Weather News Update : प्रचंड गर्मी के बीच आ गई मॉनसून की तारीख, IMD ने दी खुशख़बरी भीषण गर्मी से पूरा उत्तर प्रदेश तप रहा है गर्मी से लोग परेशान हैं हर किसी की निगाहें आसमान की तरफ है वहीं प्रचंड गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है जल्दी मानसून की बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून इस साल समय से पहले दस्तक देने वाला है दक्षिण पश्चिम मानसून के 31 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद है।
Weather News Update
IMD मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 मई को मानसून के अंडमान निकोबार में पहुंचने की संभावना है उसके बाद मानसून देश के अन्य हिस्सों की तरफ बढ़ेगा हालांकि 31 मई तक केरल में मानसून पहुंचने का अनुमान जल्दी नहीं है बल्कि ये समान तारीख के बिल्कुल करीब है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की समान तारीख 1 जून है पिछले महीने आईएमडी ने जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था।
जून और जुलाई को कृषि के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण मानसूनी महीना माना जाता है क्योंकि इस अवधि में खरीफ फसल की अधिकांश बुआई होती है देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो बुधवार यानी कि 15 मई को यहां पर अधिकतर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया वहीं कई इलाकों में हीट वेव के चलते लोगों का बुरा हाल है।
मौसम विभाग की ताजा अपडेट
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां के मैदानी क्षेत्रों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के चलते मौसम ठंडा बना हुआ है मौसम विभाग ने पंजाब यूपी, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा, बिहार, दिल्ली, एनसीआर, बंगाल जैसे प्रदेशों में हीट वेव के साथ झुलसने वाली गर्मी का अलर्ट किया है, इसी के साथ लोगों को चेतावनी भी जारी की है और लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घरों से निकले और समय समय पर पानी पीते रहे दरअसल देश के अलग-अलग हिस्सों में इस वक्त गर्मी चरम पर पहुंच गई है।
राजधानी दिल्ली में भी प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है मौसम विभाग ने नॉर्दन और नॉर्थ वेस्टर्न में हीट वेव की संभावना जताई है पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 16 मई से 18 मई तक लू चलने वाली है आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार यानी 18 मई तक दिल्ली और आसपास के राज्यों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है वहीं मौसम विभाग ने कहा कि हप्ते के आखिर तक दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
मौसम समाचार जल्द बदलेगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में पारा बढ़ रहा है और यह हफ्ते के आखिर तक जारी रहने की संभावना है क्योंकि कोई भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस या बारिश की उम्मीद नहीं है शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है आपको बता दें मौसम विभाग ने बुधवार को मानसून के बारे में अपडेट जारी करते हुए बताया कि मानसून के लिए स्थितियां सामान्य बनी हुई हैं ऐसे में इसके भारत में देरी से आने के आसार नहीं है सामान्य तौर पर मानसून 1 जून को केरल में दस्तक देता है इस बार इसके 31 मई को ही आने की संभावना है इसमें चार दिन आगे पीछे होने की गुंजाइश भी मौसम विभाग ने जताई है।