Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कैसे करें | UP Polytechnic JEECUP Details

Polytechnic Exam High School & Intermediate Pass होने के बाद अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अलग अलग तरह की तैयारी करते है, पर आज के इस लेख मे हम आपको बताएगे की Polytechnic JEECUP Ki Taiyari Kaise kare, How To Prepare For Polytechnic Exam से सम्बन्धित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आपको हिन्दी भाषा मे आपको बताएगे जिससे आपको इसकी तैयारी करने के लिए जिस जिस भी तरह की समस्या का सामना करना पड रहा है, उसकी सम्पूर्ण समस्या का हल यहॉ पर उपलब्ध है।POLYTECHNIC

JEECUP 2019 (UP Polytechnic) is a state level entrance testconducted by the Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh. UP Polytechnic 2019 exam is conducted for providing admission in engineering, technology, pharmacy and other diploma courses.

UP Polytechnic Exam 2020

प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश से सम्बध्द राजकीय/अनूदानित/निजी संस्थानो मे चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमो में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश (JEECUP) के तत्वाधान मे प्राय: प्रत्येक वर्ष May/June मे होता है।

UP Polytechnic Kaise Kare

विज्ञान तथा गणित ( प्रारम्भिक गणित नही ) विषयो के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद की हाईस्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

Polytechnic Age

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के इच्छुक Candidate के लिए आयु सीमा का कोई प्रतिबन्ध नही है।

JEECUP Polytechnic Exam 2020 Details

Engineering/Technology के त्रिवर्षीय Diploma पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा मे Question-Paper के विषय, उनके प्रश्नो की संख्या, निर्धारित अंक एवं समयावधि निम्नवत होते है। प्रश्न-पत्र विषय प्रश्नो की संख्या निर्धारित अंक समयावध

प्रश्न – पत्रविषयप्रश्नो की संख्यानिर्धारित अंकसमयावधि
खण्ड – 1गणित501503 घण्टे
खण्ड – 2भौतिक तथा रसायन501503 घण्टे
कुल100300
  • प्रश्न-पत्र के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है।
  • ऐसे प्रश्नो मे दिए गए चार विकल्पो मे से एक सही उत्तर का चुनाव करना होता है।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 03 अंक दिए जाते है तथा गलत देने पर 01 अंक काट लिया जाता है।(अर्थात 01 नकारात्मक अंक)
  • Candidates को संस्थान व पाठ्यक्रम का आवण्टन Counseling के माध्यम से किया जाता है,
  • Counseling हेतु Candidate को उनके योग्यता क्रम के आधार पर बुलाया जाता है।
  • सीटो का आवण्टन आरक्षण के आधार पर योग्यता क्रम के अनुसार किया जाता है।

प्रश्न – पत्र के लिए
Polytechnic Exam Syllabus

भाग 1 – गणित

  • प्रश्न – प्रश्न के प्रथम खण्ड में गणित के 50 प्रश्न होते है।
  • इनमे अंक गणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, रेखा गणित, क्षेत्रमिति, निर्देशांक ज्यामिति इत्यादी प्रश्नो को शामिल किया जाता है।
  • प्रश्नो का स्तर 9-10 वीं कक्षा के समतुल्या होता है।

भाग 2 – भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान

  • प्रश्न – पत्र के द्वितीय खण्ड मे भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के 50 प्रश्न होते है।
  • भौतिक विज्ञान के प्रश्नो मे पदार्थो के सामान्य गुण, ध्वनि, ऊष्मा, प्रकाश, स्थिर विद्युत, विद्युत चुम्बकत्व, इत्यादि अध्यायो के प्रश्नो को शामिल किया जाता है।
  1. रसायन विज्ञान के प्रश्नो मे सामान्य और भौतिक रसायन, अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन इत्यादि अध्यायो के प्रश्नो को शामिल किया जाता है।
  2. प्रश्नो का स्तर 9-10 वीं कक्षा के समतुल्य होता है।
अपने प्रश्न पूछे