UP Police Exam Date – 18 & 19 June पुलिस भर्ती परीक्षा तिथि
UP Police Constable Bharti 2018 Exam Dates बहुत पहले से ही जारी हो चुकी है, पर कल इसके लिए Official Date सामने आ गई है, UP Police Constable exam तथा Uttar Pradesh Police Constable 2018 Exam Details in hindi मे पढ सकते है, Police Exam Date नीचे आप देख सकते है, की किस तारीख को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित कि जाएगी। उपलब्ध जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे।
Uttar Pradesh UP Police Constable Exam Date
सिपाही भर्ती आफलाइन परीक्षा 18 और 19 जून को। उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम 15 जून से डाउनलोड किए जा सकेगे प्रवेश पत्र तथा इस परीक्षा से सम्बन्धित कुछ जानकारी नीचे उपलब्ध है, अगर आपने आवेदन कर दिया है, तो यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। 41520 सिपाही भर्ती 2018 के लिए होने वाली Offline Exam का शिडयूल उत्तर प्रदेश भर्ती एवे प्रोन्नत्ति बोर्ड ने जारी कर दिया है।
त्रिस्तरीय पर्यवेक्षण की व्यवस्था बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा के लिए त्रिस्तरीय यानी जोन रेंज और जिला स्तर की पर्यवेक्षण व्यवस्था की गई है। हर जिले मे अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अफसर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। शांति व्यवस्था के लिए हर सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। जूता और टोपी वर्जित जीपी शर्मा ने बताया की परीक्षा मे अभ्यर्थियो को हल्के कपडे पहन कर आने के लिए कहा गया है। किसी भी प्रकार का गजट मोटी बटन जूते फैसी चश्मा परीक्षा केंद्रो पर लाने की अनुमति नही होगी। हर छात्र का बायोमेट्रिक उसकी सीट पर लिया जाएगा और हर अभ्यर्थि को एक बार उपलब्ध कराया जाएगा।
UP Police Constable Exam 2018 Process
Advertisement
- यह परीक्षा प्रदेश के 56 जिलो मे 18 और 19 June को 2-2 पालियो मे आयोजित की जाएगी।
- भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मान बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 जून से विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेगे।
- इसके अलावा सोमवार से ही वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है।
- जिससे Candidates रिफरेंस नंबर नाम और जन्म तिथि डालकर देख सकता है। कि उसकी परीक्षा किस जिले मे होगी।
- परीक्षा दो पालियो मे आयोजित होगी।
- पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक होगी।
- अभ्यर्थी दो घंटो पहले परीक्षा केंद्रो मे प्रवेश कर सकेगे पहली पाली मे 9 बजकर 30 मिनट के बाद परीक्षा केंद्रो मे किसी को प्रवेश नही दिया जाएगा।
Recommended Testbook
20+ Free Mocks For RRB NTPC & Group D Exam | Attempt Free Mock Test |
10+ Free Mocks for IBPS & SBI Clerk Exam | Attempt Free Mock Test |
10+ Free Mocks for SSC CGL 2020 Exam | Attempt Free Mock Test |
Attempt Scholarship Tests & Win prize worth 1Lakh+ | 1 Lakh Free Scholarship |
👉 कुल पद
Advertisement
- सिपाही पीएसी- 18000
- सिपाही नागरिक पुलिस पुरुष – 18816
- सिपाही नागरिक पुलिस महिला – 4704
- कुल अभ्यर्थी – 22.67 लाख
- कुल परीक्षा वाले जनपद – 56
- कुल परीक्षा केंद्र- 860
UP Police Constable Exam Details
👉 फोटो पहचान पत्र ले जाना जरुरी
भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया है। कि अभ्यर्थी बेवसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र पर अपना एक नवीन कलर फोटो पासपोर्ट साइड का लगा कर आए साथ ही फोटा अधारित पहचान पत्र अवश्य लाए। भर्ती बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है। की ई आधार मान्य नही किया जाएगा। भर्ती बोर्ड ने जो पहचान पत्र मान्य किए है।
- उसमे पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविगं लाइसेंस
- पासपोर्ट मान्यता प्राप्त कालेज या विवि का पहचान पत्र शामिल है।
👉 दो घंटो मे देना होगा डेढ सौ सवालो का जवाब
चेयरमैन ने बताया कि पेन पेपर आधारित परीक्षा 150 प्रश्नो की होगी। इसमे सामान्य ज्ञान और संख्यात्मक व मानसिक क्षमता के 38-38 प्रश्न होगे जबकि मानसिक अभिरुचि बुद्विघलब्धि और तार्किक क्षमता व सामान्य हिन्दी के 37-37 प्रश्न होगे। हर प्रश्न दो अंको का होगा यानी डेढं सौ प्रश्नो के कुल 300 अंक होगे। गलत उत्तर देने परआधे अंक काट दिए जाएगे।
- UP Police Constable Negative Minus Marking
- (उ. प्र. पुलिस) Previous Paper Model Paper Download
- UPSI Exam Previous Year Questions Papers Download
इस uttar pradesh bharti 2018 exam के बारे मे किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए नीचे Comment करके अपने प्रश्न पूछे सकते है, तथा उपलब्ध जानकारी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा मे जो विद्यार्थी आवेदन कर चुके है, इस जानकारी को उन तक जरुर पहुचाए जिससे समय पर बेहतरी और अच्छी जानकारी मिल सके हमारी लक्ष्य मे अपना योगदान जरुर दे।