UPI Biggest Happy News : युपीआई वालो के लिए खुशखबरी खाते मे पैसे नही फिर भी आनलाइन भुगतान करें

UPI के माध्यम से Google Pay, BHIM UPI, Phone Pay, Amazon Pay जैसे अन्य बहुत से आनलाइन लेनदेन वाले एप का प्रयोग करने वालो के लिए बहुत ही बडी खुशखबरी हो सकती है, ऐसे मे उपलब्ध नई अपडेट ज्यादातर लोगो के लिए बेहतर लेनदेन और कर्ज लेने मे आसानी होगी नीचे आप बडी आसानी से समझ सकेगे कैसे आप बडी आसानी से बिना खाते मे पैसे नही है तो भी आप UPI की मदद से किसी पैसे भेज या उस पैसे का कुछ भी लेनदेन कर सकते है। नीचे इस बारे मे समुचित जानकारी प्रस्तुत है।

UPI payment without money
UPI payment without money

UPI Biggest Happy News

अगर आपके बैंक खाते मे पैसे नही है, तो आप आनलाइन कैसे किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है खाता खाली होने पर भी ऐसे मे अभी हाल ही मे RBI ने इस सुविधा के लिए यूपीआई का दायरा बढा दिया है। इसके तहत बैंको से पहले से स्वीकृत प्री अप्रुव्ड कर्ज क्रेडिट लाइन सुविधा को यूपीआई से जोडा जाएगा।

अभी बैंको मे जमा खातो से होता है, लेनदेन : यूपीआई के जरिये होने वाले लेनदेन बैंको मे जमा खातो के बीच होते है। कुछ मामलो मे वालेट सहित प्रीपेड कार्ड के जरिए हाल ही मे रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोडने की अनुमति दी गई थी।

UPI Latest Loan News

इस सुविधा से बैंको के ऐसे ग्राहको को भी यूपीआई के जरिए छोटी अवधि का कर्ज मिल सकेगा। जिनके पास क्रेडिट कार्ड नही है। वैसे जो उपभोक्ता पेटीएम, फोनपे या गूगल पे जैसे एप के जरिए यूपीआई भुगतान करते है, उन्हे पूर्व स्वीकृत कर्ज दी जाएगी। यह राशि बैंक या वित्तीय संस्थान तय करेगे।

UPI उपभोक्ता इस रकम का तब तक इस्तेमाल कर सकेगे, जब उनके खाते मे पैसे नही होगे। बैंक हर ग्राहक की जोखिम क्षमता के आकलन के बाद ही पूर्व स्वीकृत कर्ज देगे। ऐसे कर्ज पर क्रेडिट कार्ड की तरह ब्याज चुकाना होगा।