IAS Syllabus in Hindi (आईएएस सिलेबस) UPSC IAS Pre & Mains Syllabus

IAS Syllabus in Hindi : IAS बनना बहुत से विद्यार्थियो का सपना होता है, UPSC IAS Syllabus की वह बडा होकर एक उच्च नौकरी प्राप्त करे लाखो विद्यार्थी इस परीक्षा मे शामिल होते है, और भाग्य उसी के हाथ मे होता है, जिसकी तैयारी औऱ दिमाग दोनो मजबूत होते है, तो आज के इस लेख मे हम UPSC Union Public Service Commission से सम्बन्धित एक बेहतरीन जानकारी आपके लिए लेकर आए है, जहॉ पर हम आपको बताएगे की लोक सेवा आयोग द्वारा Civil Services Exam का Syllabus क्या है, तो हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

Official Website : https://www.upsc.gov.in/

upsc ias syllabus

IAS Syllabus in Hindi

Civil Services Pre Exam सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है जिसमें।

civil services exam

  • सामान्य अध्ययन पेपर (General Knowledge Paper) प्रथम
  • सामान्य अध्ययन पेपर द्वीतीय के दो अनिवार्य पेपर होते हैं. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। ध्यान रखें, प्रीलिम्स (prelims) केवल एक छंटनी परीक्षा है, इसके अंक पूरी परीक्षा के ओवर आल अंकों में नहीं जोड़े जाते !

आयोग (UPSC) ने प्रीलिम्स (Prelims) के सामान्य अध्ययन Paper II (जो बोल-चाल के भाषा में CSAT कहलाने लगा है) में 33%minimum qualifying marks निर्धारित किया है. इसका यह अर्थ यह हुआ कि इसके अंक प्रीलिम्स (Prelims) के पूर्णांक में नहीं जोड़े जायेंगे. Prelims Exam के कुल अंकों में केवल पेपर 1 के अंक ही जोड़े जायेंगे !

Must Read : IAS CSAT Practice Paper PDF Download

Must Read : UPSC 18 June Solve Paper

यदि आप पहले पेपर के मूल्याङ्कन के आधार पर उस साल के कट-ऑफ मार्क्स को पार कर जाते हैं तो सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा (Civil Services Mains Exam) में आपका प्रवेश होगा. पर शर्त यही है कि पेपर २ में कम से कम 200 का 33% (66 अंक) जरुर लाना होगा नहीं तो Mains Exam में प्रवेश नहीं मिलेगा !

IAS Pre Syllabus in Hindi Paper 1

ias syllabus in hindi paper 1

ध्यान दे – (200 अंक) अवधि: दो घंटे

IAS Pre Syllabus in Hindi Paper 2

ias syllabus in hindi paper 2

ध्यान दे – (200 अंक) अवधि : दो घंटे (यह एक Qualifying होगा जिसमें 33% अंक की जरूरत है)
  • बोधगम्यता (Comprehension)
  • पारस्परिक कौशल—संचार कौशल (Interpersonal skills including communication skills) सहित
  • तार्किक क्षमता और विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
  • निर्णय लेने और समस्या को विश्लेषण की क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
  • सामान्य मानसिक योग्यता (General mental ability)
  • बेसिक संख्यात्मक योग्यता, संख्याएँ और उनमें आपसी-संबंध (numbers and their relations, orders of magnitude, आदि) (दसवीं कक्षा के स्तर का),
  • डेटा इंटरप्रिटेशन Data interpretation (चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता (data sufficiency) आदि – 10th Class के स्तर का)।

IAS Exam Negative Marking

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की परीक्षा मे कुछ इस प्रकार नकारात्मक अंक काटे जाते है,

(Negative Marking=1/3 or 0.33%)

UPSC IAS Mains Syllabus in Hindi

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में एक Candidates का Rank केवल Mains और साक्षात्कार (Interview) Exam के Total Marks पर निर्भर करता है। IAS Interview के कुल Marks  275 हैं, जबकि Mains Exam के 1750 Marks !

लिखित परीक्षा (मुख्य) Mains Exam में कुल 9 Paper होंगे. लेकिन उनमें से केवल 7 Paper के Marks अंतिम Merit Ranking के लिए जोड़े जाएगें। बाकी दो सिर्फ Qualifying Paper होंगे.

Qualifying Paper – Paper ‘A’ & Paper ‘B’ (Qualifying Papers – Not counted for final ranking)

UPSC IAS Mains Paper A

Paper – A – भारतीय भाषा – Syllabus Indian Language – Syllabus

भारतीय भाषाओं में से एक भाषा, जो संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल है, उसे Paper-A के लिए Candidates द्वारा चयनित किया जाना है। यह पत्र अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम के रहने वाले Candidates के लिए अनिवार्य नहीं होगा। इस Paper का पूर्णांक 300 है. इस Paper में Qualifying Marks 90 है यानी 30% प्रतिशत !

  1. Comprehension of Given Passages (बोधगम्यता)
  2. Precis Writing (संक्षिप्त लेखन)
  3. Usage and Vocabulary (शब्द प्रयोग व शब्द भण्डार)
  4. Short Essay (संक्षिप्त लेख)
  5. Translation from English to the Indian language and vice‐versa (अंग्रेजी से भारतीय भाषा तथा भारतीय भाषा से अंग्रेजी में)

UPSC IAS Mains Paper B

Paper – B- अंग्रेजी भाषा – Syllabus English Language – Syllabus

इस पेपर का पूर्णांक 300 है. इस पेपर में क्वालीफाइंग मार्क्स 75 है यानी 25%.
प्रश्नों का पैटर्न मोटे तौर पर निम्नानुसार होगा (The pattern of questions would be broadly as follows) :‐

  1. Comprehension of given passages (बोधगम्यता)
  2. Precis Writing (संक्षिप्त लेखन)
  3. Usage and Vocabulary (शब्द प्रयोग व शब्द भण्डार)
  4. Short Essay (संक्षिप्त लेख)

Indian Languages and Scripts Allowed by UPSC for Civil Services Exam

The candidates shall use the following scripts as shown against the respective languages below. (उम्मीदवार निम्नलिखित भाषाओं के लिए नीचे निर्धारित लिपियाँ ही प्रयोग में ला सकते हैं):—
Language Script-

  1. Assamese Assamese
  2. Bengali Bengali
  3. Gujarati Gujarati
  4. Hindi Devanagari
  5. Kannada Kannada
  6. Kashmiri Persian
  7. Konkani Devanagari
  8. Malayalam Malayalam
  9. Manipuri Bengali
  10. Marathi Devanagari
  11. Nepali Devanagari
  12. Oriya Oriya
  13. Punjabi Gurumukhi
  14. Sanskrit Devanagari
  15. Sindhi Devanagari or Arabic
  16. Tamil Tamil
  17. Telugu Telugu
  18. Urdu Persian
  19. Bodo Devanagari
  20. Dogri Devanagari
  21. Maithilli Devanagari
  22. Santhali Devanagari or Olchiki

Note :- संथाली भाषा के लिए, प्रश्न-पत्र देवनागरी लिपि में प्रिंट किया जाएगा, मगर परीक्षार्थी देवनागरी या ओलचिकी भाषा में लिखने के लिए स्वतंत्र हैं ! नीचे दिए गए राज्यों के लिए पेपर –A अनिवार्य नहीं हैं —
Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland and Sikkim.

IAS Merit Ranking Papers

  1. Paper – 1  निबंध – 250 Marks
  2. Paper – 2  सामान्य अध्ययन I – 250 Marks (भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व का भूगोल) (Indian Heritage and Culture, History and Geography of the World and Society).
  3. Paper – 3  सामान्य अध्ययन II – 250 Marks (गवर्नेंस, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध) (Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International relations).
  4. Paper – 4  सामान्य अध्ययन III – 250 Marks (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन) (Technology, Economic Development, Bio‐diversity, Environment, Security and Disaster Management)
  5. Paper – 5  सामान्य अध्ययन IV – 250 Marks (नैतिकता, ईमानदारी और एप्टीट्यूड) (Ethics, Integrity and Aptitude)
  6. Paper – 6  वैकल्पिक विषय – Paper 1- 250 Marks
  7. Paper – 7  वैकल्पिक विषय – Paper 2- 250 Marks

UPSC Mains Syllabus in Hindi for Optional Subjects

upsc ias paper

  1. इतिहास
  2. भूगोल
  3. अर्थशास्त्र 
  4. समाजशास्त्र
  5. लोक प्रशासन
  6. दर्शनशास्त्र
  7. मनोविज्ञान
  8. राजनीति विज्ञान
  9. कृषि 
  10. पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान
  11. नृविज्ञान 
  12. वनस्पति विज्ञान
  13. रसायन विज्ञान 
  14. सिविल इंजीनियरिंग 
  15. वाणिज्य 
  16. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
  17. भूविज्ञान 
  18. कानून
  19. गणित 
  20. प्रबंधन
  21. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  22. चिकित्सा विज्ञान
  23. भौतिकी 
  24. सांख्यिकी 
  25. जंतु विज्ञान

निम्नलिखित में से किसी एक का साहित्य languages:

Assamese , Bengali , Bodo , Dogri , Gujarati , Hindi ,Kannada , Kashmiri , Konkani , Maithili , Malayalam , Manipuri , Marathi , Nepali , Oriya , Punjabi , Sanskrit , Santhali , Sindhi , Tamil , Telugu , Urdu and English .

  • लिखित परीक्षा : 1750 Marks
  • व्यक्तित्व परीक्षण (Interview) : 275 Marks
  • सम्पूर्ण योग : 2025 Marks

जानकारी अगर आपको बेहतर लगी होतो हमे 5 स्टार रेटिंग करे और आपके पास किसी प्रकार के कोई प्रश्न हो तो हमे नीचे कमेंट मे जरुर पूछे । [kkstarratings]

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.