UPPSC Recruitment 2022 Jobs, Vacancy उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

UPPSC Vacancy 2022 के अन्तर्गत बात करे तो Uttar Pradesh Public Service Commission Govt Jobs मे बहुत सी Sarkari Naukri के लिए Notification जारी किया जात है, जिसके लिए UPPSC Govt Jobs के अन्तर्गत आने वाली सभी Jobs जैसी UPPSC Various Vacancies, Assistant Registrar, Civil Judge (PCS-J), PCS Exam, UPPSC LT Grade Asst Teacher, UPPSC RO/ ARO जैसी बहुत से पद जारी किए जाते है, नीचे दिए गए लेख मे सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे उपलब्ध है अगर आपको इस आयोग मे जारी होने वाली नौकरियो की जानकारी चाहिए तो लेख को पढे।

Latest UPPSC News Update : Lok Sabha Chunao 2019 के बाद कर्मचारियों की वापसी से अब उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) में काम गति पर है। अगले हफ्ते तक LT Grade Teacher Bharti सहित अन्य परीक्षाओं के लंबित परिणाम फिर रफ्तार पकड़ेंगे।
uppsc

UPPSC Exam Calendar

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आयोजित होने वाली July – December 2022 तक सभी परीक्षा के लिए कैलेण्डर जारी कर दिया गया है, नीचे हम आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओ के बारे मे नीचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कर रहे है। 

Principal, Vice-Principal, Assistant Director Class 2, Screening test 2019 09th January 2022
UPPSC PCS Mains 2021 28th January 2022
ACF/RFO Mains 2021 07th March 2022 onwards
Spokesperson, State Degree College (Screening) exam 2020 03rd April 2022
Review Officer/ Assistant Review Officer Mains 2021 10th April 2022 onwards
Old UPPSC Bharti

7 July, 14 July, 25 August  – Computer Programmer/Grade-1/Grade-2/Computer Operator Grade A, B के लिए परीक्षा होगी।

28 July – प्रवक्ता, राजकीय डिर्गी कालेज Screening Exam 2017

20 OctoberPCS Exam

13 November – सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी Mains Exam, 2018

15 November – अपर निजी सचिव UP Sachivalaya तृतीय चरण Computer Knowledge Exam, 2013

22 December – सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा, 2019

Notes : विशेष परिस्थियो मे तिथियो मे परिवर्तन किया जा सकता है।

UPPSC Recruitment 2022

Uttar Pradesh Lok Seva Ayog मे जारी होने वाली सभी नौकरीयो की Jobs Update नीचे क्रम से उपलब्ध है, जिसमे हम बात करेगे News, Notification, Fees, Age, Exam Date, Admit Card, Apply Online Last Date, Total Post, Education Qualification, Selection Process, Important Link मुझे आशा है, की सभी UPPSC Jobs को खोजने वाले Candidates को इन्ही से सम्बन्धित जानकारी हम प्रस्तुत कर रहे है।

UPPSC Computer Operator & Programmer Vacancy

Post Name Computer Operator & Programmer
UPPSC Vacancy 16
Pay Scale As Per Notification
Qualification B.E./B.Tech/M.C.A/M.Sc
Age Limit 21 to 40 years
Job Location Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने Programmer, प्रोग्रामर ग्रेड-1, प्ररोग्रामर ग्रेड-2 एवं कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड -बी के 16 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके साथ ही बृहस्पतिवार से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती का विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

  1. आवेदन की अंतिम तिथि 31 January 2020
  2. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है।

जिन पदों पर भर्ती होनी है,

  1. राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद में प्रोग्राम का एक पद,
  2. वित्त ( आय – व्यय ) विभाग में प्रोग्राम ग्रेड-1 का एक पद,
  3. कृषि सांख्यकीय एवं फसल बीमा में प्रोग्रामर ग्रेड-2 का एक पद
  4. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड- बी के 13 पद शामिल हैं।

विषेश परिस्थितियों में शासन या विभाग के अनुरोधक पर पदों की संख्या धटाई – बढ़ाई जा सकती है। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएगें।

  • परीक्षा में Negative Marking भी लागू होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के चार वैेकल्पिक उत्तर होंगे और एक गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में एक तिहाई यानी 0.33 फीसदी अंक Minus Marking के रूप में काट लिए जाएंगे।
  • परीक्षा में SC-ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 30 फीसदी एवं अन्य श्रेणियों में न्यूनतम दक्षता मानक 40 फीसदी निर्धारित है।
  • इससे कम अंक पाने वाले अभ्यार्थी श्रेष्ठता या चयन सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।
Apply Online Click Here
Notification Download
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.