उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग भर्ती मे 4 बहने 1 भाई इनके हौसले को क्या कहेगे
जो खबर आप पढ़ने जा रहे हैं वह रोज की खबरों से कुछ सबसे अलग है क्योंकि यहां पर आपने एक दो नहीं बल्कि 4 बहने जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा कर रही है चारों बहनों ने यह मुकाम कड़ी मेहनत और आर्थिक स्थिति को देखते हुए बहुत ही परिश्रम के साथ चारों सगी बहने पुलिस विभाग में तैनात हुई आज यह बात करते हैं इनके हौसले और इनके बारे में।
यह उपलब्धि तब और महत्वपूर्ण हो जाती है जब बहनों के सिर से पिता का साया बचपन में ही छिन गया हो यूं तो यह बहने आगरा जिले की मूल निवासी हैं लेकिन पुलिस सेवा में जाने की तैयारी के लिए अलीगढ़ को कर्म स्थली बनाया था आगरा के रायपुर गांव की रहने वाली देवी की 4 बेटियां सुनीता देवी कुंती देवी अंजली देवी और एक धीरज कुमार है सुनीता ने बताया कि पिता बिरेंद्र सिंह का वर्ष 2002 में स्वर्गवास हो गया था जी का निधन हुआ था पिताजी का जब निधन हुआ था तब चारों बहनें छोटी थी भाई काफी छोटा था मां के सपने को साकार करने में अलीगढ़ आ गई यह क्वारसी एटा बाईपास में रहकर पुलिस सेवा में जाने की तैयारी करने लगी थी मां के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत के बदले में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयन हो गया सुनीता ने बताया कि इसके बाद तीनों बहनों ने अलीगढ़ में तैयारी करके पुलिस में कांस्टेबल बनी हाल ही में चयन हुआ सुनीता ने कहा कि इस सफलता के पीछे कासिम खान की विशेष भूमिका वर्तमान में सुनीता की बरेली जिले के थाना के फतेहपुर जिले के मालवा थाने में जिले के थाना हुसैनगंज अंजलि की तैनाती है।