Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UPTET Breaking News : टीईटी की तरह अब यूपी मे MTET की परीक्षा होगी सरकार ने जारी किया निर्देश

MTET Big News : प्रदेश मे नई सरकार बनने के बाद बहुत से बदलाव परीक्षा और सरकारी नौकरियो मे देखने को मिल रहे है, ऐसे मे बहुत जल्द जल्द कुछ न कुछ जरुरी बदलाव ला रही है, अगर आप उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है, या किसी भी राज्य से है, तो शिक्षक भर्ती सम्बन्धित इस खबर को ध्यानपूर्वक पढना होगा उपलब्ध जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगी।

mtet exam

UP मे अब होगा MTET

उत्तर प्रदेश मे अब सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाले Teacher Eligibility Test (TET) की तर्ज पर मदरसा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट MTET आयोजित होगा। प्रदेश मे सरकारी मान्यता प्राप्त व अनुदानित मदरसो मे अब मदरसा प्रबंधक सीधे अपने स्तर पर रिक्त पदो पर शिक्षको की भर्ती नही कर पाएगी। हिन्दुस्तान से बातचीत मे मदरसा बोर्ड के चेयरमैन जावेद ने यह जानकारी दी।

  • यूपी मे कुल मदरसे : 16513
  • प्राइमरी स्तर के मदरसे – 9619
  • जुनियर स्तर के मदरसे – 3742
  • आलिया स्तर के मदरसे – 2229
  • उच्च आलिया स्तर के मदरसे – 928
  • कुल अनुदानित मदरसे – 558

MTET के बारे मे अन्य जानकारी

इन खाली पदो के लिए पहले उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड आवेदन आमंत्रित करेगा। उसके बाद चयनित अभ्यार्थियो की लिखित परीक्षा आयोजित करवाएगा। इस लिखित परीक्षा मे सफल उम्मीदवार साक्षात्मकार आदि की प्रक्रिया मदरसा प्रबंधन पूरी करके नियुक्त करेगा।

इसी के साथ अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसो मे अब मोबाइल एप से भई पढाई होगी। यूपी मदरसा बोर्ड ने एक मोबाइल एप तैयार करवाया है, जिसे रमजान के बाद लांच किया जाएगा इस एप की मदद से NCERT Syllabus और धार्मिक शिक्षा के कोर्स का मटेरियल भी उपलब्ध होगा।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.