Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Aided Junior High School Teacher Syllabus 2021 UP Junior Teacher Exam Pattern

UP Junior Teacher Syllabus 2021: UP Aided Junior High School Teacher Syllabus 2021 UP Junior High School Principal Teacher Syllabus in Hindi/English UP Aided JH School Exam Pattern and Selection Process UP Super TET Junior Teacher Syllabus 2021 PDF Download उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जारी होने वाली युपी अध्यापक भर्ती सिलेबस यहॉ पर उपलब्ध है, नीचे दिए गए लेख मे सभी UP Teacher Syllabus in Hindi मे पढ सकते है, प्रदेश मे UP Teacher के जितने भी पाठ्यक्रम जारी किए जाएगे सभी इस लेख मे प्रस्तुत है।

UP Teacher Syllabus

up teacher syllabus

Organization Uttar Pradesh High Education Service Commission
Post Name

UP Aided Junior High School Teacher

Total Post 1894
Exam Date 11 April 2021
Exam Mode ऑफलाइन
Official Website http://site.uphesc.org/en
Online Apply क्लिक करें

परीक्षा में हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषा से सबसे अधिक 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद 30 अंक के सवाल सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक ज्ञान से जुड़े होंगे। गणित-विज्ञान से भी 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.30 घंटे की होगी। परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर पर कोई अंक काटा नहीं जाएगा। परीक्षा में भाषाः हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन के प्रश्नों का स्तर बारहवीं के स्तर का होगा। शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीक, जीवन कौशल प्रबंधन एवं अभिव्यक्ति पर आधारित प्रश्न डीएलएड के स्तर के प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र हल करते समय यह ध्यान रखें कि समय शेष रहने पर कोई प्रश्न छोड़े नहीं, हर प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करें।

UP Junior High School Teacher Syllabus

प्रदेश के 3049 अशासकीय UP Aided Junior High School Teacher में 1894 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। विशेष सचिव शासन आरवी सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को प्रधानाध्यापकों के 390 और सहायक अध्यापकों के 1504 पदों पर भर्ती के संबंध में सोमवार को गाइडलाइन भेजकर जल्द भर्ती परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। 69000 भर्ती में गुणांक का विवाद होने के बाद सरकार ने जूनियर हाईस्कूल भर्ती की गाइडलाइन में ही कटऑफ की स्थिति स्पष्ट कर दी है। 1894 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का गुणांक सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 65 और सभी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत होगा। प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा अलग-अलग कराई जाएगी। दोनों भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) से उच्च स्तर की परीक्षा कराई जाएगी। सहायक अध्यापकों की परीक्षा 2.30 घंटे की होगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रधानाध्यापक पद के लिए अभ्यर्थियों को सामान्य प्रश्नपत्र के बाद एक घंटे का एक अतिरिक्त पेपर भी देना होगा। UP Assistant Teacher Syllabus

UP Junior Teacher Syllabus

विशेषज्ञों की ओर से छात्रों को पांच जनवरी तक विभिन्न विषयों से संबंधित सुझाव दिए जाएंगे। पहली कड़ी में विशेषज्ञ संजय सिंह का कहना है कि अभ्यर्थी गणित में पकड़ मजबूत करके अपना चयन पक्का कर सकता है।

विशेषज्ञ सुनील त्रिपाठी ने बाल विकास और शिक्षण विधि पर दिये टिप्स

  • शिक्षण कौशलः शिक्षण की विधियां एवं कौशल, शिक्षण अधिगम के सिद्धांत, वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास, शैक्षिक मूल्यांकन एवं मापन, आरंभिक पठन कौशल, शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन से सवाल पूछे जाएंगे।
  • बाल मनोविज्ञानः वैयक्तिक भिन्नता, बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक, सीखने की आवश्यकता की
    पहचान, पढ़ने के लिए वातावरण का सृजन करना, सीखने के सिद्धांत तथा कक्षा शिक्षण में इनकी व्यवहारिक उपयोगिता एवं प्रयोग, दिव्यांग छात्रों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों का स्तर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम के स्तर का होगा। प्रश्नों का स्तर परिषदीय विद्यालयों की किताबों से होने के चलते विशेषज्ञ का कहना है कि परीक्षार्थी तनाव में न आएं। वह परीक्षा से पहले प्रश्नों को हल करने पर विशेष जोर दें।
  • बच्चे के विकास में संचार माध्यम, पारिवारिक माहौल, विद्यालय की स्थिति के प्रभाव से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
  • शिक्षण विधियों के बारे में सवाल पूछे जाएंगे।
  • बच्चों के मानसिक स्तर पर परख के लिए काम करने वाली संस्थाओं मनोविज्ञानशाला, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र, जिला चिकित्सालय, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान और गैर सरकारी संगठन से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे।

UP Teacher Syllabus in Hindi

भाषा: हिन्दी एवं अंग्रेजी व्याकरण एवं अपठित गद्यांश पद्यांश, ग्रामर, कमप्रेहेशन

विज्ञान: दैनिक जीवन में विज्ञान, गति, बल, ऊर्जा, दूरी, प्रकाश, ध्वनि, जीवों की दुनिया, मानव शरीर, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण, पर्यावरण एवं प्राकृति संसाधन, पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाएं।

गणित: अंकीय क्षमता, गणितीय संक्रियाएं. दशमलव, स्थानीय मान, भिन्न, ब्याज, लाभ-हानि, प्रतिशत, विज्ञाज्य, गुणनखंड, ऐकिक नियम, सामान्य बीज गणित, क्षेत्रफल, औसत, आयतन, अनुपात, सर्वसमिकाएं, सामान्य ज्यामिति, सामान्य सांख्यिकी।

पर्यावरण एवं सामाजिक अध्यन: पृथ्वी की संरचना, नदियां, पर्वत, महाद्वीप, महासागर एवं जीव, प्राकृतिक सम्पदा, अक्षांश और देशांतर, सौरमंडल, भारतीय भूगोल, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय समाज सुधारक, भारतीय संविधान, हमारी शासन व्यवस्था यातायात एवं सड़क सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियां, हमारी सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन।

शिक्षण कौशल: शिक्षण की विधियां एवं कौशल, शिक्षण अधिगम के सिद्धांत, वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास, शैक्षिक मूल्यांकन एवं मापन, आरंभिक पठन कौशल, शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन।

बाल मनोविज्ञान: वैयक्तिक भिन्नता, बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक, सीखने की आवश्यकता की पहचान, पढ़ने के लिए वातावरण का सृजन करना, सीखने के सिद्धांत तथा कक्षा-शिक्षण में इनकी व्यवहारिक उपयोगिता एवं प्रयोग, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था।

सामान्य ज्ञान / सामायिक घटनायें: समसायिक महत्वपूर्ण घटनाएं-अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाएं, स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएं, अंतराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार/खेलकूद, भारतीय संस्कृति एवं कला आदि।

तार्किक ज्ञान: एनालॉजीस, एसरटेशन एंड रीजन, बाइनरी लॉजिक, क्लासिफिकेशन, क्लॉक एंड कैलेंडर, कोडेड इनइक्विलटी, कोडिंग-डिगोडिंग, क्रिटिकल रिजनिंग, क्यूब एंड डायस, डाटा इंटप्रेटेशन, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, गुपिंग एंड सेलेक्शनस, इंटरफ्रेंस लेटर सीरीज, नंबर सीरीज, पजेल्स, सिंबल एंड नोटेशन, वेन डाइग्राम।

सूचना तकनीकी: शिक्षण कौशल विकास. कक्षा-शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना तकनीकी, कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्मार्टफोन, ओपेन एजुकेशन रिसोर्स, शिक्षण के उपयोगी ऐप्स, डिजिटल शिक्षण-सामग्री के उपयोग की जानकारी।
जीवन कौशल/ प्रवंधन एवं अभिवृत्ति: व्यावसायिक आचरण एवं नीति, प्रेरणा, शिक्षक की भूमिका (सुविधा- प्रदाता, अनुश्रवणकर्ता, नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक, परामर्शदाता), संवैधनिकऔर मानवीय मूल्य, दंड एवं पुरस्कार व्यवस्था का प्रभावी प्रयोग।

UP Assistant Teacher Syllabus 2021 : में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के लिए अमर उजाला की ओर से दूसरे दिन सबसे स्कोरिंग विषय विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक अध्ययन से जुड़े विशेषज्ञों के सुझाव उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परीक्षार्थी विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक अध्ययन विषय की तैयारी करने के लिए छठी से आठवीं कक्षा तक का एनसीईआरटी पाठ्यक्रम अच्छी तरह से दोहरा लें। परीक्षार्थी जीवों की दुनिया, मानव शरीर स्वास्थ्य एवं पोषण, पर्यावरण प्रदूषण और प्राकृतिक संतुलन से जुड़े सवाल अच्छी तरह से तैयार कर लें।

UP Teacher Syllabus 2021 PDF

युपी अध्यापक भर्ती पाठ्यक्रम को देखते हुए  UP Junior High School Assistant Teacher Syllabus in Hindi/ English PDF Download इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से हिंदी में पाठ्यक्रम पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Point of UP Teacher Syllabus 

  • दैनिक जीवन में विज्ञान, गति-बल, ऊर्जा, दूरी, प्रकाश, ध्वनि, जीवों की दुनिया, मानव शरीर स्वास्थ्य एवं पोषण, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन, पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाएं से जुड़े सवाल अच्छे से दोहरा लें।
  • पृथ्वी की संरचना, नदियां, पर्वत,, महाद्वीप, महासागर एवं जीव, प्राकृतिक संपदा, अक्षांश और देशांतर, सौरमंडल, भारतीय भूगोल, भारतीय शासन व्यवस्था, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियां, हमारी सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन से जुड़े सवाल अच्छे से तैयार कर लें।
  • शिक्षक भर्ती में शामिल हो रहे अभ्यर्थी मानव शरीर स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े सवालों को तैयार कर लें।
  • जीवों की दुनिया से जुड़े सवाल परीक्षार्थी अच्छे से तैयार करें, इस खंड से महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते हैं।
  • परीक्षार्थी पर्यावरण अध्ययन के प्रश्नपत्र को हल करने केलिए यातायात एवं संचार के बारे में विशेष तैयारी कर लें
  • भारत की नदियों, पर्वत पठार, वन, यातायात, महाद्वीप एवं महासागर, हमारा प्रदेश, नदियों, पर्वत
    पठार, वन, यातायात से जुड़े प्रश्नों की तैयारी कर लें।

UP Aided Junior High School Teacher Syllabus

1. सहायक अध्यापक भर्ती परिक्षा में बहुविकल्पीय होंगें सवाल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीक में पूँछें जायेंगें डीएलएड़ से जुडें प्रश्न

प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए घोषित पदों के चयन में हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी भाषा से सबसे अधिक 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद 30 अंक के सवाल सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक ज्ञान से जुड़े होंगे। गणित-विज्ञान से भी 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। इन विषयों का गहन अध्ययन करके चयन पक्का किया जा सकता है। सचिव परीक्षा नियामक की ओर से परीक्षा संबंधी विवरण में स्पष्ट किया गया है कि प्रश्नों की प्रकृति बहुविकल्पीय होगी।

2. ढाई घंटे की परीक्षा, पूछे जाएंगे 150 प्रश्न

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन केप्रश्नों का स्तर बारहवीं के समतुल्य होगा। शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीक, जीवन कौशल प्रबंधन एवं अभिव्यक्ति पर आधारित प्रश्न डीएलएड के स्तर के होंगे।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.