UPSRLM Bharti : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका निगम मे 1700+ पदो पर भर्ती

UPSRLM Bharti Recruitment : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका निगम के अन्तर्गत 1700 से ज्यादा पदो पर भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी कर दिया है, ऐसे मे उपलब्ध भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक बेरोजगार छात्र एवं छात्राए इसके लिए किस प्रकार से आवेदन करने होगे तथ उपलब्ध UPSRLM Bharti के अन्तर्गत सम्पूर्ण जानकारी नीचे एक एक करके साझा की गई है, दि गई जानकारी और आयोग द्वारा जारी की गई इस UP Rajya Grameen Ajivika Nigam Bharti जिसके अनुसार आप इस Examination के लिए अपना आवेदन कैसे करेगे तथा उपलब्ध भर्ती के बारे मे सभी जरुरी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

UPSRLM Bharti

UPSRLM Bharti Recruitment

Uttar Pradesh State Rural Livelihoods Mission

UPSRLM Various Post Recruitment 2022 Online Form

पदों का विवरण (Description of Posts) – Block Level Position – Cluster Coordinator, State Level Position Various Post इत्यादि विभाग के लिए।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका निगम के अन्तर्गत District Level Position Vacancy

उपलब्ध भर्ती मे जिला स्तर से भी पदो पर भर्तीया जारी की गई है, जिसमे District Functional Manage – Social Mobilization & Capacity Building, Mirco Finance & Financial Inclusion, Farm Livelihood/Non Farm, MIS & M & E, Accountant जैसे पदो पर भर्तीया जारी की गई है।

कुल पद Total Post

आयोजित परीक्षा के लिए जारी होने वाले कुल पदो की संख्या (Number of Posts)

  • Block Level Position – Cluster Coordinator : 1385
  • State Level Position Various Post : 14

योग्यता Eligibility

आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास किसी मान्यता प्राप्त समकक्ष साथ ही साथ 02 साल की किसी भी विषय से ग्रेजुएशन और कुछ पदो के लिए Master Degree/PG Diploma in Business Management/ Social Science/ Economics/ Anthropology / Sociology जैसे पदो के लिए 03 साल का Experience योग्यता  एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं है, नीचे हम इस भर्ती का नाटिफिकेशन प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको आवेदन करने से पहले जरुर पढना होगा।

Application Process आवेदन प्रक्रिया 

वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से आपको आवेदन करना जरुरी है।

Uttar Pradesh State Rural Livelihoods Mission द्वारा Recruitment 2022 के लिए नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, आपको UPSRLM के अन्तर्गत आवेदन करना होगा।

Fees

  • General : 0
  • OBC : 0
  • EWS : 0
  • SC : 0
  • ST : 0
  • PWD : 0
  • Other : 0

Age

Candidates की आयु की बात करें तो इसमे 18 वर्ष से 55 वर्ष की उम्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पूर्व नाटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढे। उपलब्ध श्रेणी मे उम्र छूट का प्रावधान रखा गया है।

 Important Link

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here

 

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.