UP Weather Update Today: मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार के मौसम एक बार फिर से अचानक से बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़त होने वाली है और फिर से गर्मी और तपिश का दौर कुछ दिनों के लिए लौटेगा।

मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। आज शनिवार से रूखी और गर्म पछुआ हवाओं के जोर से अगले चार-पांच दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री औसतन तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी जिससे गर्मी और तपिश दोबारा से बेहाल करेगी। क्या रहेंगा आपके जिलों में तथा आपके प्रदेश में मौसम का हाल आइये आपको नीचे बताते हैं।
UP Weather Update Today
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में, विध्य क्षेत्र, प्रयागराज क्षेत्र और बुंदेलखंड क्षेत्र में 9 और 10 जून को लू चलने का पूर्वानुमान बताया गया है। साथ ही अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। शनिवार से प्रदेश में बूंदाबांदी का दौर थम जायेगा उसके साथ ही रविवार से कई हिस्सों में गर्मी तथा तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। हालांकि आज का मौसम उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। बादल छाएं रहेंगे तथा तापमान में भी सामान्यता कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा जिससे कि गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है।
UP Weather Update Today
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी तथा तपिश से बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, आगरा, उन्नाव, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी इन जिलों में हीट इंडेक्स मध्यम रहने की संभावना है। हीट इंडेक्स मध्यम रहने का मतलब है कि इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत हैं क्योंकि इन जिलों में गर्मी का बेहद एहसास होने वाला है।
वहीं उत्तर प्रदेश में यदि बारिश की बात करें तो 12 जून से मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है और बारिश देखने को मिलेगी। इस बार मानसून भारत में समय से एक हफ्ते पहले आ गया है जिसके चलते हर प्रदेश में बारिश और मानसून समय से पहले दस्तक दे रहा है इसीलिए उत्तर प्रदेश में भी बारिश 12 जून से संभावित होती दिख रही है। साथ ही उत्तर भारत में इस बार मानसून बीते वर्षों का रिकार्ड तोड़ते हुए समय से पहले ही पहुंच गया था।