UPSC IAS 2018 : Puri Jankari Hindi Me IAS Details

Civil Service Exam Passed सिविल सेवा प्रारंभिक को पास करने के लिए Paper-2 (CSAT) की तैयारी भी गंभीरता से की जानी चाहिए। अगले ढाई महीनें में Candidates इसकी Selctive तैयारी कैसे करें ? इस बारे में Expert और जाने-माने मार्गदर्शक के Tips इस Post मे उपलब्ध है जिसे आपको पूरा ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त उचित है।….

upsc ias 2018 details in hindi

UPSC IAS 2018 Ki Taiyari Kaise Kare

UPSC IAS/ Civil Services 2018 Application Form Details
Examination NameIndian Administrative Services Exam 2018
Organized byUnion Public Service Commission (UPSC)
Exam ModeOnline
Apply ModeOnline
Official Websiteupsc.gov.in

UPSC IAS 2018 Important Dates

UPSC IAS Notification 2018 Release Date07th February
IAS 2018 Apply Online Starting Date07th February
IAS Application Form 2018 Last Date06th March 2018
UPSC IAS Pre Exam Date03rd June
Civil Services / IAS 2018 Main Examination Date28th September

UPSC IAS 2018 Eligibility Criteria

Educational Qualification:Graduation from a Government Recognized University.
Age Limit:Minimum- 21 Years

Maximum- 32 Years

UPSC IAS 2018 Application Fee

General / OBCRs. 100/-
ST/SC/PWDNill.

UPSC IAS 2018 Selection Process

Phase IPreliminary Exam
Phase IIMain Exam
Phase IIIPersonal Interview

UPSC Pre Exam में Paper-2 (CSAT) सही मायनें में कोई Test नहीं है। यह Math/English का भी Test नहीं है। यह Math/English का भी Test नहीं है। इसमें तो सिर्फ Candidates की तर्कशक्ति के साथ सोचने-समझने की क्षमता को परखा जाता है। इस Paper की तैयारी 3 चरणों में की जा सकती है।

  1. पहले चरण के तहत Candidates को 2-3 Month इस Paper में पूछे जाने वाले Chapter ( Verble Reasoning, Data Sufficiency, Quantitative Reasoning ) के Concep को समझने में देना चाहिए।
  2. दूसरे चरण में विभिन्न Chapter से आने वाले Questions की Practice करें
  3. आखिरी चरण में Questions Paper के लिए निर्धारित समय सीमा में Candidates को Time Management Skill बढाने पर जौर देना चाहिए।

UPSC IAS Exams Important Tips

आमतौर पर अभ्यर्थी इस प्रश्नपत्र को लेकर गंभीर नहीं दिखते। जौ B-Tech Background के छात्र होते हैं, वे यह सोचते हैं कि MATH तो उनकी अच्छी है, आसानी से इसे निकाल लेगें। तो वहीं English Background के Students सोचते है कि वे Verble Reasoning अच्छे से कर लेंगे। ज्यादातर छात्र तो इस गलत धारणा के शिकार होते हैं कि यह तो सिर्फ Qualifying Paper है, आराम से Clear हो जाएगा। लेकिन इस Paper को लेकर यह सोच ठीक नहीं है। क्योंकि बीते वर्षों में तमाम Candidates अपनी इसी गलत सोच के चले Prelims ही Clear नहीं कर पाए। दरअसल, पिछले एक-दो साल से इस Paper का Difficult Level काफी बढ़ गया है। पहले सिर्फ Numerical Reasoning  के प्रश्नों के हल करके Students इसे आसानी से Qualify कर लेते थे, लेकिन एक-दो साल से UPSC लगाता हर Section में कुछ चौंकाने वाले Questions पूछ लेता है। इसलिए Candidates अगले दो से तीन महीने कड़ी मेहनल करके तीनों ही Section की संतुलित तैयारी करें।

UPSC IAS Me Kaha Se Kitne Questions

  1. पेपर यू में वर्बल रीजनिंग सेक्शन के अंतर्गत रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के करीब 33 प्रश्न आते हैं।
  2. तीन प्रश्न स्टेटमेंट कन्क्लूशन और सिलजिज्म से आते हैं।

UPSC IAS Me Math Se Kitne Questions

  1. Number System/Fraction (7 Questions)
  2. Average/Percentage (4 Questions )
  3. Time Speed (3 Questions)
  4. Distance And Work (3 Questions)
  5. Mathematical Reasoning (3 Questions)
  6. Ratio And Mixers (2 Questions)
  7. Geometry And Mensuration (2 Questions)
  8. Probability (2 Questions)
  9. Profit And loss (1 Questions)
  10. Algebra (1 Questions)

UPSC IAS Me Reasoning Se Kitne Questions

इसी तरह रीजनिंग सेक्शन के अंतर्गत ए

  1. Noncritical Reasoning (8 Questions)
  2. Directions Coding/Decoding/Cube (6 Questions)
  3. Clock And Calendar (3 Questions)
  4. Blood Relation (2 Questions) के प्रश्न आते हैं।

UPSC IAS Ke Liye

अभ्य्रथी अपने कंफर्ट लेवल के अनुसार आधे घंटे से लेकर दो घंटे या फिर तीन घंटे का समय इस पेपर की तैयारी के लिए दे सकते हैं। वैसे, अभी कोई और स्टडी मैटिरियल पढ़ने की बजाए मॉक टेस्ट बेहतर रहेगाष इससे यह पता हो जाएगा कि कितने प्रश्न आप ट्राई कर पा रहे हैं। और इसमें सही कितने हो रहे हैं। इसके अलावा, एक्चुअल पेपर्स भी सॉल्व करते रह़ै। खासतौर से कैट, एक्सएटी, स्नैप जैसी परीक्षाओं के अक्चुअल पेपर्स को सॉल्व करने से भी तैयारी में काफी मदद मिल सकती है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.