UPSSSC Exam Calendar : उत्तर प्रदेश 24 हजार से ज्यादा भर्तीयो के लिए आयोग ने जारी किया कैलेण्डर जाने कब होगी परीक्षा

UPSSSC Exam Calendar 2022 : उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अभी हाल ही मे नए सत्र का परीक्षा कैलेण्डर जारी कर दिया है, जिसके फलसम्वरुप लाखो की संख्या मे छात्रो के बीच खुशी की खबर आई है, प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार UPSSSC की बहुत सी परीक्षाओ के लिए तैयार करते रहते है, पर किसी कारणवश परीक्षा और रिजल्ट के चक्कर मे देरी का सामना करना पडता है, उपलब्ध आयोग ने अपने कैलेण्डर मे क्या क्या जारी किया है, नीचे पूरी जानकारी को ध्यान दें।

UPSSSC EXAM CALANDER

UPSSSC Exam Calendar 2022

यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी कि जाने वाली भर्तियो मे कुल 14 भर्तीयो का परीक्षा कैलेण्डर मे जारी किया है, जिसमे 34.54 लाख से अधिक की संख्या मे युवाओ द्वारा इंतजार खत्म देखने को मिल रहा है, तथा  24,017 पदो पर भर्तियो केलिए भी तैयारी मे है। आइए जानते है, अन्य UPSSSC कौन कौन सी परीक्षा का आयोजन कब कब करेगा तथा पूरा परीक्षा कैलेण्डर पर एक नजर डालते है।

UPSSSC Calendar News

आयोग ने PET Exam की परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है, उपलब्ध दूसरी पीईटी परीक्षा का आयोजन 18 सितम्बर मे होगा तथा  नीचे दिए गए बिन्दुओ की मदद से आप देख सकते है, कि किस परीक्षा का आोयजन कब होगा।

  • स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा – 8 मई 2022
  • राज्य कृषि उत्पादन मंडी परीसद सुयुक्त संवर्ग : 22 मई 2022
  • संख्यिकी अधिकारी – 22 जून 2022
  • UP Lekhpal Exam Date – 19 जून 2022
  • अवर वर्क सहाय, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा – 29 जून 2022
  • सहायक बोरिंग टेक्नीशियन – 3 जुलाई 2022
  • अनुदेशक मुख्य परीक्षा – 17 जुलाई
  • तकनीकी सेवा सामान्य चयन – 7 अगस्त
  • PET EXAM : 18 सितम्बर 2022
  • VDO 2018 पुनर्परीक्षा – सुचित किया जाएगा

कृपया उपलब्ध जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा वाले को जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.