत्रो मे दिनांक 10-06-2024 को प्रकाशित कराने का कष्ट करें।