Weather News : मौसम समाचार बडी अपडेट इन राज्यो मे होगी भारी बारिश बदलने वाला है मौसम

उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकतर राज्यों में इस साल अच्छी बारिश होगी मानसून भी अच्छा रहेगा मैंने आपको मानसून को लेकर अपडेट बताया था और वैसे आपको बता दूं केरल राज्य में अगले पांच दिनों में मानसून दस्तक दे देगा बताया जा रहा है कि जून की शुरुआत तक या उससे पहले-पहले केरल में मानसून आ ही जाएगा देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में भी अगले 3 दिन बाद लू से राहत मिलने की उम्मीद जताई है।

Weather Update 4 days
Weather Update 4 days

Weather News

आईएमडी ने यानी कि दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को भी 30 मई के बाद भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है यह आईएमडी का अनुमान है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में नमी के चलते बारिश की भी संभावना है है ना हालांकि आईएमडी का कहना कि अभी तो छह राज्य में अगले ती दिन तक गर्मी पड़ेगी भयंकर पांच दिन बाद केरल मानसून पहुंच जाएगा लू की वजह से राजस्थान में सिर्फ चार दिनों में 33 लोगों की जान गई देखिए जरा बिहार में देखिए रेमल तूफान का असर दिखा बगा में तेज बारिश हुई नालंदा मधेपुरा में गने बादल बिछाए और भी कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है झारखंड में भी रेमल का अलर्ट दिखाई दिया।

इन राज्यो मे गर्मी का कहर

धनबाग्यं के साथ बारिश भी हुई हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है सात शहरों का पारा 40 डिग्र के पार पहुंचा और उत्तर प्रदेश में भी देखिए दोस्तों जासी सबसे गर्म ला का चल रहा पारा 48 डिग के लगभग चल रहा झांसी का छह लोगों की जान चली गई यूपी में भी गर्मी की वजह से और अभी हमारे देश के 141 प्रमुख शहरों के अध्ययन यानी कि वैज्ञानिकों की स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि भारत में शहरीकरण की वजह से 60% तक गर्मी बढ़ी है मतलब आए दिन पेड़-पौधे कट रहे हैं कॉलोनियां बस रही है और बनाव सिर्फ रहने के लिए घर फिर गर्मी तो पड़ेगी ही जो प्रकृति के साथ छेड़खानी करेंगे और भी स्काई मेर वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां क्या रह सकती हैं जिसकी कुछ जानकारी भी आप देख सकते हैं।

मौसम विभाग विश्व खबरे

भारत के अलावा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पारा 52 डिग्री के पार चलना गर्मी की वजह से लोगों का यहां भी बुरा हाल है अमेरिका में भी देखिए एक भयंकर चक्रवात तूफान के ही जैसे टॉरनेडो आया जिसमें 18 लोगों की जान चली गई 42 से ज्यादा यल हो गए और पापुआ न्यू गिनी में जो हाल ही में लैंड स्लाइड हुआ था आपको पता होगा उसमें 800 से ज्यादा लोगों की तो जान जा चुकी है और अभी भी मलबे में 2000 लोग दबे हुए हैं देखिए मतलब प्राकृतिक दुर्घटना जरा सरकार ने यूएन और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तुरंत मदद करने की अपील भी की है पापन यूगन की।

अपने प्रश्न पूछे