UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलाव लगातार जारी है। कहीं अचानक से तापमान 42 डिग्री. सेल्सियस के पार चला जाता है तो कहीं अचानक से बारिश और आंधी का सामना करना पड़ता है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वांचल समेत यूपी के कई इलाकों में आज बारिश होगी। लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी के कई जिलों में गरज और चमक के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना है। पिछले करीब 10 दिनों से उत्तर प्रदेश का यहीं हाल है। सोमवार 2 जून को कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रही जिससे तापमान में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब से कई दिनों तक पूर्वांचल समेत कई जिलों में हल्की बारिश और तेज रफ्तार हवाओं का अनुमान बताया गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में 50-60 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
UP Weather Update Today
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, औरैया, इटावा, आगरा, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर के आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना बताई गई है। इसके साथ ही इन इलाकों में हवा की रफ्तार 50-60 किमी. प्रतिघंटा रहने वाली है साथ ही साथ कुछ जगहों पर वज्रपात भी बताया गया है।
UP Weather Update Today
मौसम विभाग का कहना है कि हल्के मौसम में बदलाव के बाद अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री. सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी. प्रतिघंटा रहने वाली है। यही स्थिति अगले तीन दिनों तक रहने वाली है।
6 जून से मौसम में दोबारा से बदलाव दर्ज किये जाएंगे तथा तपिश और लू फिर से परेशानी बढ़ाएगी। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना बताई गई है। लखनऊ का तापमान 36 डिग्री तक रह सकता है वहीं पूरे उत्तर प्रदेश का औसतन तापमान आज 36 डिग्री तक रहने वाला है।