Weather BAD NEWS : मौसम विभाग बडी चेतावनी बडा तुफान राज्यो मे अलर्ट, क्या सच हो जाएगी भविष्यवाणी?
मौसम विभाग द्वारा कल ही कई राज्यो के लिए चेतावनी को जारी कर दिया गया था और आने वाले तुफान, चक्रवात जिस तटीय इलाको को प्रभावित करने वाला था वहा पर NDRF की पूरी टीम लगी हुई थी जैसे ही चक्रवात बिपरजॉय आया भारी तबाही मचाना शुरु कर दिया जैसा की ताजा समाचार से कुछ जगहो पर भारी आपदा का शिकार कई जगह हुए है, ऐसे मे लोगो के मन मे एक भविष्यवाणी भी काफी सत्य हो रही है जिसे आपको समय रहते ध्यान देना आवश्यक है।
Weather News
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अभी हाल ही मे इस चक्रवात तुफान को लेकर पीएम ने एक मीटिंग भी बुलाई थी जिसमे पूरी तैयारी के निर्देश दिए गए थे पर आकडो और डाटा के अनुसार इस तुफान को हल्के मे ले लिया गया और यह भारी तबाही मचा रहा है। क्योकी हवाओ का इंपैक्ट इतना ज्यादा की पेड गिर रहे है, घरो को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है, टीन शेड गिर रही है। वही कच्छ, पोरबंदर, द्वारका, जूनागढ मे भारी बारिश और तुफान ने अपना कहर दिखा दिया है। एक विडियो पोस्ट किया गया है, जिसमे साफ तौर पर इस चक्रवात के बनने का एक विडियो दिखाई दिया है, जिसे आपको देखना चाहिए है।
तुफान से कापी धरती
इस तुफान ने कई राज्यो मे तबाही मचा रखी है, वही उत्तर भारत के नीचले हिस्से मे कुछ हलचल भी दिखी जिससे थोडे भूकम्प के संकेत भी मिले। दिल्ली एनसीआर और पंजाब मे झटके महसूस किआ गए है, जिसका रिक्टर पैमाना 5.2 रहा, बस इस झटके से किसी भी प्रकार की किसी को जानमाल की कोई क्षति नही हुई।
दोहरा खतरा बना हुआ है : अभी खतरे को पूरी तरह से नही टाला जा सकता है, क्योकी कुच राज्यो मे 48 घंटे काफी ज्यादा अहम है, वही पहाडी इलाको मे सबसे ज्यादा समस्याए देखी जा सकती है, भूकम्प विज्ञान केंद्र ने बताया की अभी भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है।
Follow करें | Click Here |