करोडपति बनने का सपना हर किसी व्यक्ति का होता है, ऐसे मे बहुत से ऐसे बिजनेस व्यापार है, जहॉ पर आप कुछ ही महीनो मे मेहनत करके आसानी से महीने का लाखो और साल भर मे करोडो रुपये तक कमाया जा सकता है, पर कुछ अच्छे और बढिया बिना मेहनत के कमाई करने वाली प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से बताएगे जिससे आप बडी आसानी से करोडपति भी बन जाएगे और आपको पता भी नही चलेगा।
करोडपति बनने के लिए ये करें
करोडपति बनने के लिए आपको मात्र 180 रुपये प्रतिदिन का निवेश करना होगा और वो भी किसमे मुचुअल फंड मे जिसमे आपको SIP करनी होगी एसआईपी यानी की किसी भी एक फंड मे पैसा आप प्रति महीने के आधार पर कम ज्यादा जमा करने होगे इसमे प्रतिदिन के लाभ को आप ट्रैक कर सकते है, और बिना किसी परेशानी के आपका पैसा दिन प्रतिदिन बढेगा। आइए जानते है, नीचे विस्तार से कैसे आपको इसमे लाभ मिलेगा।
एसआईपी से कैसे बनेगे करोडपति
एसआईपी से करोडपति बनने के लिए आपको दिए जाने वाले कुछ बढिया मुचुअल फंड मे से किसी एक बेहतर फंड को चुनना होगा जिसके बाद ही लाभ कमाया जा सकता है, ज्यादा सभी बैंको और अन्य सेक्टर के अपने अपने फंड होते है, आप इसमे चाहे तो एक बार मे पैसा लगा सकते है, यह धीरे धीरे कम ज्यादा करके SIP का माध्यम बनाकर निवेश कर सकते है।
सबसे पहले आपको किसी भी पापुलर और चर्चित ब्रोकर की मदद लेनी होगी जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा चिन्ता न करे मैन नीचे एक पापुलर ब्रोकर एप्लिकेशन का रजिस्ट्रेशन का लिंक प्रस्तुत कर रहा हुँ आप यहॉ से भी रजिस्ट्रेशन करके फंड मे निवेश शुरु कर सकते है। ब्रोकर खाता बनाए
किसी भी ब्रोकर के रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास कुछ जरुर दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
एसआईपी की शुरुआत कैसे करें
इसमे आपको रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद एप्लिकेशन मे आ जाएगे जिसके बाद आपको मुचुअल फंड मे जाकर अच्छे और कम रिस्की फंड मे धीरे धीरे मात्र 100 रुपये प्रतिदिन से निवेश शुरु कर सकते है। आपको करोडपति बनने के लिए किसी भी फंड मे कम से कम 5 साल या 10 साल के लिए इंतजार करना होगा अगर आपना निवेश 5,000 से कम है।