IAS Kaise Bane – आईएएस की तैयारी कैसे करें IAS Officer Kaise Bane पूरी जानकारी

IAS Kaise Bane आईएएस की पढाई कैसे करें How to Become IAS Officer Kaise Bane सम्बन्धित हम कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु आपके लिए लेकर आए है, आईएएस कैसे बने जिसे Vijay Pratap Ji ने लिखा है, इस लेख से उनके द्वारा कुछ अच्छी राय दी गई है, जिसके माध्यम से आप यह देख सकेगे की किस प्रकार से Civil Services Exam Ki Preparation की जाए तो उपलब्ध समस्त जानकारी को पढे और उन्हे फालो करें इस लेख में हम आपको बताएँगे की आईएएस क्या होता है ? आईएएस ऑफिसर कैसे बने ? (How to become an IAS Officer information in hindi) एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए काफी स्मार्ट स्टडी के साथ साथ हार्ड वर्क भी करना बेहद जरुरी है, IAS Kaise Bane इससे पहले कुछ अन्य जानकारी भी पढते है, जैसे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) कैसे बने ? एसडीएम् (SDM) भी इसी पद के हेर फेर होते है, यहा इसी के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है, ध्यानपूर्वक पढे।

ias exam ki taiyari

IAS कैसे करें

आईएएस क्या होता है ? आईएएस ऑफिसर कैसे बने ? (How to become an IAS Officer information in hindi) IAS Officer बनने के लिए बहुत कडी मेहनत करनी होती है, Examination pass होने के लिए अच्छी और बेहतर पढाई करनी पढ़ती है, इसकी परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM), एसडीएम् (SDM) और कलेक्टर के पदो पर नियुक्तिया होती है, IAS Exam मै सफलता केसे प्राप्त की जाये, और इसके साथ IAS Ka Full Form , आईएएस योग्यता, आईएएस के लिए आयु, आईएएस के कार्य, IAS की पूरी जानकारी बताएगे तथा पढाई कैसे करे और कौनसी पढाई करें इसके बारे में हम यहाँ पर जानेंगे।

  1. Preliminary Exam यह परीक्षा जुलाई -अगस्त में होती है..
  2. Main Exam – यह परीक्षा दिसम्बर से जनवरी में होती है..
  3. Interview – परीक्षा में टॉप करने के बाद..

आप IAS कैसे बने

8 Lakh+ Aspirates UPSC Exam प्रत्येक वर्ष देते है, जिसमें से मात्र 10,500 के लगभग परीक्षा को पास किया और मेन्स की परीक्षा इन 10,500 में सिर्फ 2200 के लगभग विद्यार्थियों ने पास किया, इस बात को ध्यान रखते हुए आपको अन्दाजा लग जाएगा की वास्तव मे आईएएस की तैयारी करने के लिए काफी ज्यादा कम्पटीशन है।

पढना चाहिए : IAS Pre & Mains Syllabus in Hindi

IAS के लिए उम्र

बचपन से ही बहुत से विद्यार्थियो के मन मे IAS Officer बनने का सपना होता है, ऐसे मे उनके मन मे हमेशा से एक प्रश्न होत है, की IAS बनने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए? तो आपको नीचे दिए गए कुछ बिन्दुओ को ध्यान देना होगा जिससे आपको यह ज्ञात हो सकेगा की वास्तव आईएस अधिकारी बनने के लिए आपको आवेदन करते समय इस उम्र की समय सीमा वाले लोग ही आवेदन कर सकते है। IAS Candidates Age 21 वर्ष – 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए कैटेगरी के आधार पर इसमे छुट का भी प्रावधान रखा गया है।

  • General – 32 वर्ष
  • OBC – 35 वर्ष (3 वर्ष की छुट)
  • SC/ST – 37 वर्ष (5 वर्ष की छुट)
  • EWS – 32 वर्ष (कोई छुट नहीं)
  • विकलांग – 42 वर्ष (10 वर्ष की छुट)

IAS Kaise Bane Full Details

Civil Service Exam Clear करने के लिए आयोजित होने वाली UPSC की परीक्षा को बहुत नियमो और संयम से कठीन पढाई के साथ पास किया जा सकता है, कुछ जरुरी बिन्दु है, जिसे ध्यान देकर (IAS) के पद पर चयनित हो सकते है।

  1. 12th परीक्षा उत्तीर्ण करें
  2.  Graduation कोर्स उत्तीर्ण करें
  3. आवेदन करने से पूर्व सम्पूर्ण UPSC IAS पाठ्यक्रम की जानकारी हो
  4. UPSC द्वारा आयोजित Prelims Exam उत्तीर्ण करना होगा
  5. IAS MAINS Exam उत्तीर्ण करना अत्यन्त जरुरी
  6. अन्त मे इन्टरव्यू के स्टेज से गुजरना होगा
  7. सबसे अन्त मे LBSNAA Training मे आपकी ट्रेनिंग शुरु होगी

IAS Pre Exam की सम्पूर्ण जानकारी

IAS बनने के लिए सबसे पहले आपको UPSC Civil Service का Prelims Exam देना होगा जिसमे मुख्यत: 2 Paper होतै है।

  • सामान्य क्षमता परीक्षण (General ability test)
  • सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services test)
IAS Syllabus For Paper 1 :
  • Current Affairs
  • History Of India
  • Geography
  • Social Development & Economic
  • General Science
  • Environment
  • Indian Polity and Governance
IAS Syllabus For Paper 2 :
  • Comprehension
  • Data Interpretation
  • General Mental Ability
  • Analytical And Logical Reasoning
  • Problem Solving Or Decision Making
  • Interpersonal Skills Including Communication Skills

IAS Mains Exam की सम्पूर्ण जानकारी

IAS क्या है हिन्दी में

मैं आपको बहुत डिटेल में नहीं ले जाऊंगा IAS बनने के किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री करना अनिवार्य है इसके बाद भारत के सबसे बड़ी और सबसे कठिन परीक्षाओं का आयोजन करने वाली संस्था यूपीएससी entrance exam fight करना पड़ेगा। आईएएस करने के लिए सबसे पहले तो आप NCERT Books को फॉलो कीजिए 6 कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक सामाजिक, हिंदी और इंग्लिश ग्रामर की तरफ ज्यादा ध्यान दीजिएगा आपको अच्छी नॉलेज होना चाहिए उसके बाद आप आ रहे हैं तो घर आया लुसेंट की बुक फॉलो कर सकते हैं और टॉपिक बुक्स की तैयारी कर सकते हैं

ias kaise bane lesson 1

इस एग्जाम में आप जितने अच्छे अंक प्राप्त करेंगे आपको आपके अंकों के आधार पर सरकारी पदों पर पदस्थ किया जावेगा यदि आप का नाम आईएएस बनने की सूची के अंतर्गत आता है तो निश्चित रूप से आपको IAS Kaise Bane यह पता चल गया होगा और अन्त मे IAS Officer Post पर नियुक्त किया जाएगा

Listen Audio : https://www.vokal.in/question/7KFI-IAS-kaise-bane

Extra Source : हिंदी मीडियम से हिंदी मीडियम से  By YourStory

IAS Full forms

IAS – Indian Administration Service
IAS का फुल फॉर्म क्या है?

IAS Full form भी हो सकता है आपको पता हो पर जिनको नही पता उन्हें बता दें कि IAS का Full form – Indian Administration Service है जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं.

IAS Toppers List

उपलब्ध नीचे दिए गए IAS टापर्स की अपडेट है, जो वर्ष 2019 मे सबसे बेहतर अंक अर्जित करके टापर्स की लिस्ट मे थे नीचे आप उनके नाम सारणी मे देख सकते है।

रैंकनाम
1प्रदीप सिंह
2जतिन किशोर
3प्रतिभा वर्मा
4हिमांशु जैनी
5जयदेव सीएस
6विशाखा यादव
7गणेश कुमार भास्कर
8अभिषेक सराफी
9रवि जैन
10संजीता महापात्र

IAS बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

ias ki taiyari quote

  1. पहले से दृढ निश्चय कर ले कि वास्तव मे आपका मन इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए Agree है।
  2. फिर आप 12वी क्लास पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
  3. 12th Pass होने के बाद Graduation पूरी करे किसी भी कोर्स में
  4. UPSC Exam के लिए अप्लाई करे
  5. आवेदन करने के बाद IAS Preliminary Exam Ki Taiyari Kare
  6. Pre Pass होने के बाद IAS Main Exam की तैयारी मे लगे
  7. सबसे अन्त मे IAS Interview के लिए बेहतर रणनीति बनानी होती है। फिर अन्त मे Selection मिलता है।

IAS बनने के लिए पढाई कैसे करें?

🎯 Civil Services की तैयारी करने से पहले इस Exams की फिलोसफी को समझना बहुत जरुरी है, क्योंकि दिन-रात पढना, अच्छी Coaching जाना या सैकड़ों किताबें पढना इस एग्जाम में सफलता की गारंटी नहीं है।

🎯 सफल व्यक्ति का भाषण ना सुनें – तैयारी करने वाले सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वे हर सफल व्यक्ति का भाषण बड़े गौर से सुनते हैं और उसे कॉपी करने की कोशिश करते हैं जो बहुत घातक साबित होता है क्योंकि सफल व्यक्ति कभी भी पूरी ईमानदारी से अपनी पढ़ाई का तरीका नहीं बताता।

🎯 वह हर चीज़ को बढ़ा – चढ़ाकर बताता है क्योंकि वह अपने आप को दूसरों से विशेष दिखाना चाहता है

🎯 हम जो देखते, सुनते और पढ़ते हैं वह हमेशा सही नहीं होता – इसलिए किसी की बात को सुनकर उसपर आँख करके विश्वास मत करो …ना ही उसकी कॉपी करो

🎯 जो लोग कहते हैं कि उन्होंने 5 साल तक 18-18 घंटे मेहनत की तब IAS बन पाए हैं …उनपर दया करो …क्योंकि मुझे लगता है अगर किसी व्यक्ति को इस एग्जाम को क्लियर करने में इतना समय लगा तो उससे बड़ा गधा इस दुनिया में और कोई नहीं हो सकता

🎯 जबसे नया पैटर्न आया है यह परीक्षा इतनी आसान हो गई है कि अब 45% अंक लाने पर IAS टॉप कर जाते हैं और 38% मार्क्स आ जाने पर आपका IAS बनना पक्का होता है

🎯 कभी आपने सोचा कि लोग इस परीक्षा में इतना कम स्कोर क्यों कर पाते हैं …ध्यान रखिये कि सिलेबस बनाने वाले ना तो मूर्ख हैं और ना ही आपके दुश्मन हैं ….अगर आप कम स्कोर कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप इस एग्जाम को समझ ही नहीं पाए हैं।

🎯 ये पक्का है कि UPSC आपकी मदद करने के लिए ही बैठा है … पर सवाल यह है कि आप अपना हाथ आगे बढ़ा पा रहे हैं या नहीं
कुछ समय से लगातार यह हौआ बनाया जा रहा है कि सिविल सर्विसेज एक बहुत ही मुश्किल और कठिन एग्जाम है ….और यह हौआ बनाने में मार्केट फोर्सेज का सबसे ज्यादा योगदान हैं ताकि डरकर आप कोचिंग क्लासेज ज्वाइन करो….और सैकड़ों किताबें खरीदो।

IAS Officer बनने के लिए क्या करें?

ias ki prepration quotes

🎯 ग्रेजुएट राजा से बड़ा होता है – याद रखिये आप ‘स्नातक’ हैं पर आजकल आप स्नातक की मर्यादा की रक्षा नहीं कर पाते …उपनिषद में एक सन्दर्भ है कि जब किसी स्नातक की सवारी निकलती थी तो राजा अपनी सवारी सड़क के किनारे रोककर स्नातक को रास्ता देते थे

🎯 यदि आप में स्नातक हैं तो आपको सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए किसी की मदद की जरुरत नहीं है पर आजकल परेशानी यह है कि लोग केवल परीक्षा में अंक लाने के लिए पढ़ते हैं कुछ सीखने के लिए मेरा दावा है कि अगर आपको अपनी 12 वीं तक की पूरी पढ़ाई याद है तो कोई भी आपको सिविल सर्विसेज क्वालीफाई करने से नहीं रोक सकता।

🎯 सिविल सर्विसेज के एग्जाम में 12 वीं तक का ज्ञान व एक ग्रेजुएट की विचार क्षमता का परीक्षण किया जाता है

🎯 इस परीक्षा में आपसे वही पूंछा जाता है जिसकी अपेक्षा एक सामान्य व्यक्ति से की जा सकती है

🎯 हर काम को करने से पहले अपने आप से यह सवाल पूँछिये कि आप यह काम क्यों कर रहे हैं

IAS आफिसर कैसे बने

🎯 सिविल सर्विसेज की तैयारी में ‘ध्येय’ महत्वपूर्ण है ना कि वहां पहुँचने का तरीका …इसलिए तैयारी का कोई तरीका सटीक नहीं है …आपकी नज़र ध्येय पर होनी चाहिए रास्ता अपने आप बनता जाता है।

🎯 IAS ज्ञान की परीक्षा नहीं है – सिविल सर्विसेज में आपका ज्ञान नहीं जांचा जाता बल्कि आपमें वह काबिलियत देखि जाती है जो एक सिविल सेवक में होना चाहिए।

🎯 जो पढ़ते हैं वह आगे कभी काम नहीं आता – IAS की तैयारी के लिए आप जो भी विषय पढ़ते हैं चयनित हो जाने के बाद वो कहीं काम नहीं आते …..अगर कुछ काम आता है तो वह है आपकी स्किल्स ….इसीलिये यह परीक्षा आजकल ज्ञान की जगह व्यक्तित्व की परीक्षा बन गई है

🎯 UPSC के किसी फॉर्म में आपसे ये कभी नहीं पूंछा जाता कि आपने कौन सी किताबें पढी हैं या आप दिन में कितने घंटे पढ़ते थे ……बल्कि यह पूंछा जाता है कि आपकी हाबीज क्या हैं क्योंकि आपकी हाबीज ही आपके व्यक्तित्व की पहचान हैं

🎯 ज्ञानी व्यक्ति बहुत बुरे प्रशासक होते हैं – जो व्यक्ति बहुत ज्ञानी होते हैं वो सामान्यतः अच्छा प्रशासन जरुरी नही की वही चला पाते इसलिए यह परीक्षा सबसे ज्यादा ज्ञानी लोगों की खोज करने के लिए नहीं है।

🎯 ज्ञानी ही चाहिए होते तो यूनिवर्सिटी टॉपर को ही सीधे IAS बना देते – कितना आसान था UPSC के लिए भी …अगर उन्हें देश के सबसे ज्ञानी लोगों को IAS बनाना होता तो वे परीक्षा कराने की वजाय सीधे हर यूनिवर्सिटी के टॉपर को ही IAS बना देते।

आईएएस की तैयारी कब से शुरु करें

🎯 अनपढ़ अकबर देश का सबसे अच्छा प्रशासक था – अकबर तो बिलकुल पढ़ा लिखा नहीं था पर उसके शासन को देश के सबसे बेहतरीन प्रशासन के लिए जाना जाता है …यहाँ तक कि उस समय देश के सबसे बेहतरीन विद्वान् भी उसके नवरत्नों में शामिल थे और अकबर उनके ज्ञान का प्रशासन चलाने में इस्तेमाल करता था ……क्योंकि अकबर में प्रशासनिक क्षमता अच्छी थी
🎯 कोई अर्थशास्त्री आज तक सफल व्यवसायी नहीं बन पाया – बड़े बड़े अर्थशास्त्री जिन्होंने बिजनेस बढाने की बड़ी बड़ी तरकीबें सुझायीं ….कभी अच्छे व्यवसायी नहीं बन पाए ….क्योंकि उनमें किताबी ज्ञान ज्यादा और व्यवहारिक ज्ञान कम था

🎯 सिविल सर्विसेज आपके व्यवहारिक ज्ञान की परीक्षा है I व्यवहारिक ज्ञान आपके ऑब्जरवेशन,अनुभव, विश्लेषण और कॉमनसेंस से मिलकर बनता है

🎯 जो प्रश्न उठाना नहीं जानता व IAS नहीं बन सकता – हर बात जो आप सुनते देखते या देखते हैं उस पर प्रश्न उठाइये…उस पर शक कीजिये …और जब तक पूरी तरह संतुष्ट ना हो जाएँ तब तक उसे ना मानिए

🎯 सिविल सर्वेन्ट्स में दो सबसे बड़े गुण होते हैं – ओरिजिनालिटी और डिसीजन मेकिंग

🎯 UPSC आपमें वह रॉ मटेरियल ढूंढती है जिसे आगे चलकर एक बेहतरीन प्रशासक के रूप में ढाला जा सके

🎯 IAS की तैयारी मतलब आ बैल मुझे मार – सिविल सर्विस में आने का मतलब है अपने सिर पर और जिम्मेदारियां लेना …..यदि आप जिम्मेदारियों से बचना चाहते हैं या अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों को ही अच्छे से पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो कृपया इस फील्ड में ना आयें

देखें ..आप बदलाव के लिए कितने तैयार हैं – सिविल सेवक बनने की चाहत रखने का अर्थ है आप अपनी वर्तमान पहचान बदलकर सिविल सेवक के रूप में पहचाने जाना चाहते हो

….याद रखिये कि अगर आप अपनी इमेज बदलना चाहते हैं तो आपको उसके लिए स्वयं में बहुत बदलाव करने की जरुरत है ….क्या आप इन बदलावों के लिए तैयार हैं

12वीं के बाद IAS की तैयारी कैसे करें

🎯 जो पूंछा जाता है वह किताबों में नहीं है – सिविल सर्विसेज में जो पूंछा जाता है वह किताबों में नहीं होता ….क्योंकि यहाँ वह पूंछा जाता है जो अभी चल रहा है

🎯 चयन इस आधार पर कि आप नया क्या सोच पाते हैं – सिविल सर्विसेज में आपका चयन इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी भी विषय पर क्या नया सोच पाते हैं ….और कुछ भी नया आप तब सोच पाते हैं जब आप अपना खुद का ऑब्जरवेशन विकसित करते हैं और अपने ऑब्जरवेशन को तार्किक तरीके से लोगों के सामने रख पाते हैं

🎯 ‘सरल’ सबसे कठिन होता है – IAS में आजकल बहुत आसन प्रश्न पूंछे जाते हैं जिनके उत्तर सबको आते हैं पर सब लिखते अलग अलग हैं आपके यही उत्तर आपको दूसरों से अलग दिखाते हैं।

Read Extra : https://www.drishtiias.com/hindi/cse/why-cse (Dristi IAS) (सिविल सेवा ही क्यों ?)

Bes IAS Collage List

नीचे हमने कुछ कालेज के नाम प्रस्तुत किए हुए है, जहॉ पाठ्य्क्रम पर फोकस करके बेहतर ढंग से पढाई पर फोकस कराया जाता है, और सबसे ज्यादा बेहतर कालेज की लिस्ट मे शीर्ष स्थान पर है।

  1. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  2. पंजाबी यूनिवर्सिटी ,पटियाला
  3. वीएमओयू, कोटा
  4. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
  5. स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई
  6. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई
  7. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
  8. सेंट जोसेफ कॉलेज, चिकमगलूर

IAS के लिए Best Books

  • M Laksmi Kant (राजनीति) द्वारा सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए भारतीय राजनीति
  • Oxford Atlas Book
  • Ramesh Singh (अर्थव्यवस्था)
  • Indian Year Book (करंट अफेयर्स)
  • Rajeev Ahir (आधुनिक भारत) द्वारा आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास
  • NCERT Books
  • Nitin Singhania (संस्कृति)
  • भारतीय कला और संस्कृति

आप IAS कैसे बनेंगे By डॉ. विजय अग्रवाल

  • Book Name : आप I.A.S कैसे बनेंगे By डॉ. विजय अग्रवाल
  • Language : Hindi
  • Size : 28 MB
  • Pages : 261
  • Quality : Original 

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.