UP BIG NEWS : मौसम विभाग का बडा एलर्ट इतने जून तक होगी भारी बारिश, आंधी तुफान 24 जिलो मे अलर्ट
आज के मौसम समाचार भारत के कई इलाको मे बारिश को लेकर कोई न कोई IMD रिपोर्ट जारी करती रहती है, ऐसे मे अभी हाल ही मे उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बारे मे नीचे विस्तार से बताएगे तथा जारी किए गए अलर्ट को लेकर ऐसे मे बडी संख्या मे अभी हाल ही मे मौसम ने करवट ली है ,जिसके मद्देनजर प्रदेश मे किसानो के बीच खुशी की लहर है। नीचे विस्तार से रिपोर्ट को देखे की किस जिलो मे भारी बारिश और कब से कब तक मौसम बना रहेगा उपलब्ध जानकारी को दिए गए शेयर की मदद से किसी और को शेयर करके मौसम विभाग का अलर्ट जरुर दे।

मौसम विभाग अलर्ट
यूपी मे सक्रिय हुआ नया सिस्टम प्रदेश के 20 जिलो मे भारी बारिश के आसार, आंधी-गरज चमक का अलर्ट 5 जून से बदेलगा मौसम IMD की पूर्वानुमान रिपोर्ट मे प्रस्तुत किया गया, UP मे बाढ से बचाव को तैयारी हो रहा है, अर्ली वार्निंग सिस्टम नदियो के आस पास गावो मे बढोगी सुरक्षा। यूपी मे पूरब से लेकर पश्चिम तक जानिए कैसा रहेगा आज आपके जिले का मौसम लखनऊ मौसम केन्द्र की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक 24जिलो मे बारिश का अलर्ट है, 2 नही अब 4 जून तक बरसात का अनुमान, वेस्ट यूपी मे ज्यादा बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश मौसम समाचार
प्रदेश मे 20 दिन लेट आएगा मानसून जुलाई के सेंकंड वीक मे आने का अनुमान 98% होगी बारिश आज रिपोर्ड द्वारा 24 जिलो मे बारिश का अलर्ट दे दिया गया है। दिन में धूप के असर से तापमान और उमस दोनों में वृद्धि होगी। शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आधी की रफ्तार 70 किमी बताया जा रहा है।