Work From Home : घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके है, पर सबसे ज्यादा पापुलर तरीके के बारे मे हम सभी कुछ विस्तार से बताएगे आपको बस थोडी बहुत स्कील की जरुरत पडेगी और कैसे कार्य करना होगा तथा किस प्रकार से कमाई होगी इस Work From Home Job के अन्दर इस पर पूरे डिटेल्स और विस्तार से बताया गया है। भारत मे घर बैठे पैसे कमाने वालो लोगो की संख्या मे काफी तेजी से इजाफा हो रहा है अधिकतर लोग Youtube, Blogging, Instagram की मदद से कमा रहे है पर हम जिस जाब्स के बारे मे बताएगे वह इन सबसे अलग होगी।
Work From Home
विदेशो मे ज्यादातर लोग घर मे बैठकर कार्य करते है, जिसे Remote Job कहते पर इसका ट्रेंड धीरे धीरे भारत मे भी काफी ज्यादा बढता जा रहा है, लाकडाउन जैसी स्थिति के बाद अधितर लोग वर्क फ्राम होम कार्य करने लगे थे जिसके बाद देखा गया की इससे कम्पनीयो के कार्यो मे तेजी तो आई ही साथ ही साथ आफिस का खर्च और अन्य खर्चे कम्पनीयो के कम हुए है, और कार्य भी काफी कुशलता से जल्द पूरे किए जाने लगे। ऐसे मे इसी को देखते हुए अधिकतर सभी कम्पनी अपने कुछ कामो को Work From Home या Remote Job पर दे देती है, जिससे उन्हे कुशल काम करने वाले और बिना किसी स्पेस व आफिस खर्च के अच्छी सैलरी मे कार्य करवा सके।
Online Work From Home
आनलाइन घर बैठे काम करने के लिए सबसे बढिया तरीका है, जिससे प्रयागराज के रहने वाले प्रियम ने लाखो रुपये कमाए इसके लिए उन्होने एंजल वन नाम के एप प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया और प्रतिदिन के 1,000 से 5000 कमाना शुरु किया फिर धीरे धीरे लाखो रुपये प्रति महीने कमाई करने के लिए इन्होने ग्रो एप के साथ भी काम करना शुरु किया अब वह दोनो एक की मदद से लाखो रुपये महीने कमाते है, नीचे हम दोनो एप का लिंक प्रस्तुत कर रहे है आप भी यहॉ रजिस्ट्रेशन करके अपना खुद का आनलाइन रजिस्ट्रेशन वर्क फ्राम होम जाब्स को फ्री टाइम मे आसानी से कर सकते है।
Online Work From Home Important Details
उपरोक्त दोनो लिक मे किसी भी लिंक को क्लिक करने के बाद आपके सामन रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा जिसकी मदद से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसमे मागी जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी को भर दे और सभी 6 स्टेप को बारी बारी से पूरा कम्पलीट रजिस्ट्रेशन जरुर करें इसके बाद आपको 24 घँटो के अन्दर मेल के माध्यम से इनके एप का यूजर्स आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा जिसके बाद आपको रिफिरल और अर्न की मदद से किसी और के रजिस्ट्रेशन करके प्रति रजिस्ट्रशन 100 से 600 रुपये आसानी से कमा सकेगे।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास Pan Card होना चाहिए।
- एक बैंक खाता होना जरुरी है।
- आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- अगर आपका अभी पैन कार्ड नही बना है, तो आप अपने घर के किसी सदस्य का रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 स्टेप की होगी समस्या होने पर आप सपोर्ट नम्बर पर काल करके सपोर्ट ले सकते है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |