UP Sarathi Parivahan – Driving License DL Online Form Apply @sarathi.parivahan

UP Sarathi Parivahan Sewa Driving License 2022 उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (Government of India MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS) के अंतर्गत UP Driving License के लिए Online Form Apply करना चाहते है, महिला-पुरुष के लिए उपलब्ध ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है, (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) UP Sarathi Website की मदद से आपको आनलाइन आवेदन करना होगा तथा इसमे क्या क्या प्रक्रिया होती है, सभी कुछ नीचे Step by Step बताया गया है, “UP Sarathi Parivahan” Driving License Online Apply के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है। पर कुछ जरुरी डाक्युमेंट और योग्यता के आधार पर वाहनो के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है Sarathi parivahan Ministry of Road Transport and Highways के अन्तर्गत संपूर्ण Documents के साथ निर्धारित प्रारूप में उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी UP Sarathi Parivahan DL Online Application Form मे आवेदन कर सकते है, नीचे सम्पूर्ण इस प्रक्रिया की जानकारी हिन्दी मे उपलब्ध है।

UP Sarathi Parivahan

UP Sarathi Parivahan

UP Sarathi Parivahan Driving License उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग UP Driving License Only Form @sarathi.parivahan.gov.in ड्राइविंग लाइसेंस सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में साधारण रुप से बता दे 2 पहिया 4 पहिया तथा अन्य भारी वाहनो को चलाने के लिए आपके पास Driving License होना अनिवार्य होता है, पर इसको पाने के लिए कुछ प्रक्रिया से आपको गुजरना होगा, जिसके बारे मे हमने नीचे सभी कुछ बताया है, पर उसके पहले आपको पता दे की सबसे पहले आपके पास Learner Driving License मिलेगा जो 1 महीने तक के लिए होता है, इसके बाद आपके पास कम्प्लीट लाइसेंस स्वीकृत हो जाता है, जो पर्मानेंट होता है।

UP Sarathi Parivahan Online Form Details
Company Name :-सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
Online Form :-Driving License
Payment :-Online Payment/E Challan
Category :-Government of India MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
Apply Mode :-Online
Exam Mode :-Online
Language :-Hindi/English
Area :-Uttar Pradesh
Traffic Rules in Hindi

UP Sarathi Parivahan Driving License

Government of India MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तथा उत्तर प्रदेश मे कानूनी व्यवस्था तथा संसाधनो को ध्यान मे रखते हुए, अभी तक बिना आवेदन के ही लाइसेन्स जारी कर दिया जाते थे पर अब इनके लिए सरकारी विभाग द्वारा “UP Sarathi Website मे आवेदन के बात तथा परीक्षा पास करने पश्चात ही लाइसेंस वैध होगा।

अधिक सहायता के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ या https://sarathi.nic.in पर जाएँ। आप 1800-1800-151 पर भी कॉल कर सकते हैं और विभाग के अधिकारयों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: Voter ID Card Download कैसे करें

UP Sarathi Parivahan Document

सारथी परिवहन लाइसेंस के लिए जरुर डाक्युमेंट
01. Adhar Card
02. PAN Card
03. High School Certificate
04. Residence Certificate
05. Passport Size Photo
06. Medical Certificate
आदि कुछ दस्तावेज होने पर आवदेन किए जा सकते है, पर मुख्यत: 3 Document सबसे ज्यादा जरुरी होते है, जैसे – हाईस्कूल मार्कशीट, 2 पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड आप इनकी मदद से Lerner License के लिए आवेदन कर सकते है।

UP Sarathi Parivahan Process

शैक्षणिक योग्यता विवरण
लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले पुरुष/महिला को 10th Pass होना चाहिए।
आयु सीमा विवरण
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से ऊपर होनी चाहिए तभी वह आवेदन कर सकता है।
Driving License Process

UP Sarathi Parivahan के माध्यम से आपको पहले आवेदन करना होगा, इसके बाद आनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देना होगा जिसमे आपका पास होना जरुरी है, फिर आपके Signature & Digital Photo ली जाएगी इसके उपरान्त आपको Driving Test के लिए बुलाया जाएगा, उसके पहले आपको 1 महीने लर्नर लाइसेंस जारी होगा तथा 1 महीने के बाद आपको पर्मानेंट DL प्राप्त हो जाएगा।

UP Sarathi Parivahan Fees

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फार्म शुल्क विवरण
CategoryFees
First Class Driving License Fees :-700 Rs.
Second Class Driving License Fees  :-300 Rs.
समाप्ति के बाद Smart Card पर DL का नवीकरण :-200 Rs.
Smart Card Driving License :-200 Rs.
International Driving Permit  :-500 Rs.
New Smart Card Driving License :-250 Rs.
Driving License Test

How to Apply for UP Sarathi Parivahan Learner Driving License Online?

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले विभाग की Official Website पर क्लिक करें
02. उसके बाद “New Learner’s License चुनें और “Continue” पर क्लिक करें।
03. अब आपके सामने एक Form होगा जिसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें।
05. आवेदन सुनिश्चित होने के बाद अपनी Category के आधार पर Payment सबमिट करें
06. आपका सफलता पूर्वक आवेदन कर दिया है, एक फोटो प्रिंट जरुर ले।
07. अब, आपको उपलब्ध तारीख पर Computer Test के लिए उपस्थित होना होगा।

UP Sarathi Parivahan Online Application

Learner License के बाद पर्मानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन फिर से करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे उपलब्ध है। ध्यान दे : लर्निंग लाइसेंस जारी होने के 1 महीने के बाद ही इसके लिए आवेदन करना ज्यादा बेहतर होता है।
01. सबसे पहले विभाग की Official Website https://sarathi.parivahan.gov.in पर क्लिक करें
02. उसके बाद “New Driving License चुनें और “Continue” पर क्लिक करें।
03. आपके सामने एक Form होगा जिसमे अपना Learner License Number और जन्म तिथि दर्ज करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें।
05. आवेदन सुनिश्चित होने के बाद अपनी ऑनलाइन फीस का भुगतान करें
06. आपका सफलता पूर्वक आवेदन कर दिया है, एक फोटो प्रिंट जरुर ले।
* यदि आप परीक्षा पास करते हैं, तो आपको कुछ दिनो के भीतर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पर पहुच जाएगा।

All State Driving License RTO Website

StateRTO codeRTO Official Website
Andhra PradeshAPhttps://www.aptransport.org/
BiharBRhttps://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html
ChhattisgarhCGhttp://www.cgtransport.gov.in/
HaryanaHRhttps://haryanatransport.gov.in/
KarnatakaKAhttps://www.karnatakaone.gov.in/Info/Public/RTO
KeralaKLhttps://mvd.kerala.gov.in/
Madhya PradeshMPhttp://www.transport.mp.gov.in/
MaharashtraMHhttps://transport.maharashtra.gov.in/1035/Home
ManipurMNhttps://manipur.gov.in/
MeghalayaMLhttp://megtransport.gov.in/
MizoramMZhttps://transport.mizoram.gov.in/
NagalandNLhttps://dimapur.nic.in/service/vahan-sarathi/
OdishaODhttp://odishatransport.gov.in/
UttarakhandUKhttps://transport.uk.gov.in/
West BengalWBhttp://transport.wb.gov.in/
TelanganaTShttp://transport.telangana.gov.in/

Form Apply Link

Form PDF Download*Online Form**
Driving License QuestionsDL Kaise Banwae
» Join Now Telegram» Like On Facebook
व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन लिंक

UP Sarathi Parivahan Sewa app

उत्तर प्रदेश सारथी परिवहन सेवा एप मे मिलने वाले फीचर के बारे म नीचे दिए गए बिन्दु के माध्यम से जाने उपलब्ध बिन्दु मे जारी होने वाली सर्विसेस आपको मिलने वाली है।

  • उत्तर प्रदेश सारथी परिवहन सेवा gov in Vahan Services
  • up Sarthi Privahan Sewa Services
  • up Sarthi Parivahan Sewa app Know your Vehicle details
  • UP Parivahan Sarathi Sewa app Know your License details
  • UP Sarathi Parivahan app Licensing
  • Sarthi Parivahan Sewa app Registration
  • Sarthi Parivahan Sewa application status
  • Sarthi Parivahan Sewa app Permits
  • Sarathi Parivahan Sewa app Act,  Rules, and Politics
  • Sarthi Parivahan Sewa app Fees and Used Charges
  • Sarthi Parivahan Sewa gov in State RTO Projects
  • Sarathi Parivahan Sewa app Download Forms
  • Sarthi Parivahan Sewa Online Driving Licence Download
  • Parivahan Sewa Sarthi Login
यूपी सारथी परिवहन से जुड़ी महत्वपूर्ण निर्देश

सभी आवेदन धारको से अनुरोध है कि UP Sarathi Parivahan मे आवेदन करने से पहले अच्छे ढंग से पढे फिर उपलब्ध Department के फार्म पर आवेदन करें। उपलब्ध जानकारी किसी अन्य को जरुर शेयर करे।

फार्म तथा आवेदन सम्बन्धित समस्या हो या अन्य कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.