UPSC Full Form, What is the Full Form of UPSC, आज हम आपको UPSC Full Form के बारे में जानकारी देंगें। दोस्तों आपने बहुत से लोगों को UPSC की तैयारी करतें सुना होगा, या यदि आप भी UPSC की तैयारी करना चाहतें है तो आपको सबसे पहले UPSC का Full Form के बारे में जनना आवश्यक है इसलिए हम आपके लिए ये Post लेकर आयें है जिसकी मदद से आप युपीएससी को जान सकेगें साथ ही आपको इसके बारे में हम कुछ और जानकारी देंगें इस लिए हमारे इस लेख को पूरा पढें।
UPSC Full Form
UPSC का English मेें Full form ” Union Public Service Commission” तथा हिन्दी में इसे “संघ लोक सेवा आयोग” कहते है। UPSC एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत की केंद्र और राज्य सरकार के तहत 24 सेवाओं में भर्ती के लिए जिम्मेदार है। UPSC Exam भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।
What is UPSC
संविधान के भाग-14 के अंतर्गत अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है। Union Public Service Commission ‘संघ लोक सेवा आयोग’, भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है।
पहले इसकी परीक्षा England में हुआ करती थी। भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान राष्ट्रवादियों की एक प्रमुख मांग थी कि लोक सेवा आयोग में भर्ती भारत में हो। Lok Seva Ayog की स्थापना अक्तूबर 1926 को हुई। भारत के स्वतंत्र होने पर संवैधानिक प्रावधानों के तहत 26 अक्तूबर 1950 को लोक आयोग की स्थापना हुई। इसे संवैधानिक दर्जा देने के साथ-साथ स्वायत्तता भी प्रदान की गयी ताकि यह बिना किसी दबाव के योग्य अधिकारियों की भर्ती क़र सके। इस नव स्थापित लोक सेवा आयोग को ‘संघ लोक सेवा आयोग‘ नाम दिया गया।
- अध्यक्ष: प्रदीप कुमार जोशी
- संस्थापक: यूनाइटेड किंगडम की संसद
- स्थापना की तारीख : 1 अक्तूबर 1926
UPSC Full Form in Hindi
UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission है। UPSC Full Form Hindi Me : संघ लोक सेवा आयोग। होता है, इसकी परीक्षा मे प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षाए होती है, जिसके बाद एक मुख्य कार्य इन्टरव्यू अर्थात साक्षात्कार लिया जाता है, तब जाकर पूर्ण रुप से सेलेक्शन मिलता है।
Exam | Civil Services Examination |
परीक्षा लेवल | National |
आयोग | Union Public Service Commission (UPSC) |
परीक्षा प्रकार | Offline (Pen and pencil mode) |
कुल सर्विसेस | 24 |
कुल अटेम्प्ट | 6 |
Official Website | https://www.upsc.gov.in/ |
List of Public Service Commissions in India
- Union Public Service Commission – संघ लोक सेवा आयोग
- Andhra Pradesh Public Service Commission – आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग
- Himachal Pradesh Public Service Commission – हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
- Jammu & Kashmir Public Service Commission – जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग
- Arunachal Pradesh Public Service Commission – अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
- Assam Public Service Commission -असम लोक सेवा आयोग
- Bihar Public Service Commission – बिहार लोक सेवा आयोग
- Chhattisgarh Public Service Commission – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
- Goa Public Service Commission – गोवा लोक सेवा आयोग
- Karnataka Public Service Commission – कर्नाटक लोक सेवा आयोग
- Kerala Public Service Commission – केरल लोक सेवा आयोग
- Madhya Pradesh Public Service Commission – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
- Maharashtra Public Service Commission – महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग
- Gujarat Public Service Commission – गुजरात लोक सेवा आयोग
- Haryana Public Service Commission – हरियाणा लोक सेवा आयोग
- Jharkhand Public Service Commission – झारखंड लोक सेवा आयोग
- Manipur Public Service Commission – मणिपुर लोक सेवा आयोग
- Meghalaya Public Service Commission – मेघालय लोक सेवा आयोग
- Mizoram Public Service Commission – मिजोरम लोक सेवा आयोग
- Nagaland Public Service Commission – नागालैंड लोक सेवा आयोग
- Odisha Public Service Commission – ओडिशा लोक सेवा आयोग
- Public Service Commission, West Bengal – लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल
- Tripura Public Service Commission – त्रिपुरा लोक सेवा आयोग
- Uttar Pradesh Public Service Commission – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
- Punjab Public Service Commission – पंजाब लोक सेवा आयोग
- Rajasthan Public Service Commission – राजस्थान लोक सेवा आयोग
- Sikkim Public Service Commission – सिक्किम लोक सेवा आयोग
- Tamil Nadu Public Service Commission – तमिलनाडु लोक सेवा आयोग
- Telangana State Public Service Commission – तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग
- Uttarakhand Public Service Commission – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
UPSC Works
संविधान के अनुच्छेद 320 के तहत UPSC के कार्यों में निम्नलिखित शामिल हैं जिनको हमने नीचे सभी के बारे में बताया है-
- Civil Services (Preliminary) Examination
- Civil Services (Main) Examination
- Indian Forest Service Examination
- Indian Automobile Services Examination
- Geological Examination
- Special Class Railway Apprentices Examination
- National Defense Academy and Naval Academy Examination
- Combined Defense Services Examination
- Combined Medical Services Examination
इसके अतिरिक्त राज्य लोक सेवा के अधिकारियों को संघ लोक सेवा से अधिकारी के रूप में भर्ती करना, भर्ती के नियम बनाना, विभागीय पदोन्नति समितियों का आयोजन करना, भारत के राष्ट्रपति द्वारा निर्दिष्ट कोई अन्य मामला सुलझाना इत्यादि इसके प्रमुख कार्य हैं।
यदि आप UPSC की तैयारी करतें है तो आपको निम्न तीन चरणों से गुजरना पडता है-
इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण)
Students कैसे लगा हमारा यह लेख UPSC Full Form What is the full form of UPSC आप हमें जरूर बताएं और जो कुछ Study से सम्बन्धित आपको जरूरत हो आप हमें Comments में जरूर बताएं।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |