देशभर मे मोबाइल फोन के कई प्रकार के माडल उपलब्ध होते रहते है, जिसके रेट और फीचर्स अलग अलग होते है, ऐसे मे बडी संख्या मे ज्यादातर मोबाइल फोन पूराने स्मार्टफोन की जगह ले रहे है, तो अभी कुछ दिन पहले एक बहतु ही अनोखा स्मार्टफोन लान्च हुआ है, जो बहुत ही अलग और अनोखे प्रकार का है, आइए इस फोन की खासियात और इसको अलग क्यो कहा जा रहा है, इस बारे मे नीचे विस्तार से बात करेगे।
ड्रोन स्मार्टफोन लान्च
मोबाइल के बाजार मे ड्रोन स्मार्टफोन की इंट्री हो चुकी है, ऐसे मे यह उडने वाले ड्रोन की कमी को पूरी करेगी साथ ही साथ आप इस ड्रोन फोन की मदद से ऐसी फोटो, विडियो ले पाएगे जो किसी फिल्म जैसा समझ मे आएगी। उपलब्ध फोन को रेडमी कम्पनी ने लान्च किया है, जिसके आते ही मार्केट मे इसकी धूम मच चुकी है। इस फोन मे क्या क्या खास चीजे होगी जो पूरे फोन इंडस्ट्री को बदलने वाली है।
रेडमी नोट ड्रोन मोबाइल फोन
उपलब्ध फोन के खास फीचर्स के साथ साथ कैमरा, बैटरी लाइफ, स्क्रीन डिस्प्ले, आपरेटिंग सिस्टम, रैम व अन्य विस्तृत जानकारी को साझा कर रहे है।
- इस बेहतरीन स्मार्टफोन के अंतर्गत 6.67 इंच की डिस्प्ले इस फोन मे मिलेगा।
- 120Hz का रिफ्रेश रेट मतलब बहुत ही तेज एक्टिविटी
- एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम
- Snapdragon 720 G प्रोसेसर
- मोबाइल की रैम और इंटरनल स्टोरेज के लिए इसमें 6GB रैम और 12gb रैम।
- 128GB इंटरनल स्टोरेज इसमें मिल जाएगी।
- 108 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा देखने को मिलेगा वही इसमें आपको 8MP + 5MP +5MP का कैमरा सेटअप ड्रोन और फोन दोनो मे दिया है।
- बैटरी इसमें 5200mAh की मोबाइल में लगाई गई है इसके अलावा 200mAh की बैटरी इसके ड्रोन में लगाई गई है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |