VDO Salary & Job Profile| UP VDO/Gram Panchayat Adhikari Salary

VDO Salary & Job Profile| UP VDO (Gram Panchayat Adhikari) Salary, Village Development Officer कैसे बने?| VDO Post के लिए Apply कैसे करें? Hello Friends, आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण लेख लेकर आयें है जो कि VDO की Salary से सम्बन्धित है। बहुत से Candidates VDO की तैयारी तो करतें हैं लेकिन उन्हें पता नही होता है कि VDO की Salary कितनी होती है, इसलिए यदि आपको भी VDO (Village Development Officer) की Salary के Pay Skills के बारें में नहीं पता हैं तो आप हमारें इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक पढें।

VDO (Village Development Officer) Kaise Bane

ग्राम विकास अधिकारी (Villager Development Officer) की भर्ती UPSSSC (Uttar Pradesh) द्वारा की जाती है। UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Staff Selection Commission) उत्तर प्रदेश का आयोग है जो कि प्रत्येक राज्य का अपना आयोग होता है। इसकी भर्ती प्रक्रिया दो चरण (Written and Interview) में होती है। उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में पास होता हैं, फिर उसे Interview के लिए बुलाया जाता है।

 VDO Post के लिए Apply कैसे करें?

  • आधिकारिक Website यानि upsssc.gov.in पर Login करें।
  • आधिकारिक Website का Home Page स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • संबंधित लिंक “UPSSSC Gram Vikas Adhikari Notification” Home Screen पर खोजें।
  • Official UPSSSC VDO Notification PDF में दिए गए पूर्ण विवरण को पढ़ें।
  • देखें कि आप UPSSSC Villager Development Officer की नौकरी पाने के लिए योग्य हैं या नहीं।
  • यदि पात्र हैं, तो “UPSSSC VDO Recruitment Apply Online” लिंक पर Click करें।
  • सभी Important Details Important Column में भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और Required Documents को Uploade करें।
  • UPSSSC VDO ऑनलाइन फॉर्म Submit करने से पहले एक बार सभी विवरणों को ध्यान पूर्वक पढ लें।
  • UP Gram Vikas Adhikari Recruitment Application की Hard Copy आगे के Correspondence के लिए रख लें।

Village Development Officer VDO Job Profile

Gram Vikash Adhikari के कार्यो को जानने के लिए आप हमारे इस नीचे लिखे गये लेख को पढें इसमें हमने Gram Vikash Adhikari की Job Profile के बारे में यहां पर विस्‍तृत रूप से जानकारी दी है।

  • बच्‍चों के विकास  मातृत्‍व विकास संबंधी योजनाओं में सहयोग देना।
  • गांव के विकास कार्यो में सहायता देना जो कृषि, आवास, उद्योग से सम्‍बन्धित हो सकते है।
  • गांवों में स्‍वच्‍छता संबंधी योजनाएं लागू करना।
  • छात्रवृत्तियों का वितरण, ग्राम पंचायत की योजना को तैयार करना।
  • कृषि, पशुपालन और गरीबी उन्‍मूलन संबंधी कार्यो का संचालन कराना।
  • ग्राम पंचायत  के निर्माण कार्य में सहयोग देना।
  • केन्‍द्र तथा राज्‍य से संबंधित योजनाओं को लागू कराना।
  • ग्राम पंचायत के सम्‍मेलनों में भाग लेना।
  • स्‍वच्‍छ भारत, बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं योजना, राजीव गांधी पंचायत सशक्‍तीकरण योजना का संचालन कराना।

UP Gram Panchayat Adhikari/ VDO Salary

Post Salary Grade Pay Matrix Level
Gram Panchayat Adhikari Rs. 5200-20,000 Rs. 2000 3
VDO Rs. 5200-20,000 Rs. 2000 3
Samaj Kalyan Parivekshak Rs. 5200-20,000 Rs. 2000 3

दोस्तों यदि आप भी Village Development Officer की तैयारी कर रहें हों तो आपको VDO Salary बारे में जानना चाहिए कि इसमें कितनी Salary मिलती है। तथा इसमें आपको क्या कार्य करना पडता तो इसके बारे में हमने जानकारी उपर लिख दी है यदि फिर भी इससे सम्बन्धित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें Comment भी कर सकतें है।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.