LPG GAS Cylinder Price Hike : गैस सिलेण्डर के नए दाम से मचा हाहाकार जाने आपको राज्यो आज से कितने मे मिलेगा गैस सिलेण्डर

LPG GAS Cylinder Price Hike : गैस सिलेण्डर के रेट दिन प्रति दिन बढेगे ऐसे कहा जा रहा था पर कुछ 7 दिनो से इस कदर सिलेण्डर का रेट बढेगा ऐसा किसी ने नही सोचा था अगर आप भी इन नए रेट और मच रहे आम जनता के बीच हाहाकार का मुख्य कारण जानना चाहते है को आपको यह पूरी खबर को नीचे ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त आवश्यक है।

LPG GAS Cylinder Price Hike

GAS Cylinder Price News

गैस सिलेण्डर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, ऐसे मे बडी संख्या मे एलपीजी गैस सिलेण्डर के रेट मे कल बहुत बडा इजाफा हुआ है जिसे सरकार द्वारा मान्यता दी जा चुकी है, लगातार 7 दिनो से पेट्रलो डीजल के अलावा गैस सिलेण्डर के रेट मे धीरे धीरे बढोत्तरी हो रही थी पर आज की खबरो से आम जनता काफी ज्यादा परेशान हो चुकी है, क्योकी 250 रुपये गैस के नए रेट मे बढोत्तरी कर दी जा चुकी है।

  • कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी
  • दिल्ली में आज से यह सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है
  • दो महीने में इसकी कीमत में 346 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

LPG GAS Cylinder New Rate

दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर एक मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि घरेलू प्राकृतिक गैस (Domestic Natural Gas) की कीमत 1 अप्रैल से अगले छह महीने यानी 30 सितंबर, 2022 तक के लिए 6.1 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) हो गई है. 31 मार्च तक इसकी कीमत 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी. 22 मार्च को इसकी कीमत घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी। लेकिन आज इसमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं मुंबई में अब यह 1955 रुपये की जगह 2205 रुपये में मिलेगा

महीनादिल्लीकोलकातामुंबईचेन्नई
1 अप्रैल 20222253235122052406
22 मार्च 2022200320871954.52137.5
मार्च 1, 20222012209519632145.5
फरवरी 1, 20221907198718572040
जनवरी 1, 20221998.520761948.52131
अपने प्रश्न पूछे