UPSSSC PET Answer Key : उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अभी हाल ही मे 28 नवम्बर और 29 नवम्बर को जारी की गई थी जिसमे लाखो की संख्या मे छात्रो ने आवेदन किया था और परीक्षा मे काफी अधिक संख्या मे उम्मीदवार पहुचे भी परीक्षा 2 पालियो मे आयोजित की गई थी जिसके बाद सभी परीक्षा दे चुके उम्मीदवारो को UPSSSC PET Answer Key का काफी बेसब्री से इंतजार है, परीक्षा की दृष्ठि से और आधिकारिक सूचनाओ के अनुसार उत्तर कुंजी 2 नवम्बर तक जारी की जा सकती है, पर कुछ जरुर बिन्दुओ को आपको ध्यान देना होगा जिससे बिना उत्तरी कुंजी के ही आप जान सकेगे आपको कितने प्रश्न सही और कितने प्रश्न गलत है।

UPSSSC PET Answer Key
UP PET की सभी दोनो सिफ्ट Shift 1 and 2 Unofficial Answer Sheet जिसे चार सेट मे जारी किया गया था SET A, B, C, D and Question Papers को नीचे प्रस्तुत कर रहे है, आप वहा से भी देख सकते है।
आयोग द्वारा पिछली परीक्षा के अन्तर्गत चार दिनो के भीतर उत्तर कुंजी जारी हुई थी पर इस बार आशा इसी प्रकार से उम्मीदवारो के बीच है। आयोग Answer Key अपने आधिकारिक वेबसाईट upsssc.gov.in पर अपलोड करेगी जिसे आपो डाउनलोड करके अपने सेट के अनुसार देख सकते है।
उत्तर प्रदेश के 35 जिलो मे सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रथम पाली वही दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक द्वितीय पाली परीक्षा का आयोजन किया गया था।
UPSSSC PET Answer Key 2023 Download
उपलब्ध उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के लिए 20 लाख से ज्यादा की संख्या मे छात्र इंतजार कर रहे है। नीचे दी जाने वाली सभी बिन्दुओ की मदद से आप उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है।
- आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर कुंजी 2023 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षा का दिन और शिफ्ट चुनें।
- लॉग इन करें और उत्तर कुंजी की जांच करें।
- उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।
UPSSSC PET Answer Key मे आब्जेक्शन का मौका
उपलब्ध आयोग द्वारा अभी उम्मीदवारो के लिए एक आब्जेक्शन का मौका देगी जिसमे उत्तरो पर आपत्तिया की जा सकेगी, वही जिन उम्मीदवारो को आयोग की उत्तर कुंजी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो उनके लिए आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाईट पर आप UP PET Answer Key आपत्तिया दर्ज कर सकते है।
पर आपत्ति के लिए उम्मीदवारो से प्रति प्रश्न के लीए फीस का भी भुगतान करना अनिवार्य होगा। इस आपत्ति के आधार पर प्राप्त रिजल्ट भी तैयार किया जाएगा। वही आधिकारिक फाइनल रिजल्ट आयोग नवम्बर लास्ट या दिसम्बर के प्रथम हफ्ते मे जारी की जा सकती है।