UPTET 23 January Exam Paper : को लेकर बड़ी खबर, क्या रद्द हो गयी परीक्षा

UP TET EXAM : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET Exam परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी मे आयोजित किया जाता आयोग द्वारा तय किया गया है, ऐसे मे 21 लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा मे हिस्सा लेगे आयोजित होने वाली UPTET 23 JANUARY Exam परीक्षा के मद्देनजर बहुत से प्रश्न इस वक्त विद्यार्थीयो के मन मे उठ रहे है, ऐसे मे उनके लिए यह खबर काफी जरुरी साबित हो सकती है। बढते कोरोना वायर को लेकर प्रशासन और प्रदेश सरकार काफी ज्यादा परेशान है, इसलिए इस परीक्षा को कराने से कोरोना जैसी समस्या मे काफी इजाफा हो सकता है, लगातार एक दुसरे के सम्पर्ण मे आने से कोरोना मे वृद्धि हो सकती है UPTET 23 January First Shift & Second Shift Paper के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जा चुके है।
UPTET 23 JANUARY EXAM UPDATE

UPTET 23 January Exam Paper

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर रद्द होने सम्बन्धित इस वक्त इस UPTET Exam 23 January Paper Cancel की चर्चा भी काफी ज्यादा जोरो शोरो से चल रही है, ऐसे मे इस खबर के बाद शायद आपको मन से पेपर के रद्द होने की सूचना पर भ्रम फैलाया जा रहा है।

नवंपर 2021 मे इस परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसके चलते प्रश्न पत्र लीक हुए थे और पेपर को पूर्ण रुप से रद्द करना पडा था ऐसे मे अब UPTET 23 January Primary Level Paper & Upper Primary Level Paper का दो पालियो मे परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, आपको बताते हैं परीक्षा की तिथि को लेकर और आयोजन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें साथ ही हमारी सराकारीहेल्प टीम द्वारा की गई इस खबर की छानबीन पर देखा की सोशल मिडिया व अन्य ग्रुप मे इस पेपर को रद्द होने की खबर आ रही है, ऐसे आोयग द्वारा स्पष्ठ कहा गया है, कि इस परीक्षा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है, ऐसे इस भ्रम मे न रहे परीक्षा अपने समयानुसार निर्धारित समय एवं तिथि पर आयोजित कि जानी है।

UPTET 23 January First Shift Paper

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के मद्देनजर UPTET 23 January Primary Level Paper का आयोजन सुबह 10 बजे से 12.30 तक आयोजित किया जाना तय किया गया है, ऐसे मे इस पेपर मे 21 लाख अभ्यार्थी हिस्सा ले सकते है, आयोग द्वारा पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है ऐसे मे विद्यार्थीयो को अपने दिए गए समय से पहले Exam Centre मे पहुच जाना होगा और पेपर सम्बन्धित सभी दिशा निर्देश एडमिट कार्ड मे दे दी गई है।

UTET 23 January Second Shift Paper

प्रथम शिफ्ट पूर्ण रुप से हो जाने के बाद अभ्यार्थीयो के पास 1 घण्टे का खाली समय दिया जाएगा जिसमे वे फ्री होकर कुछ कर सके इसके बाद UPTET 23 January Upper Primary Level Paper का आयोजन किया जाना है, इसकी परीक्षा 2.30 से 5.30 तक पेपर का आयोजित होगा पेपर तथा हमारे SarkariHelp.com वेबसाईट पर कुछ हि घण्टो मे पेपर को Upload कर सही और गलत उत्तर जारी कर दिए जाएगे ऐसे मे हमारे Telegram Group से जुडे तथा बने रहे हमारे साथ।

युपीटीईटी परीक्षा के लिए दो कंट्रोल रूम

इस बार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. एक कंट्रोल रूम गृह विभाग और दूसरा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में बनाया गया है. कंट्रोल रूम के नंबर्स हैं – 9454400006 9454400007 0522-2239295

UPTET OFFICIAL WEBSITE : updeled.gov.in

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.