मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट आज से 13 जून तक इन राज्यो मे भारी बारिश, तुफान के संकेत
मानुसन को लेकर बहुत ही बडी खबर निकल कर सामने आ रही है। भारत के प्रत्येक राज्यो के लिए वर्तमान समय मे अलग अलग मानसून दस्तक दे रहे है, आप सभी लोगो को पता है की मानसुन आना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। भारत के कई इलाको में मानसुन आ गया है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के किस किस राज्य में मानसुन कब आएगा इसकी पुरी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। तो नीचे दिए गए लेख को ध्यान पूर्वक पढें।
मौसम समाचार
देखो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की गर्मी का प्रकोप कितना ज्यादा है।और गर्मी के चलते काफी ज्यादा बिमारिया भी आ रही है। और अभी अभी मौसम विभाग से एक रिपोर्ट में बताया है। की उत्तर प्रदेश के कई इलाको में 11 जुन से लेकर 13 जुन के बीच में मानसुन की एट्री हो जाएगी तो यह बहुत ही बडी खबर है। और इससे किसानो को काफी बडी खुशी होगी।
मौसम विभाग बडी अपडेट
वही दोस्तो आपको बता दें की मानसुन इन जगहो पर 13 जुन तक अपनी दस्तक दे देगा। सबसे पहला नाम निकल कर सामने आ रहा है। वह है। बनारस, बिहार, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, प्रतापगढ, लखीमपुर, देवारिया, फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ इन जगहो पर 13 जुन तक मानसुन आने के पुरे आसार है। तो यह किसानो के लिए बहुत ही बडी खबर है। और इससे गर्मी भी कम होगी क्युकी बहुत ही ज्यादा गर्मी है.
- लखनऊ के कई इलाको में आपको हल्का हल्का बुदा बादी 11 जुन तक देखने को मिल जाएगी
- और वही गोरखपुर में भारी बारिश होने के आसार है। यानि की बहुत से इलाको में आपको भारी बारिश देखने को मिलेगी.
- वही आपके प्रयागराज के कुछ इलाको में थोडी बहुत ही बारिश की उम्मीद है। बाकी 40 डिग्री तापमान रहेगा। तो यह बहुत ही बडी खबर है।
- बनारस में आपको बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की तरफ से आई रिपोर्ट में बताया गया है की बनारस के कई इलाको में आपको भारी बारिश देखने को मिल सकती है। तो यह बनारस वालो के लिए बहुत ही बडी खुशखबरी है।
तो दोस्तो यह रही हमारी पुरी जानकारी मुझे आशा होगी की आपको यह जानकारी बहुत ही ज्यादा अच्छी लगी होगी अगर आपको इसी से सम्बन्धित और भी कुछ जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए Comment Box के माध्यम से सूचना दें सकते हैं
Follow करें | Click Here |