Weather Alert Today : यूपी के इन 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान,IMD ने जारी की चेतावनी देखिए पूरी जानकारी
Weather Alert Today: आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अनुमान है, तो वहीं कहीं-कहीं हल्की बूंदा – बांंदी के साथ साथ ठण्डी हवाएं भी चलने का अनुमान है। कल के मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला था।

उत्तर प्रदेश मे मंगलवार को थोड़ा तापमान बढ़ा था जिसके बाद से कई जिलों में गर्मी का कहर फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा था। लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार नौतपा का कहर बिल्कुल नहीं देखने को मिलेगा तथा इस बार मानसून भी समय से पहले आ चुका है। जिसके कारण आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ठण्डी हवाएं देखने को मिलेगी जिससे गर्मी में काफी राहत देखने को मिलेगी।
Weather Alert Today
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार 28 मई यानि आज यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। न सिर्फ बारिश बल्कि उसके साथ ही वज्रपात और बादल गर्जन का येलों अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। नीचे आप देख सकते हैं कि यूपी के इन जिलों में आज बारिश होगी।
देवरिया, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिध्दार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, कौशाम्बी के आसपास के इलाके भी शामिल हैं। साथ ही इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 30-40 किमीं/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान बताया गया है।
Weather Alert Today
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 30 मई तक उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। यानि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम अच्छा होने वाला है और गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है। इसी दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किमी/घंटा रहने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के 8 शहरों में बरसात देखने को मिली है। जिसके बाद से ही मौसम विभाग ने चेतावनी दे दी थी कि अगले कुछ दिन ऐसे ही मौसम सुहावना रहने वाला है और 31 मई तक ऐसे ही बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलती रहेगी।