UPSSSC VDO Bharti 10वीं पास के लिए ग्राम विकास अधिकारी 5396 पदो पर भर्ती जारी जाने पात्रता और प्रक्रिया
UPSSSC VDO Bharti के लिए नाटिफिकेशन जारी होने की पूरी तैयारी मे है, ऐसे मे बडी संख्या मे आवेदनकर्ताओ ने अभी हाल ही मे जारी किए गए UPSSSC Exam Calendar को जारी किया है, जिसमे बहुत से पदो की परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है, ऐसे मे कुछ जरुरी भर्तियो के बारे मे लोगो को पता चल गया है, की आयोग इन रिक्त पदो के लिए जल्द आवेदन शुरु करने की तैयारी मे है, ऐसे मे नीचे सम्पूर्म ग्राम विकास अधिकारी पद के बारे मे नीचे समुचित जानकारी को ध्यान दें।
UPSSSC VDO Bharti
उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा बहुत ही बडी अपडेट अभी हाल ही मे जारी की है, जिसमे VDO के हजारो की संख्या मे पद खाली होने की सुचना मंत्रालय ने समाचार एजेंसीयो को दी है, जिसके आधार पर आने वाले 5396 खाली पडी रिक्तियो के लिए आवेदन मॉगे जाएगे, पात्रता और योग्यता को ध्यान देकर भर्ती के लिए आपको आवेदन करना चाहिए। अभी तक कोई भी नाटिफिकेशन जारी नही किया गया है, पर कुल खाली पडे पदो की संख्या 5396 होगी।
UPSSSC VDO Eligibility
सबसे जरुरी निर्देश होगा पात्रता का क्योकी उपलब्ध ग्राम विकास अधिकारी के पदो के लिए उम्मीदवार को PET पास होना बहुत जरुरी है, क्योकी बिना पीईटी वाले इसमे आवेदन करने के पात्र नही होगे। तथा नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दे जो पात्रता के लिए बहुत जरुरी है।
- उम्मीदवार 10+2 पास होना चाहिए जिसमे कम से कम 60% अंक हो।
- उम्मीदवार PET पास होना चाहिए।
- आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पद के आधार पर कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना जरुरी है।
- सेलेक्शन लिखित परीक्षा, मेरिट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर सेलेक्शन होगा।
Official Website : http://upsssc.gov.in/
उपलब्ध UPSSSC VDO Bharti से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट करके पूछे तथा दी गई जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।