UP Panchayat Sahayak Salary कितनी होती है युपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती

UP Panchayat Sahayak Bharti 2021 युपी पंचायत सहायक के लिए UP Panchayati Raj Recruitment 2021 for 58189 Posts 58189 पदो के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी कर दि गई है, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पचायती राज विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया है, ऐसे मे Up Panchayat Sahayak Recruitment 2021 के इच्छुक अभ्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते है, और Uttar Pradesh Panchayat Sahayak & Computer Operator जैसे इन दोनो पदो के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है, उपलब्ध भर्ती प्रक्रिया के बारे मे अन्य जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक आप पढ सकते है, अगर आप Uttar Pradesh राज्य के अन्तर्गत है, तो आप इसके लिए पात्र होगे नीचे इस भर्ती प्रक्रिया की Official Notification Download करके पढ सकते है, तथा क्योक अन्य विवरण आवेदन करने वाले को देना होगा इसके बारे मे नीचे बिन्दुक्रम के माध्यम से बताया है, 10वीं 12वीं पास महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए Up Panchayat Sahayak Cum DEO Jobs Application Form के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए है, नीचे सम्पूर्म विवरण और जानकारी देख ले इसके बाद आवेदन शुरु करे किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए नीचे कमेंट मे पूछ सकते है।

up gram panchayat bharti

UP Gram Panchayat Sahayak Bharti 2021

Latest News : 58189 पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी और आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। आवेदन प्रक्रिया 02 अगस्त 2021 से शुरू होगी और 17 अगस्त 2021 तक कर सकते है।

Up Gram Panchayat Sahayak Vacancy 2021
विभाग का नामउत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग
पद का नामपंचायत सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल पद58189 पद
सैलरी10000 – 15000/-
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानउत्तर प्रदेश
आधिकारिक साइटpanchayatiraj.up.nic.in

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती

Uttar Pradesh Panchayati Raj Department द्वारा आयोजित होने वाली इस भर्ती के लिए लाखो की संख्या मे आवेदन हो सकते है ऐसे मे http://panchayatiraj.up.nic.in/ द्वारा जारी किए जाने वाली UP Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Recruitment 2021 के लिए नीचे  दिए गए आधिकारिक नाटिफिकेशन को एक बार पढ ले या इस उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक नाटिफिकेश डाउनलोड करके पूरी अपडेट को एक एक करके ध्यान दे इसके बाद ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु करें।

UP Gram Panchayat Sahayak Application Form PDF

PDF Nameयूपी ग्राम पंचायत | Gram Panchayat Sahayak Application Form
Pages4
Size0.73 MB
LanguageHindi
PDF CategoryGovernment
Published

UP Panchayat Sahayak Bharti Details

पद विवरण :- Up Gram Panchayat Sahayak Vacancy 2021 के किन किन पदो के लिए कितनी कितनी संख्या मे रिक्त पदो पर आवेदन मॉगे गए ऐसे मे नीचे इस उत्तर पर्देश पचायत सहायक के तथा डाटा एंट्री कम्प्यूटर आपरेटर के कुल पदो का विवरण नीचे उपलब्ध है। अभ्यर्थी नीचे तालिका जांच कर सकते हैं।

पदनामसंख्या
1. पंचायत सहायक
2. डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल पद58189

Up Panchayat Sahayak Eligibility Criteria

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं
आयु सीमा18 – 40
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
आयु पूर्ण तिथि

Age Limit as on 01/07/2021

योग्यता
  • आप अपने ही ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर सकते है
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
Application Fee
  • General / OBC / EWS : 0/-
  • SC / ST / PH : 0/-
  • No Application Fee for All Category Candidates.
युपी पंचायत सहायक भर्ती के लिए दस्तावेज
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

 UP Gram Panchayat Sahayak Important Dates

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक एवं Computer Operator Job Online Form 02 August 2021 – 17 August 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया मे आवेदन की शुरुआत तथा आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि तथा अन्य जरुरी तिथियो के बारे मे नीचे श्रेणी मे समझ सकते है।

अधिसूचना दिनांक27/07/2021
आवेदन शुरू तिथि02/08/2021
अंतिम तिथि17/08/2021
स्थितिअधिसूचना जारी

UP Panchayat Sahayak Bharti Selection Process

यूपी पंचायत सहायक भर्ती चयन प्रक्रिया : उपलब्ध Shayak Accountend Cum Data Entry Operator के चयन प्रक्रिया की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा जारी की जाएगी तथा यह सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशित की जाएगी तथा सूचना के प्रसारण हेतु डुग्गी पिटवाकर मुनादी भी ग्राम पंचायत मे करायी जाएगी।

1. सूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन तक आवेदन पत्र ग्राम पंचायत अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यलय अथवा जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यलय मे जमा किए जा सकेगे जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय अथवा विकास खण्ड कार्यालय मे संकलित आवेदन पत्र प्राप्त की अन्तिम तिथि से 7 दिन के अन्दर सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराये जाएगे।

2. आवेदन पत्र सादे कागज पर शैक्षिक अर्हता, आयु एवंं जाति संबंधि प्रमाण पत्र के साथ प्रस्तुत किए जाएगे।

3. ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति हाइस्कूल एवं इण्टरमिडिएट के प्राप्तांको के प्रतिशत के औसत के आधार पर Panchayat Sahayak के चयन हेतु पात्रता सूची तैयार करेगी।

4. मेरिट सूची के आधार पर युपी पंचायत सहायक कंप्यूटर आपरेटर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

5. मेडिकल टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन मिलेगा।

6. सबसे अन्त मे दस्तावेज सत्यापन होने के बाद ही पूर्ण रुप से सेलेक्शन माना जाएगा।

UP Gram Panchayat Sahayak Application Form Online Apply

Step 1:  सबसे पहले आपको पचायत राज द्वारा जारी होने वाली Notification को Download करें।

Step 2: Official Website Open करें http://panchayatiraj.up.nic.in/

Step 3: UP Panchayat Computer Operator/Accounted वाले लिंक को खोज और क्लिक करें।

Step 4: सभी जरुरी खाली स्थान को भरें।

Step 5: अन्त मे Final Submit करदे।

Step 6: एक प्रति प्रिंट करना के साथ रखले।

UP Panchayat Sahayak Salary

संविदा पर अपनी सेवाए ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने वाले Panchayat Sahayak/Accounted Cum Data Entry Operator को ग्राम पंचायत द्वारा उसकी सेवाओ के बदले मे 6000/- रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। उक्त धनराशि का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा वित्त आयोग की धनराशि, ग्राम निधि तथा अन्य योजनान्तर्गत उपलब्ध प्रशासनिक मद हेतु अनुमन्य धनराशि से किया जाएगा।

युपी पंचायत सहायक कंप्यूटर आपरेटर प्रशिक्षण

पंचायती राज निदेशालय, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से सभी चयनित पंचायत सहायको को आवश्यक प्रारंभिक प्रशिक्षण चयन के 02 माह के अन्दर पूर्ण करेगी। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाली प्रशिक्षण मे पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।

UP Panchayat Sahayak/Accounted Computer Data Entry Operator Bharti सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी की अगर आपको आवश्यकता है, तो नीचे हमें कमेंट करके पूछ सकते है। तथा उपलब्ध जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.