UP Lekhpal Bharti : युपी लेखपाल PET Shortlisting प्रक्रिया पर बडा निर्णय जाने UPSSSC की खबर
UP Lekhpal Bharti : उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 की चर्चा अभ्यार्थीयो के बीच बहुत ही तेजी से हो रही है, ऐसे मे उनके लिए आज की ताजा खबर बहुत ज्यादा खुशखबरी लाई है, लाखो की संख्या मे आवेदनकर्ताओ ने इस UP Lekhpal Bharti की तैयारी को बहुत ही बेहतर ढंग से करने के लिए दिन रात पढाई को मजबूत किए जा रहे है, ऐसे मे लेखपाल के पदो पर भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रमुख अपडेट नीचे दिए गए लेख मे उपलब्ध है, इसे आपको ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त आवश्यक है।
UP Lekhpal Bharti Latest News
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के 8085 पदो के लिए कुळ 20 लाख अभ्यार्थियो ने आवेदन किया है जिसमे अगर PET पास की प्रक्रिया को से परीक्षा मे हिस्सा दिया जाएगा तो उपलब्ध भर्ती मे कुछ लाभ अभ्यार्थी ही बैठ सकते है, आयोग द्वारा बहुत ही बेहतर ढंग से जल्द ही UPSSSC PET Shortlisting की प्रक्रिया शुरु होने वाली है, ऐसे मे अभी आयोग चुनाव को लेकर काफी असमंजस मे है, 10 मार्च के बाद ही परीक्षा के तिथि घोषित होगी ऐसे मे जरुरी नोटिस जल्द जारी होगा।
- UP Lekhpal Previous Paper PDF Download Question Paper Practice Set
- PVC Aadhaar Card : आधार कार्ड रिजेक्ट अब बनवाना होगा नया पीवीसी आधार कार्ड जाने क्या है, प्रक्रिया
- UPTET Result : युपीटीईटी का परिणाम तिथि घोषित आज की बडी खबर
UP Lekhpal Bharti Shortlisting Process
लेखपाल भर्ती के लिए शार्टलिंस्ट की प्रक्रिया अभी तक सिद्ध नही हो सकी है, पिछले कई सालो पहले इस भर्ती के लिए आवेदन जारी किया जा चुका था जिसमे श्रेणी सम्बन्धित समस्या के कारण भर्ती को रद्द करना पडा था ऐसे मे वही भर्ती अब हो रही है, और अब PET पास वाले और बिना पास वाले दोनो प्रकार के अभ्यार्थीयो ने आवेदन किया है, पर शार्टलिस्टिंग प्रक्रिया और कट आफ प्रक्रिया अब तक सिद्द नही है, कुछ स्त्रोत द्वारा आयोग इसी महिने अपनी शार्टलिस्ट की प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी कर सकती है पर परीक्षा का आयोजन चुनाव के बाद ही किया जाना लगभग तय सा है।