IAS Exam Ki Taiyari Kaise Kare Topper IAS Study Time Table

IAS Exam Ki Taiyari Kaise Kare , कैसे है आप लोग तैयारी SarkariHelp.com की मदद से सब कुछ ठीक ही होगा, आज IAS Ki Taiyari Kaise Kare हमने आपके लिए इसलिए लिखी की 100 से ज्यादा Comments हमे प्राप्त हुए जिनमे ज्यादा तक IAS Tips और IAS की तैयारी की जानकारी पर Comments प्राप्त हुए तो इस लेख से आपको Clear हो जाएगा। आज हम Civil Services Exam/IAS/UPSC परीक्षा का Preparation करने के लिए Study Hours Management/Study Tips की बात करेंगे.ias civil services exam study plan

IAS Exam Ki Taiyari Kaise Kare

IAS Study Times Table : व्यर्थ की पढाई करने से अच्छा है, सही और अच्छी जानकारी/चीजे पढे क्योकि यह को सरल और बहुत आसान परीक्षा की बात नही है, हमारा यह मानना है, मेहनत और सही जानकारी होने से दुनिया की किसी भी परीक्षा को Pass किया जा सकता है, परन्तु अच्छी जानकारी और अच्छी रणनिति न होने से समय के साथ साथ बहुत कुछ खराब हो जाता है, घड़ी देखकर पढ़ाई करने से अच्छा है उतना ही पढ़िए जितना आप पहले से पढ़ते आये हैं. 3 Hours की पढ़ाई भी किसी-किसी के लिए पर्याप्त होती है तो कोई-कोई घंटों तक किताबों से जुडे रहते है, और अन्त मे उतना अच्छा Result नहीं ला पाते है।

IAS Topper Study Time

  • नाम रोमन सैनी है.
  • 2013 के ही Civil सेवा Exam में 18th Rank था.
  • ये AIMS में Internship कर रहे थे.
  • ये कहते हैं: Civil Services Exam की तैयारी करना मेरे लिए बहुत ही कठिन कार्य था, पर मैंने किया मैं काम करने के बाद भी लगभग 5 Hours का समय पढ़ाई के लिए निकाल लेता था।
  • Free: जब पढ़ाई में दिल नहीं लगता था तो गिटार भी बजा लेता था. इंसान को हमेशा दिल की सुननी चाहिए।
  • इनका कहना: जिंदगी एक ही मिली है. इसे खुल कर जियें.
  • जब मन करे पढ़ाई करें, जब दिल न करें तो अपना मनपसंदीदा काम करें।

Note: तो आपने इनके द्वारा दिए गए Short & Simple Tips को आपने समझ ही लिया होगा अब आपको आगे 1 घण्टे IAS की तैयारी मे Time देने वाले Topper की राय नीचे बताएगे।

  • नाम आशुतोष द्विवेदी
  • 2015 के Topper और 208वॉ Rank.
  • GAIL India Ltd में सीनियर इंजिनियर के रूप में कार्यरत थे
  • Study Plan: के बारे में मैं सिर्फ आपको इतना ही बता सकता हूँ कि Office जाने के पहले 1 Hours और Office से आने के बाद रात में 9 से 11 मैं पढ़ने के लिए बैठ जाता था, यही था मेरा Simple Study Plan.
  • लगन: मुझे अपनी पढाई पर पूर्ण रुप से भरोसा था की अगर मे अच्छी और सही पढाई पढुगा तभी Selction पाउगा।

Note: तो आशुतोष द्विवेदी जी से आप रुबरु हो लिए है, अब आगे किसी ऐसे IAS अफसर से रुबरु कराने जा रहे है, जिन्होने लाखो समस्याओ का सामना कर जिन्दगी को हरा कर एक सफल अफसर बने नीचे आप रमेश घोलप जी के बारे मे देखे और समझे।

  • नाम रमेश घोलप
  • 2012 के Civil Services Exam मे 287वीं Rank.
  • समस्या: रमेश को बचपन में बाएं पैर में पोलियो हो गया था और परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि रमेश को अपनी माँ के साथ सड़कों पर चूड़ियाँ बेचना पड़ा था। लेकिन रमेश ने हर मुश्किल को मात दी और आई ए एस(IAS) अफसर बनकर दिखाया।
  • कसम: माँ ने गाँव वालों से कुछ पैसे उधार लिए और रमेश पुणे जाकर सिविल सर्विसेज के लिए पढाई करने लगे। रमेश ने अपने गाँव वालों से कसम ली थी कि जब तक वो एक बड़े अफसर नहीं बन जाते तब तक गाँव वालों को अपनी शक्ल नहीं दिखाएंगे।
  • पहली असफलता: 6 Month के लिए नौकरी छोड़ दी और मन से पढाई करके यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा दी लेकिन 2010 में उन्हें सफलता नहीं मिली।
  • बिना Coaching IAS बने: बिना किसी Coaching का सहारा लिए, निरक्षर माँ बाप का बेटा बन गया IAS अफसर और फ़िलहाल रमेश जी झारखण्ड के खूंटी जिले में बतौर एस डी एम तैनात हैं।

SarkariHelp.com से जुडकर कैसे करे तैयारी

Internet से जानकारी पढना और Notes/Books Download करना बुरा नही है, आज का युग Internet पर ज्याद Time दे रहा है, बस हम आपसे यही कहना चाहते है, जानकारी कोई भी हो सही और समझ मे आनी चाहिए, हमारा लक्ष्य यही है, कि किसी भी Students को कोई समस्या या जानकारी नही मिलती है, तो हमे बताए हम उसे ढुढ कर लाएगे।

हमसे जुडे और तैयारी के लिए पैसे बचाए

Sarkarihelp.com आज दिन प्रतिदिन नए लोगो से जुड रहा है, पिछले महीने की रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख+ से ज्यादा Students Readers ने हमारी जानकारी और हमारे Notes को पढा, हम आपको Market मे ऊपलब्ध होने वाली मासिक पत्रिका, नोट्स, 50+ प्रतिष्ठित Coaching की Notes Book और भी बहुत कुछ Free मे PDF मे लेकर आते रहते है, तो आपको व्यर्थ मे पैसे खर्च करने की कोई जरुरत नही है।

Note: कृपया यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो और हमारा लक्ष्य आपको पसंद आया तो हमारे साथ जुडकर अपना योगदान जरुर दे Sakarihelp के विषय मे किसी दुसरे को जरुर बताए, नीचे दिए गए बटन की मदद से हमारे Telegram Group को Join करके अपनी राय साझा कर सकते हो, अगर आपको पास Android Phone है, तो हमारा Telegram Group Join कर सकते है, सब कुछ नीचे Steps मे दिए गए है।

इन्हे भी पढे:

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.