लेखपाल परीक्षा (Lekhpal Exams) पंचायती राज व्यवस्था संबंधी ग्राम समाज एवं विकास सामान्य ज्ञान GK Questions हिन्दी मे हमने कुछ प्रश्नो को एक स्थान पर रखा है, जिन्हे आपको इसकी होने वाली आगामी परीक्षा के लिए जरुर समझना चाहिए तथा साथ ही साथ किसी Village society and development gk नोट्स मे भी जरुर लिख ले क्योकी इस टापिक से ज्यादा से ज्यादा प्रश्नो को इकट्ठा करना ज्यादा सही रहेगा।
ग्राम समाज एवं विकास सामान्य ज्ञान
Q.1: संरपंच एवं उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा में बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा ?
👉 ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित व्यक्ति ✔
Note : अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा में बैठक की अध्यक्षता सरपंच, उपसरपंच, पंच के द्वारा नहीं किया जाता
Q.2: ग्राम पंचायत की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण समिति के क्षेत्राधिकार में क्या सम्मिलित नहीं है ?
👉 कृषि ✔
Q.3: करारोपण एवं लेखा, ग्राम पंचायत की किस समिति के क्षेत्राधिकार में आते हैं ?
👉 सामान्य प्रशासन समिति ✔
Q.4: इन्द्रप्रस्थ योजना संबंधित है ?
👉 खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से ✔
Q.5: भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार पंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित है ?
👉 21 वर्ष ✔
नोट: मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है, किन्तु आयु 21 वर्ष मतदाता सूची में नाम 18 वर्ष में जुड़ जाता है
Q.6: दो पंचायतों के मध्य विवाद की दशा में विवाद का निपटारा अन्ततः किसके द्वारा किया जाता है ?(धारा-90)
👉 राज्य शासन द्वारा ✔
Q.7: ग्राम पंचायतों के कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कौन करता है ?
👉 ग्राम सभा ✔
Q.8: इस राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-88 के तहत ग्राम पंचायतों के कार्यकलापों की जाँच किसके द्वारा की जाती है ?
👉 कलेक्टर द्वारा नामांकित कम से कम द्वितीय श्रेणी का अधिकारी ✔
Q.9: जनपद पंचायत पर नियंत्रण कौन करता है ?
👉 संचालक, पंचायत ✔
Q.10: पंचायत सेक्टर की उस योजना का क्या नाम है, जिसमें व्यावसायिक परिसर (अटल बाजार) निर्माण का प्रावधान है ?
👉 ग्राम विकास योजना ✔
Q.11: भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्यकाल (पांच वर्ष) की गणना कब से होती है ,
👉 ग्राम पंचायत के प्रथम सम्मेलन की तिथि से ✔
Q.12: त्रिस्तरीय पंचायत राज के तीन स्तरों में कौन सा एक स्तर नहीं है ?
👉 ग्राम सभा ✔
Q.13: राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत कौन वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है ?
👉 कमाउ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर बी.पी.एल. परिवार को ✔
नोट: बी.पी.एल. परिवार को रू. 20000 वित्तीय सहायता प्राप्त होगी
Q.14: निम्न में कौन सा कृत्य ग्राम पंचायतों के कृत्यों में सम्मिलित नहीं है ?
👉 कानून व्यवस्था ✔
Q.15: कौन सी जानकारी ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत नहीं की जाती है ?
👉 पंचायत प्रतिनिधियों के अचल सम्पति का विवरण ✔
Q.16: जनपद पंचायत में कितने निर्वाचन क्षेत्र होते हैं ?
👉 न्यूनतम दस, अधिकतम पच्चीस ✔
Q.17: संविधान के अनुसार ग्राम सभा की सही परिभाषा क्या है ?
👉ग्राम स्तर पर पंचायत के क्षेत्र के भीतर समाविष्ठ किसी ग्राम से संबंधित निर्वाचक नामावली में पंचीकृत व्यक्तियों से मिलकर बना निकाय ✔
Q.18: गैर अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा के सम्मिलन में गणपूर्ति का मापदण्ड क्या है ?
👉 कुल संख्या का दशमांस जिसमें एक तिहाई से अन्यून महिला सदस्य हो ✔
Q.19: कौन से पशु खाद्य पदार्थ में सबसे अधिक पानी का प्रतिशत होता है ?
👉 हरा चारा ✔
Q.20: कौन सा देश दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
👉 भारत ✔
Q.21: भारत में ‘‘श्वेत क्रांति‘‘ के प्रमुख शिल्पकार रहें हैं ?
👉 वी. कुरियन ✔
Q.22: किस बैंक समूह द्वारा ग्रामीण भारत में सबसे अधिक ऋण प्रदान किया जाता है ?
👉 सहकारिता बैंक ✔
Q.23: हरित क्रांति मुख्य रूप से किस उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि करने में सफल रहा है ?
👉 अनाज फसल ✔
Q.24: सहकारी बैंक का प्रमुख शेयर धारक कहलाता है ?
👉 शासन ✔
Q.25: कृषकों को फसल हेतु ऋण निम्न में से किसके अंतर्गत दिया जाता हैं ?
👉 किसान क्रेडिट कार्ड ✔
- Bal Vikas Child Development 30 Important Questions
- महत्वपूर्ण भारतीय संविधान संशोधन
- Agriculture Notes in Hindi Download
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |