विधवा पेंशन योजना Vidhwa Pension Yojana Online Form Apply कैसे करें Status चेक कैसे करें

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना Vidhwa Pension Yojna Online Form कैसे भरे इससे सम्बन्धित Official Website sspy.up.gov.in की मदद से आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध है, उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2021 के लिए लाखो की संख्या मे आवेदन होते है, पर बहुत सी ऐसी विधवा महिलाओ के आवेदन ठीक से नही हो पाते है, इस प्रक्रिया मे उन्हे प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान विधवा महिलाओ को सलाना 600 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ऐसे मे Vidhwa Pension Scheme 2021 Online Apply करने की प्रोसेस के बारे मे नीचे दिए गए बिन्दुओ को देखे। और इससे सम्बन्धित किसी प्रकार के कोई प्रश्न हो तो हमे नीचे कमेंट मे पूछ सकते है।

Vidhwa Pension Yojana

विधवा पेंशन योजना

विधवा पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा चालु की गई एक स्कीम है, जिसके तहत यदि किसी महिला जिसकी उम्र 18 – 60 वर्ष के बीच है, और उसके पति की किसी कारण वश मृत्यू हो चुकी है, ऐसे मे उस विधवा महिला को 500 रुपये प्रति माह पेंशन दिए जाने का प्रावधान है, उपलब्ध पेंश की राशि महिला के बैंक खाते मे सीधे प्रति महिने पहुच जाया करेगी। जिससे उसे जीवनयापन से कर पाने मे मदद मिल सके। 

  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे वालो को दिया जाएगा।
  • इसमे आयु सीमा 18 से 60 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • पेंशन का नाम “महिला विधवा पेंशन योजना”
  • मिलने वाला शुल्क – मासिक 500 रुपये

Vidhwa Pension Yojana 2021

Yojna Name विधवा पेंशन योजना
Department Nameराज्य कल्याण विभाग
लाभार्थीविधवा महिलाएं
Stateउत्तर प्रदेश
Apply ProcessOnline
आर्थिक सहायता राशि500/- रूपये हर माह
Application StatusAvailable
Official Helpline Number1800 419 0001
Official websitehttp://sspy-up.gov.in

Vidhwa Pension Yojana Eligibility

विधवा पेंशन योजना 2021 आवेदन हेतु निर्धारित मानक / योग्यता क्या रखी गई है, Who can Apply for Vidhwa Pension Yojana SSPY? द्वारा जो कुछ मानक व मुख्य बिन्दु है, उसे नीचे देखे।

  • महिला जिस राज्य से है, उसी राज्य के लिए आवेदन करें।
  • महिला की आयु 18 – 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
  • राज्य या केन्द्र की किसी अन्य योजना से पेंशन का लाभ न ले रही हो।
  • महिला गरीबी रेखा से नीचे वाले इस योजना का लाभ ले सकती है।

Vidhwa Pension Yojana Document

विधा पेंशन योजना 2021 के लिए दस्तावेज़ –

  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • Voter Id Card
  • आय प्रमाण पत्र
  • Bank Passbook
  • Birth Certificate
  • मोबाइल नंबर
  • Photo
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Vidhwa Pension Yojana Online Form Apply

विधवा पेंशन योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ? नीचे हम पोर्टल की मदद से किसी प्रकार आपको आवेदन करना होगा इस बारे मे नीचे बिन्दुक्रम मे बताया गया है, आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटी न करे तो ज्यादा बेहतर होगा। (डेमो के रुप मे हम आपको UP Vidhwa Pension Yojana Online Form Apply कैसे करें इस बारे मे बता रहे है)

  • सबसे पहले Official Website – sspy-up.gov.in को खोले।
  • दिए गए पेज मे निराश्रित महिला पेंशन >> ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • महिला कल्याण विभाग के पेज मे जरुर दस्तावेज को ठीक ठीक भरें।
  • आप किसी जिले से दर्ज करें
  • आपने गॉव का नाम दर्ज करें
  • फोटो अपलोड करें
  • मृत्यू प्रमाण पत्र की जानकारी भरें
  • आयु प्रमाण पत्र की जानकारी भरें
  • निवास प्रमाण पत्र की जानकारी भरें
  • अन्य खाली स्थान पर जानकारी भरें
  • Security Captcha भरें
  • अन्त मे Submit बटन पर क्लिक करें
  • आवेदन की Photo Copy जरुर साथ रखले।

Direct Link – UP Vidhwa Pension Online Form 2021

Online Application FormClick Here
Official Websitesspy-up.gov.in

Vidhwa Pension Status कैसे चेक करें

विधवा पेंशन योजना आवेदन करने के बाद कुछ दिनो पश्चात आपको जॉच करनी पड सकती है, की आपका आवेदन स्वीकार किया जा चुका है, या नही इसके लिए आपको विधाव पेंशन स्कीम स्टेटस चेक करना होगा, नीचे दिए Points की मदद से आप बडी आसानी से विधवा पेंशन योजना स्टेटस चेक कर सकते है।

  1. Open Official Vidhwa Pension Yojna Website
  2. निराश्रित महिला पेंशन वाले लिंक पर क्लिक करें
  3. Application Login पर क्लिक करें
  4. Login ID आप को महिला विधवा पेंशन योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त मिली होगी
  5. अब आपके सामने आपके आवेदन का व्योरा उपलब्ध होगा।

Vidhwa Pension Scheme State Wise List 2021

State NameOfficial Website Link
Andhra PradeshClick Here
Arunachal PradeshClick Here
AssamClick Here
BiharClick Here
ChattisgarhClick Here
ChandigarhClick Here
DelhiClick Here
GujaratClick Here
JharkhandClick Here
KeralaClick Here
KarnatakaClick Here
Madhya PradeshClick Here
MaharashtraClick Here
OdishaClick Here
PunjabClick Here
RajasthanClick Here
SikkimClick Here
Tamil NaduClick Here
UttarakhandClick Here
Uttar PradeshClick Here
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.