UP Police Jail Warder Answer Key Download 19, 20 December Answer Key

UP Police Jail Warder 19, 20 December Answer Key यहॉ पर उपलब्ध है, जहॉ पर आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वार्डर 19 दिसम्बर और 20 दिसम्बर की सभी पालियो की उत्तर कुंजी नीचे उपलब्ध है, आप UP Police Jail Warder Constable Fireman Exam Answer Key Download कर सकते है UP Police Jail Warder भर्ती परीक्षा के अन्तर्गत जल्द ही Official Answer Key जारी हो जाएगी। इस उत्तर प्रदेश बन्दी रक्षक परीक्षा के अन्तर्गत सम्बन्धित पूरी जानकारी आपको हिन्दी भाषा मे बताएगे तथा Latest UP Police jail Warder 19 December Answer Key & UP Police Jail Warder 20 December Answer Key से भी अवगत कराएगे सम्पूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसकी लिखित परीक्षा 19 दिसम्बर शनिवार व 20 दिसम्बर रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में आयोजित होगी। इसके लिए कुल Registration 4,08,916 है, जिसके लिए कुल 334 Exam Centre बनाए गए हैं।

New Update : UP Jail Warden News Exam Date घोषित 19/12/2020 से 20/12/2020 तक आयोजित की जानी है।

up police news

UP Police Jail Warder Fireman Answer Key

up police jail warder bandi rakshak bharti

Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश जेल वार्डर और फायरमैन के 3638 Jail Warder & 2065 Fireman & 102 Constable Horse Rider के पदो के लिए भर्ती परीक्षा 19th & 20th December को आयोजित की जानी है, लाखो की संख्या मे इस भर्ती परीक्षा मे विद्यार्थी भाग लेगे, नीचे हमने आयोजित होने वाली UPPRPB 19.12.2020 and 20.12.2020 Exam Answer Key नीचे प्रस्तुत करेगे जिसे आप बिना किसी समस्या के इसे बडे ही सरलतम रुप से डाउनलोड कर सकते है। इस भर्ती मे पूर्ण सेलेक्शन लिखित परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट और फिटनेस टेस्ट के बाद आखिर मे डाक्युमेंट वेरिफिकेशन कम्प्लिट होने के बाद पूर्ण सेलेक्शन मानी जाएगी।

UP Police Jail Warder 19 December Answer Key

UP Police Jail Warder Fireman 19 December All Shift Paper Analysis के साथ साथ Jail Warder Set A, B, C, D Answer Key जल्द उपलब्ध की जाएगी परीक्षा के पूर्ण आयोजन होने के पश्चात हमारे Experts और Coaching Institute द्वारा हल करके नीचे मटेरियल अपलोड कर दिया जाएगा जल्दी अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करले। UP Jail Warder First Shift, Morning Shift Exam सुबह 10 से 12 और Second Shift, Evening Shift Exam अपराह्न 2 – 4 बजे आयोजित किए जाएगे।

Exam DateShiftsQuestion Papers
19th December 2020Morning (Shift 1)Download PAPER
Evening (Shift 2)Download Paper
Name of SubjectNo. of QuestionsTotal Marks
General Knowledge3876
Numerical & Mental Ability3876
Mental Aptitude, I.Q. & Reasoning Ability3774
General Hindi3774
Total150300

UP Police Jail Warder 20 December Answer Key

UP Police Jail Warder Fireman 20 December All Shift Paper Analysis के साथ साथ Jail Warder Set A, B, C, D Answer Key जल्द उपलब्ध की जाएगी परीक्षा के पूर्ण आयोजन होने के पश्चात हमारे Experts और Coaching Institute द्वारा हल करके नीचे मटेरियल अपलोड कर दिया जाएगा जल्दी अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करले।

Exam DateShiftsQuestion Papers
20th December 2020Morning (Shift 1)Download Paper
Evening (Shift 2)Download Paper

UP Police Jail Warder Answer Key Download

उत्तर प्रदेश पुलिस जेल वार्डर उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करे इस विषय मे हमने नीचे सब कुछ बताया है, की किस प्रकार से आप UP Jail Warder Answer Key PDF Download कर सकते है, वह भी बिल्कुल सरलतम तरीके से नीचे दिए गए Points को ध्यान दे और UP Jail Warder Fireman SET-A, SET-B, SET-C & SET-D Answer Key Download करे।

  • Visit the official website uppbpb.gov.in.
  • Check and Click UPPRPB Police Jail Warder Answer Sheet 2021 link.
  • Click on it and enter Registration Number, Date of Birth, Captcha, etc.
  • Click on the submit button.
  • Now, the UP Police Jail Warder Answer Key 2021 will be on your screen.
  • Download Your Answer Sheet.

UP Police Jail Warder Result

Old Update : सिपाही भर्ती के बाद अब जेल बंदी रक्षक और फायरमैन के पदों के लिए भी आवेदन करने की तिथि में विलंब होगा बंदी रक्षक के 3638 और फायरमैन के 1924 पदों के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे लेकिन तकनीकी खामियों के चलते या प्रक्रिया सोमवार से नहीं शुरू हो सकी है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन जी पी शर्मा का कहना है कि फिलहाल सिपाही के साथ-साथ जेल बंदी रक्षक और फायरमैन के पदों के लिए आवेदन अब दिवाली के त्यौहार के बाद लिए जाएंगे उन्होंने बताया कि जो तकनीकी समस्या इन आई सी के सामने आई है

उसे अब तक दूर नहीं किया जा सका है उम्मीद है कि दिवाली के बाद इसका हल निकले आएगा उन्होंने बताया कि अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है बता दें कि पिछले अक्टूबर माह की 18 तारीख को प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने सिपाही के 51216 पद जेल बंदी रक्षक के 3638 और फायरमैन के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किया था

इस कार्यक्रम के तहत Bandi Rakshak & Fireman Bharti के पदों के लिए 5 November-4 December के बीच आवेदन मांगे गए थे इसके लिए 10 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई थी लेकिन आवेदन में हो रहे विलंब के कारण भर्ती की प्रक्रिया में भी होना स्वभाविक है।

New Update : UP Jail Warder Fireman Apply Online 18 January 2019 से 9 February 2019 भरे जाएगे।

BANDI RAKSHAK BHARTI DETAIL

UP Jail Warder Fireman Result

New Update : Uttar Pradesh Jail Warden & Fireman Vacancy ते सिए UP Police प्रौन्नति बोर्ड ने Notification जारी कर दिया है, और आवेदन 18 January से शुरु हो रहे है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कारगार विभाग मे खाली पडे 3638 Bandi Rakshak Bharti जल्द पूर्ण करने के लिए भर्ती जारी करने वाली है, इस महीने के अंत तक Notification निकालेगा। साथ ही जेल अधीक्षक के 10 और Dipti Jailer Bharti के लिए 136 पद प्रोनन्ति के माध्यम से भरे जाएगे। इशके लिए Uttar pradesh Lok Seva Ayog मे जल्दी ही विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक होगी।

Note : UP Police Jail Warden की पुरानी भर्ती जो 2016 मे जारी की गई थी उसे निरस्त कर दिया गया था तो 2016 की उत्तर प्रदेश बन्दी रक्षक भर्ती मे आवेदन करने वाले Candidates भी इसमे आवेदन कर सकते है।

UP Police Jail Warden Bharti

इस टापिक मे हम जारी होने वाली भर्ती परीक्षा के सन्दर्भ मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करेगे जो इस Bandi raksha Exams के लिए बेहत जरुरी है।

  • कुल जारी आवेदन – 5419 पद (लगभग)
  • Jail Warder (Male) : 3012 Post
  • Jail Warder (Female) : 626 Post
  • Age Limit :  18-22
  • Jail Warder Salary : 5,200-20,200/- and Grade Pay 2,000/-

UP Jail Warden Fireman

इसमे Candidates को आवेदन करने से पहले जारी किए गए Official Notification को अच्छे ढंग से पढकर ही आवेदन करना होगा, क्योकी इस भर्ती परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए जा सकते है, हमने पिछली भर्ती परीक्षा के सन्दर्भ मे अपने कुछ विचार जारी किए है, जो आगामी जारी होने वाली UP Police Jail Warden Fireman 2019 के सन्दर्भ मे है।

  • Vacancy Details Total : 5419 Post | Age Limit as on 01/07/2018
  • Age Limit : 18-22 Years for Male | Age Limit : 18-25 for Female
  • Candidates को High-school 10th & Intermediate 12th Passed होना चाहिए जिसमे
  • 10th UP Board होना चाहिए।
  • 12th मान्यता प्राप्त Board/University से पास होना चाहिए।
  • Application Fees : 200 Rs.

UP Police Bandi Rakshak Bharti

Post NameUP Police Jail Warder Bandi Rakshak
Total Post3638 Post (Male & Female)
Notification Date30/09/2018
Last Date31/12/2018
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official Websitehttp://uppbpb.gov.in/

किसी प्रकार की इस भर्ती से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए नीचे Comment के माध्यम से अपने प्रश्न पूछे सकते है।

UP Police Jail Warder Important Dates

  • Notification Issued : 30/09/2018
  • Application Start : 18/01/2019
  • Last Date for Apply Online : 09/02/2019
  • Last Date for Pay Exam Fee : 09/02/2019
  • Online Exam Date : 19.12.2020 and 20.12.2020
  • Admit Card Available : Notified Soon

UP Police Jail Warder Fireman Application Fee

  • All Candidate : 400/-
  • किसी भी तरह से आप पेमेंट करा सकते है।

UP Police Jail Warder Physical Test

UP Jail Warder Fireman Physical Test Details

Male Candidates

  • General, OBC, SC वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए।
  • सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो।
  • ST वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए।
  • सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

Female Candidates 

  • General, OBC, SC वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए।
  • ST वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 147 सेमी. होनी चाहिए।

UP Jail Warden Selection Process 

  1. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
  2. इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  3. इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

Salary – मैट्रिक्स लेबल-3, 21,700-69,100 रुपये

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.