Weather Good News : इस साल के मानसून पर सबसे बड़ा अपडेट सामने आ चुका है वैसे हाल ही में आपको बताऊंगा मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार हमारे देश में समय से पहले ही मानसून की एंट्री हो जाएगी ला नीनो का भी असर दिख सकता है, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही निकली और समय से पहले ही हमारे देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है, आपको पता होगा हमारे देश में जब भारत के मैप में मानसून एंट्री करता है तो सबसे पहले केरल राज्य में दस्तक देता है, केरल में भारत में कब तक मानसून दस्तक देगा इस पर भी आईएमडी की तरफ से अलर्ट जारी किया।
मौसम समाचार से बडी खबर
आज मौसम विभाग की तरफ से एक ताजा नया अपडेट जारी किया गया जिसमें मौसम विभाग ने कहा कि भारत के किस हिस्से में मानसून पहुंच चुका है और अब किन-किन राज्यों में किस-किस तारीख तक मानसून की एंट्री हो जाएगी तो आइए देख लेते हैं लेटेस्ट अपडेट विस्तार से आईएमडी की तरफ से यह पूर्वानुमान जारी किया गया कि इस महीने की अंतिम तारीख तक यानी 31 मई को केरल राज्य में पहुंच जाएगा मानसून
- मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून तक अगले महीने तक पहुंचेगा मानसून
- राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक मानसून पहुंचने के आसार हैं
राजस्थान मे देरी से पहुचेगा मानसून
राजस्थान जो है भारत के उत्तरी हिस्से में आ रहा है तो दक्षिण से मानसून की शुरुआत होती है, मानसून की और भी कुछ अलग-अलग स्टेट की अपडेट देखिए आप उत्तर प्रदेश में 20 जून तक पहुंचेगा मानसून कल से यूपी में गर्मी का अलर्ट है पा 45° के ऊपर पहुंच जाएगा वैसे अभी लो गर्मी बहुत ज्यादा सभी राज्यों में पड़ रही है। मध्य प्रदेश समय देश के नौ राज्यों में अगले 5 दिन तक हीट वेव चलेगी यूपी के आगरा में तो तापमान से 45° तक पहुंच चुका है केरल, तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी भी है और आईएमडी की तरफ से अभी एक दिन पहले ही देर रात मानसून का यह पूर्वानुमान जारी किया।
मौसम समाचार इन राज्यो मे पहुचेगा
- मध्य प्रदेश में भोपाल इंदौर संभाग में 20 जून के आसपास पहुंचेगा मानसून 106% बारिश का अनुमान है
- झारखंड राज्य में 13 से 17 जून के बीच आएगा मानसून
- बिहार में 13 से 18 जून के बीच पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि सामान्य से काफी बेहतर रहेगा मानसून राजस्थान मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी हालांकि उड़ीसा में थोड़ी कम बारिश देखने को मिलेगी। 20 राज्यों में अच्छी बारिश की उम्मीद है और भारत के चार ऐसे राज्य हैं जहां थोड़ी कम बारिश की उम्मीद रह सकती है और वो चार राज्य कौन-कौन से हैं बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा इन चार राज्यों में इस साल मानसून में बारिश थोड़े कम हो सकती है।
Check India Weather News Update
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |