UPTET Cut Off News : युपी टीईटी परीक्षा कट आफ बडी खबर इस बार ये रहेगा कट आफ

UPTET Cut Off : उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती मे आयोजित हुई परीक्षा मे 18 लाख अभ्यार्थीयो ने परीक्षा मे हिस्सा लिया और बेहतर सुरक्षित ढंग से परीक्षा संपन्न हुई ऐसे मे परीक्षा मे कुछ दिन बाद कुछ सुराग लगे जिसमे कुछ लोगो की पकड भी हुई ऐसे मे परीक्षा के बाद अभ्यार्थीयो का सबसे ज्यादा प्रश्न परीक्षा के कट आफ पर निर्भर करता है, क्योकी इस परीक्षा मे बहुत से अभ्यार्थीयो को प्रश्न पत्र के सन्दर्भ मे शिकायत थी और परीक्षा को फिर करवाने के लिए अडे थे पर अब आयोग ने स्पष्ट कर दिया है, की परीक्षा की दृष्टि से सब कुछ सकुशल हुआ ऐसे मे जल्द ही परीक्षा की कट आफ और रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी नीचे UPTET Cut Off सम्बन्धित जानकारी को उपलब्ध किया गया है, उपलब्ध लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

UPTET CUTT OFF 2022

UPTET Cut Off

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के अन्तर्गत विस्तृत अपडेट उपलब्ध है, परीक्षा की Cut Off Score को क4 श्रेणीयो मे बॉटा गया है, ऐसे मे उपलब्ध कट ऑफ आधिकारिक कट ऑफ नही पर कुछ सूत्रो और बहुत से चैनल के माध्यम से कुछ निष्कर्ष निकला है, जिसके फल स्वरूप कट आफ की सारणी नीचे उपलब्ध है।

जनरल / ईडब्ल्यूएस (General / EWS) 90
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 82.5
अनुसूचित जाति (SC) 82.5
अनुसूचित जनजाति (एसटी) 82.5

UPTET Cut Off Check कैसे करें

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के सन्दर्भ मे युपीटीईटी कट आफ आधिकारिक कैसे चेक करना इस बारे मे नीचे दिए गए बिन्दुओ का ध्यान दे।

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाईट updeled.gov.in को ब्राउजर मे खोले।
  • होम पेज पर UPTET Cut Off Marks वाले लिंक को क्लिक करें।
  • जिलावार मेरिट सूची में जाएं।
  • उपलब्ध कट आफ की सूची को PDF मे डाउनलोड करले।
  • भविष्य के लिए एक Print रखले।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.