भारत मे इन दिनो आनलाइन लेनदेन काफी ज्यादा तेजी से हो रहा है, जिसके बाद वर्तमान समय मे प्रतिदिन करोडो लोग एक दुसरे को पैसा भेजते है, जो की अब इतना आसान हो गया है, की यह काम चुटकियो मे किया जा सकता है, यहॉ तक की मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ टीवी, बिजली बिल, घर का टैक्स, टोल और भी बहुत से काम बिना किसी कार्यायल दफ्तर जाए आप आसानी से खुद से मात्र 1 मिनट मे कर सकेगे पर अभी इसके लिए लेनदेन मे कुछ बदलाव हुआ है, जिसके बारे मे ज्यादातर लोगो को नही पता होगा। तो अगर आप आनलाइन लेनदेन करते है, तो इस पूरी जानकारी को ध्यान से पढे।
यूपीआई ट्राजैक्शन लिमिट
भारत मे बढती डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म पर लोगो की लोकप्रियता बढ रही है, PhonePe ने अपनी ट्रांजेक्शन सीमाओ को लागू कर दिया है, जिसमे 1 लाख रुपये तक आप ट्रांसफर कर सकते है। जबकी प्रतिदिन आप केवल 20 ट्रांजेक्शन तक कर सकते है, इन ट्रांजेक्शन का वैल्यू एक लाख से अधिनक नही होना चाहिए। इसको लागू करने के पीछे सेक्योरिटी उपायो मे परिवर्तन के तौर पर किया गया है।
RBI द्वारा इन नई गाइडलाइन को सभी लेनदेन वाले एप जैसे Paytm, BhimUPI, PhonePE, GPay, Amazon Pay पर लागू किया गया है, पर अगर आप अधिक पैसा भेजना चाहते है, तो आपको अलग अलग पेमेंट एप का इस्तेमाल करना होगा।
आनलाइन लेनदेन पर लिमिट्स
अधिकतम सीमा के अलावा फोनपे की एक्टिविटी, यूजर्स हिस्ट्री या सेक्योरिटी व संदेह पेमेंट पर इसमे आपके लेनदेन पर बैंन भी लगाया जा सकता है, NPCI द्वारा कुछ और भी नई नितियो मे बदलाव हुए है, जिसके जल्द ही कुछ ही समयो मे जारी कर दिया जाएगा आपको लेनदेन करते वक्त उपलब्ध यूजर्स के बार कोड और पूरा वेरिफाई होने के बाद ही पेमेट करे तो बेहतर होगा क्योकी गलत खाते मे गए हुए पैसे को पाने के लिए आपके काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड सकता है। इस जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |