UP Police SI Exam Date घोषित UP Daroga Bharti

UP Police SI Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती, Platoon Commander Uttar Pradesh Police 5000 Sub Inspector Vacancy जारी होने वाली है UP Police Daroga Vacancy के अन्तर्गत UPSI Male & Female Vacancy के लिए 9534 पदो पर भर्तीया जारी हो सकती है, इसके लिए Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board की Official Website पर Notification जारी किया जा सकता है। आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगो के लिए ऐसी और बेहतरीन जानकारी को लेकर आए है। जो की बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है। जी हाँ हमने इस लेख में UP Police Bharti सें सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आए हैं। जी आप सभी लोगो को बता दे की UP SI Bharti बहुत जल्द आने वाली हैं।जी हाँ यह भर्ती 9534 पदो पर होगी। पर इसमें सब- इंस्टेक्टर के 6000 पद होगे। तो यह बहुत ही बडी जानकारी हैं। सभी तैयारी करने वाले छात्रो के लिए और अगर आप इसकी तैयारी पहले से कर रहे थे। तो आपके लिए बहुत बडी खुशखबरी है। भर्ती बहुत ही जल्द आने वाली है। तो और भी तमाम जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढे।

Latest News : UP Police SI Exam Date घोषित [Click Here]

UP POLICE SI

पुलिस लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक संवर्ग में DOEACC/NIELIT कम्प्यूटर “ओ” लेवेल स्तर के प्रमाण पत्र की समकक्षता का निर्धारण के सम्बन्ध में सूचना/विज्ञप्ति

UP Police SI 2021 Recruitment PDF Download

UP POLICE SI RECRUITMENT 2021

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड विधान सभा मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी पुलिस भर्ती में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लान ट्यून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती जारी की है पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रेषित अधियाचन पत्र साल 2018 की दिनांक 5 2020 के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी वेतनमान पर बैंड 9300 से 34800 ग्रेड पे 4200-9027 484 एवं 23 अर्थात कुल 9534 रिक्त पद जिनके श्रेणी वार विवरण निम्न बताएं उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी से महिला अभ्यर्थी केवल उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

यूपी पुलिस एसआई के लिए आरक्षण

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित समूह को 2% आरक्षण का प्रावधान किया गया है जिसके लिए 180 पद
  • भूतपूर्व सैनिक समूह को 5% आरक्षण का प्रावधान किया गया है जिसके लिए चार
  • महिला के लिए 20% आरक्षण का प्रावधान है जिनके लिए 1805 पद नियुक्त किए गए हैं ज्यादा जानकारी के लिए नीचे
  • नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़ें
Name of OrganizationUP Police Recruitment &  Promotion Board
Post NameSub Inspector
Total posts9534 Posts
Job LocationUttar Pradesh
Application Form starting date** 2021
Last Date for form submission**
Exam Date**
Apply modeOnline
Admit Card date15 days before the exam date
Educational QualificationMust Passed Graduation
UP SI Selection ProcessWritten test>>PMT>>PET>>DV
Official websiteprpb.gov.in

UP Police SI Exam Date

upsi exam date

up police si exam date

UP Police SI Bharti 2021

UP Police SI 2021 Notification के साथ साथ Exam परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाली है, अभी अभी जारी निर्देशो के अऩुसार Exam Date अभी आयोजित नही की गई है, नीचे हम इस परीक्षा से सम्बन्धित सम्पूर्ण New Update औऱ बेहतर जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बताएगे तथा यह भी बताएगे की UP Police Daroga Bharti से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी तो ध्यान से पढे हमारे इस Post को। 1.1 पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रेषित अधियाचन पत्र सं0: डीजी-चार- 106(100)2018(सी0भ0), दिनांकित: 05/08/2020, पत्र सं0: डीजी-चार-121(10)2016-19(सी०भ०), दिनांकित: 11/01/2021 तथा पत्र सं0: दस-510/19, दिनांकित: 05/02/2021 के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर, पीएसी एवं अग्निश्मान द्वितीय अधिकारी, वेतनमान-पे बैण्ड-9300-34800 व ग्रेड पे-4200 के क्रमशः 9027, 484 एवं 23 अर्थात कुल-9534 रिक्त पदों,जिनके श्रेणीवार विवरण निम्नवत है, को भरने के लिए पुरूष/महिला अभ्यर्थियों से (महिला अभ्यर्थी केवल उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद हेतु) ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

1. UP SI Post Details

S.N.CategoryNumber of Post
1General3613
2EWS  (10%)902
3OBC (27%)2437
4SC (21%)1895
5ST (2%)180
Total9027

2. UP Police Platoon Commander, PAC Post Details

S.N.CategoryNumber of Post
1General184
2EWS  (10%)48
3OBC (27%)131
4SC (21%)101
5ST (2%)10
Total484

3. Fire Service Second Officer Post Details

S.N.CategoryNumber of Post
1General10
2EWS  (10%)2
3OBC (27%)6
4SC (21%)5
5ST (2%)0
Total23

उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती

Uttar Pradesh Police Recruitment Board (UPPRB) has invited application for the post of Sub Inspector (SI) Civil Police (Male/Female), Platoon Commander/Sub-Inspector Armed Police (Male) and Fire Service Second Officer (Male) UP Sub Inspector Bharti का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा कुछ आने वाले दिनों में ही अपलोड कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रोसेस शुरू कर दी है। कल ही बोर्ड इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसीजर में बदलाव किया है और इसकी जानकारी अपने Official Website पर भी दी है। लेकिन हमने इसकी पूरी जानकरी निचे दे दी है।

राष्ट्रीयता: भर्ती के लिए आवश्यक है की अभ्यार्थी:

  1. भारत का नागरिक हो, या
  2. तिब्बत शरर्णाथी हो, जो भारत में स्थायी निवास के अभिप्राय से एक जनवरी 1962 से पहले भारत आया हो, या
  3. भारतीय मूल का ऐसा व्यक्ति जिसने भारत में स्थायी निवास के अभिप्राय से पाकिस्तान, मयंमार, श्रीलंका या किसी पूर्व अफ़्रीकी देश में प्रवजन किया हो।

आपको इससे सम्बन्धित कुछ जानकारी देगे जैसे की इस भर्ती के लिए आपकी शैक्षिका योग्यता क्या होनी चाहिए और इसके लिए आपकी Age Limit कितनी होनी चाहिए और यह भर्ती कब तक आएगी। और कितने पदो पर यह भर्ती आएगी। तो सारी जानकारी हमने नीचे दिए गए लेख कें माध्यम से बताया है। जिसे आपलोग ध्यान पूर्वक पढले। इससे आपको काफी जानकारी मिलेगी। क्योकी यह जानकारी आप सभी लोगो के लिए जरुरी है। जो इस भर्ती की तैयारी कर रहे थे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 02 प्रतिशत तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिये 05 प्रतिशत तथा महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी शासनादेशों । अद्यतन शासनादेश उ0प्र0 शासन के कार्मिक अनुभाग-2 के आदेश सं0 39रिट/का-2/2019,
दिनांक:26/06/2019 में दी गयी व्यवस्था एवं इस सम्बन्ध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) सं0 23223/2018 सौरव यादव एवं अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य मे विचारित प्रकीर्ण प्रार्थना-पत्र सं0 2641/2019 तथा रिट याचिका(सी) सं0 237/2020 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार क्षैतिज आरक्षण लागू किया जायेगा। महिलायें केवल उपनिरीक्षक, ना0पु0 के पद हेतु ही आवेदन कर सकती हैं।

UP Police SI Vacancy 2021

UP Police Sub Inspector Recruitment 2021 Notification जारी हो चुका है, ऐसे मे इस युपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए Online Apply करते समय अभ्यर्थी के पास यथा अपेक्षित निम्नलिखित अभिलेख होने अनिवार्य है जो अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करते समय स्कैन कर आवेदन पत्र के साथ अपलोड/अटैच किये जायेंगे:-  आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट के दावे सम्बन्धी अभिलेख (यदि लागू हो)-

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र (आवेदन पत्र जमा करने की तिथि से पूर्व निर्गत)
  2. अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप-1 पर (01 अप्रैल, 2020 या उसके बाद का हो परन्तु अभ्यर्थी द्वारा इस भर्ती हेतु आवेदन करने की तिथि तक अर्थात् आवेदन की अन्तिम तिथि 30-04-2021 को आवेदन करने की स्थिति में तक दि0 30-04- 2021 तक निर्गत होना चाहिए।
  3. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-2 पर।
  4. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-3 पर निर्गत होना चाहिए।
  5. भूतपूर्व सैनिक यूनिट डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/सेवामुक्ति प्रमाण पत्र, यूनिट के कमाण्डेन्ट द्वारा निर्गत ‘नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट’।
  6. आयु में छूट चाहने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला प्रमाण पत्र। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप-4 पर होना चाहिए।
  7. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी का स्वयं घोषणापत्र निर्धारित प्रारूप-5 तथा आर्थिक रूप कमजोर वर्ग का आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाणपत्र निर्धारित प्रारूप- 6 के अनुसार हो तथा प्रमाण-पत्र प्रारूप-6 दिनांक: 01 अप्रैल, 2020 या उसके बाद का हो परन्तु अभ्यर्थी द्वारा इस भर्ती हेतु आवेदन करने की तिथि तक निर्गत होना चाहिए (अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30-04-2021 को आवेदन करने की स्थिति में प्रमाण- पत्र दिनांक: 30-04-2021 तक निर्गत होना चाहिये)। फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु अभ्यर्थी की नवीनतम और आवक्ष तक रंगीन फोटो और हस्ताक्षर।
  8. फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु अभ्यर्थी की नवीनतम और आवक्ष तक रंगीन फोटो और हस्ताक्षर।

UP Police SI: Qualification

Sub Inspector Qualification Details : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता।

Police PAC Qualification Details : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता।

  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी को अपेक्षित शैक्षिक अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए तथा उसकी अंकतालिका अथवा प्रमाण-पत्र उसके पास उपलब्ध होने चाहिये।
  • अपेक्षित शैक्षिक अर्हता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए (appeared) अथवा सम्मिलित होने वाले (appearing) अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे।

आवेदन पत्र में प्रदर्शित शैक्षिक अर्हता की यथार्थता, शुद्धता एवं समकक्षता को सिद्ध करने के लिए अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करने का दायित्व अभ्यर्थी का होगा। इस सम्बन्ध में बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।

युपी दरोगा भर्ती के लिए अन्य जरुरी निर्देश योग्यता: अधिमानी अर्हता के कोई अंक नहीं होंगे, बल्कि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के बराबर अंक प्राप्त करने की दशा में अधिमानी अर्हता के अभ्यर्थियों को प्रस्तर 4.4- के अधीन वरीयता प्रदान की जायेगीः-

  • डीओईएसीसी (DOEACC)/नाइलिट (NIELIT) सोसायटी से कम्प्यूटर में ‘ओ’ स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, या
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
  • सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।जी हाँ अगर आपके पास स्नातक डिग्री है। तो आप इसके लिए फार्म भर सकते है।
  • उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लटून कमांडर, पीऐसी पद के लिए:- किसी भी विद्यालय से Graduation उपाधि या सरकार द्वारा उसके समक्ष मान्यता प्राप्त कोई योग्यता।
  • अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद के लिए:- किसी भी विद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समक्ष मान्यता प्राप्त कोई योग्यता।

UP Police SI: Selection Process

UP Police SI Selection Process: में सफल पाये गये अभ्यर्थियों में से उनके द्वारा प्रस्तर 4.1 के अधीन ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंकों के आधार पर राज्य की आरक्षण नीति के दृष्टिगत रिक्तियों के सापेक्ष प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता के क्रम के अनुसार चयन सूची तैयार कर उसे संस्तुति सहित चिकित्सा परीक्षा/चरित्र सत्यापन के अधीन विभागाध्यक्ष को प्रेषित की जायेगी। बोर्ड द्वारा कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जायेगी। यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करते है तो श्रेष्ठता सूची का विनिश्चिय निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगाः-

  • यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हो तो, ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी
  • उपर्युक्त के होते हुए भी यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हो, तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी।
  • यदि उपरिलिखित के बावजूद भी एक से अधिक अभ्यर्थी समान हो, तो ऐसे अभ्यर्थियों की वरीयता, उनके हाईस्कूल प्रमाण पत्र में यथा उल्लिखित नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार, निर्धारित की जायेगी।

यह चयन ‘उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा (यथा संशोधित) नियमावली-2015 , सप्तम संसोधन 2020 के अधीन किया जायेगा। सप्तम संसोधन 2020 सेवा नियमावली संलग्नन है।

  • Online Written Examination
  • Documentation & Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)

UP Police SI: Age

UP POLICE SI AGE

उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।जी हाँ कम से कम 21 साल होनी जरुरी है। और ज्यादा सें ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी Age इतनी है। तो आप बिल्कुल इस भर्ती के लिए Apply कर सकते है। परन्तु अनुसूचित जातियों. अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणी की अभ्यार्थिओं को अधिकतम आयु सिमा में छूट दी जाएगी।

  • OBC – 21 to 33 Years
  • SC/ST – 21 to 33 Years

जी हाँ और OBC वालो के लिए 21 वर्ष से लेकर 33 वर्ष के तक के लोग इसका आवेदन कर सकते है। और SC/ST की भी Age 21 से लेकर 33 वर्ष हैं।

UP SI Fees : इस भर्ती प्रकिर्या के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

Detail of UP Police SI Vacancies

उत्तर प्रदेश की इस परीक्षा मे बहुत से Candidates ने UP Police SI लिए आवेदन करेगे, इस परीक्षा को सरकार से परीक्षा मिलने के बाद Uttar Pradesh भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 9534 उपनिरिक्षको की भर्ती के लिए परीक्षा कराने का कार्यक्रम एक बैठक मे जारी कर दिया है। वर्ष 2020-21 के बीच होने वाली यह परीक्षा प्रतिदिन 3 पालियो मे आयोजित की जाएगी। Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board की ओर से सभी परिक्षेत्र के IG को परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयारी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

  • कुल पद – 9534
  • सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला)
  • प्लाटून कमांडर पीएसी / उप-निरीक्षक सशस्त्र पुलिस (पुरुष)
  • अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी (पुरुष)
Name of PostNo. of Posts
UP Police Male SI**
UP Police Female SI**

Old Recruitment Photo : पर पुराने फोटो के अन्तर्गत आगामी भर्ती की प्रक्रिया भी कुछ इस प्रकार से हो सकती है।

UP Police SI: Fees

आवेदन शुल्क: इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क रू0-400/-(रूपये चार सौ मात्र) निर्धारित किया गया है।

  • General, OBC, EWS : Rs. 400/-
  • SC, ST Candidates : Rs. 400/-
  • All Category Female : Rs. 400/-

UP Police SI: Documents

इस भर्ती के आवेदन के लिए आपको काफी चीजो की जरुरत पडेगी। तो क्या क्या होना जरुरी हैं। मैने नीचे पोस्ट में बताया है। आप एक बार जरुर पढले।

  1. शिक्षा प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. Voter ID Card
  4. Ration Card
  5. आधार कार्ड
  6. Driving License
  7. पैन कार्ड
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. निवास प्रमाम पत्र
  10. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  11. पासपोर्ट साइज फोटो
  12. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  13. अन्य दस्तावेज

UP Police SI: Exam Details

Uttar Pradesh SI Exam मे किस प्रकार से Paper होने है, और किस Subjects से कितने प्रश्नो के पूछे जाएगे। तथा परीक्षा से सम्बन्धित दिशा- निर्देशो की समस्त जानकारी उपलबध है। नीचे हमने Table के माध्यम से यह बताया है, कि किस विषय से कितने अंको के प्रश्न आऩे है। उपलब्ध Syllabus के अनुसार 4 Subjects से प्रश्न पूछे जाएगे।

S. No.SubjectMarks
1General Hindi100
2Law/Constitution/General Knowledge100
3Numerical & Mental Ability Test100
4Mental Aptitude Test/Intelligence Test/Test of Reasoning100
Exam Pattern – Online Exam 400 अंकों के होंगे जिसमें कई विकल्प प्रश्न होंगे।

► इसमें 2.5 अंकों के कुल 160 Questions होंगे।

► परीक्षा में कुल 400 Marks होंगे

► परीक्षण की समय अवधि 02:00 Hours (120 Minutes) होगी।

► किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई Negative Marking नहीं है।

► परीक्षा Hindi & English दोनों Languages में उपलब्ध होगी।

Organization NameUP Police SI
CategoryExam pattern and Syllabus
Post NameSub Inspector
Process to selectionOnline Written Exam, Documentation & Physical Standard Test, and Physical Efficiency Test
Official sitehttp://uppbpb.gov.in/

UP Police SI: Selection Process

नीचे हमने इस परीक्षा से सम्बन्धित किस प्रकार से Selection की प्रक्रिया होगी उस विषय मे जानकारी उपलब्ध कराई है, आप नीचे दिए गए Steps को ध्यान पूर्वक पढे।

  • Written Exam (Online)
  • Document Verification/Checking
  • Physical Measurement Test
  • Physical Efficiency Test
  • Merit List
  • Medical Examination/Fitness Test
  • सबसे पहले इसमे Online Exam होगा
  • परीक्षा मे चयनित के होने के बाद Documentation & Physical Standard Test (PST)
  • सबसे अन्त मे शारीरिक क्षमता Physical Efficiency Test (PET)

UP POLICE SI Physical Test

Race– For Male 4.8 Km. in 28 Minutes. and for Female Candidates 2.4 Km. in 16 Minutes.

UP POLICE SI MALE PHYSICAL

UP POLICE SI FEMALE PHYSICAL

HeightChest
Male
Gen/OBC/SC168 cms79-84 cms
ST160 cms77-82 cms
Female
Gen/OBC/SC152 cmsN/A
ST147 cmsN/A

UP Police SI Recruitment 2021 Apply Online

UP Police SI भर्ती 2021 के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपनी रंगीन फोटो व हस्ताक्षर आवेदन में उल्लिखित निर्धारित आकार में ही स्कैन करें। यह भी ध्यान रखें कि फोटो नवीनतम और आवक्ष तक होनी चाहिए। सेवारत अभ्यर्थी की फोटो में कोई वर्दीधारित नहीं होनी चाहिए।

अभ्यर्थी का फोटोग्राफ निम्न मानक के अनुरूप होना चाहिए:-

  • चेहरे की छवि स्पष्ट दिखनी चाहिए। चेहरे पर अत्यधिक चमक नही होनी चाहिए
  • नामांकन के लिए फोटो 6 महीने के भीतर लिया गया हो।
  • कंधे साफ दिखने चाहिए।
  • सफेद या हल्के ग्रे रंग की सादी पृष्ठभूमि आवश्यक है।
  • ठुड्डी से शिखर तक साफ दिखता हो तथा लगभग 70 प्रतिशत भाग आच्छादित करता हो।
  • तटस्थ अभिव्यक्ति (मुंह बन्द, आँखें खुली)।
  • चेहरे के दोनों किनारे (दोनों कान) साफ दिखते हुए।
  •  कैमरे पर सीधी नजर हो।
  • चश्मा पहनने की स्थिति में ऑखें साफ दिखनी चाहिए और ग्लास रंगीन नहीं होना चाहिए।
  • फोटो में टोपी, मफलर आदि धारण नहीं करना चाहिए।

How to Apply UP Police SI Online

यदि उपरोक्तानुसार फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित आकार में स्कैन करके अपलोड नहीं किया जाता है तो आवेदन पत्र को ऑनलाइन सिस्टम स्वीकार नहीं करेगा।

  1. Step 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर लॉगइन करना होगा
  2. Step 2: आपको UP Police SI Bharti 2021 पर क्लिक करना होगा
  3. Step 3: आपके समाने Online Form का पेज खुल जाएगा। फिर उसमे आपना Form Fill करदे
  4. Step 4: फिर Submit Button पर क्लिक करदे
  5. Step 5: Payment करने के लिए मागेगा तो आप Payment कर दे और फिर आपका फाँर्म भर जाएगा।
  6. Step 6: और आप इसका Print करले औऱ File Save करले।

तो दोस्तो यह रही हमारी UP Police SI भर्ती से सम्बन्धित कुछ जानकारी मुझे आशा होगी की आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी अगर आपको इसी सें सम्बन्धित और भी कुछ जानकारी या अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए Comment Box कें माध्यम से सूचना दें सकते है।

UP Police SI Important Dates

SubjectImportant Dates
Starting Date of Online Application01 April 2021
Last Date of Online Application30 April 2021 till 12 AM

UP Police SI Previous Paper

UPSI SYLLABUS

उत्तर प्रदेश की इस परीक्षा के लिए नीचे हमने पिछले साल के Previous Model Paper को नीचे PDF के माध्यम से रखा है, जिसे आप बटन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है, तथा अपनी तैयारी के लिए यह ज्ञात कर सकते है, कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है, और किस प्रकार से प्रश्न आते है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.