UPPCL Full Form in Hindi What is the Full Form of UPPCL?

जब हम किसी के Bike या किसी कार में UPPCL लिखा देखतें है। तो हमारे मन में विचार आता है। की UPPCL का Full Form क्या होता है? क्या आप UPPCL के बारे में जानतें है। UPPCL क्या है? UPPCL का Full Form क्या होता है? तो आइये हम आपको UPPCL के बारे में जानकारी देंतें है। की UPPCL का मतलब क्या होता है? आखिर लोग अपनी Bikeया फिर Car में UPPCL क्यों लिखायें होतें है। तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को ध्यान से पढें। की UPPCL का मतलब क्या होता है?

UPPCL Full Form

UPPCL Full Form Kya Hota Hai?

दोस्तों  जैसा की आप सभी लोग जानतें है। की जब कोई व्यक्ति अपनी Bikeमें या फिर Car में कुछ लिखाता है। तो उसका कुछ न कुछ तो मतलब होता ही है। इसी प्रकार इस सभी में UPPCL भी अपने आप में एक ऐसा Full Form जिस का English Full Form- ”Uttar Pradesh Power Corporation Limited” (UPPCL) होता है। तथा UPPCL का हिन्दी फुल फार्म- ”उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” होता है।

UPPCL के कार्य

जिस प्रकार प्रत्येक विभाग का अपना एक कार्य होता है। इसी प्रकार Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) या उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) विभाग का भी अपना एक अलग कार्य है। Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) कम्पनी का पूरे उत्तर प्रदेश के भीतर विद्युत संचरण और वितरण के लिए जिम्मेदार होती है। यही इसका मुख्य कार्य यह है। इसके अध्यक्ष श्री आलोक कुमार है।

UPPCL के अन्य Management

कुशल संचालन और प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अन्य पुनर्गठित साखायें निम्न है-

  1. Dakshinanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited (DVVNL)
  2. Madhyanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited (MVVNL)
  3. Pashchimanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited (PVVNL)
  4. Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited (PUVVNL)
  5. Kanpur Electricity Supply Company (KESC)
  6. Lucknow Electricity Supply Administration (LESA)
  7. Uttar Pradesh Power Transmission Corporation Limited (UPPTCL)

UPPCL के विद्युत पूर्ती सहयक केन्द्र

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ( UPPCL) राज्य सरकार के स्वामित्व वाली बिजली जनरेटर (उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्तरादान निगम और उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड) से बिजली खरीदती है, केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली बिजली जनरेटर ( NTPC Limited और HDC Limited) और स्वतंत्र विद्युत उत्पादक – IPP (ज्यादातर निजी ऊर्जा कंपनियां) बिजली की न्यूनतम इकाई लागत के लिए बिजली खरीद समझौते के माध्यम से विद्युत की पूर्ती की जाती है।

Students कैसी लगी हमारी यह जानकारी UPPCL Full Form in Hindi. What is the Full Form of UPPCL?आप हमें जरूर बतायें। और जिस भी किसी Topic सम्बन्धित और आप को जानकारी चाहिए इसके बारे आप हमें Comments कर सकतें है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.