Railway TC Station Master Bharti : रेलवे मे स्टेशन मास्टर और टीसी के पदो पर बम्पर भर्ती तुरन्त आवेदन करें

Railway TC, Station Master Bharti : रेलवे भर्ती बोर्ड प्रत्येक वर्ष भारत के कई राज्यो मे लाखो की संख्या मे भर्तिया जारी करता है, ऐसे मे बडी संख्या मे उपलब्ध समय मे रेलवे की कई बडी भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है जिसमे रेलवे की ग्रुप डी और रेलवे की एनटीपीसी की परीक्षा भी है, पर आज के लेख मे RRC द्वारा कई पदो पर बम्पर रेलवे मे भर्ती जारी की गई है जिसकी पूरी जानकारी नीचे प्रस्तुत की गई है।

railway tc station master bharti

Railway TC Station Master Bharti

रेलवे मे Railway Recruitment Cell, West Central Railway Jabalpur मे 6 प्रकार के पदो के लिए भर्ती जारी की गई है, ऐसे मे आयोजित की जाने वाले भर्ती मे कई प्रकार के पद ऐसे है, जिसका इंतजार लाखो की संख्या मे इंतजार कर रहे है, नीचे हमने आयोजित की जाने वाली भर्ती के पदो की सारणी प्रस्तुत की हुई है।

कुल पदो की संख्या : 121 Post
  • Station Master
  • Senior Commercial Cum Ticket Clerk
  • Senior Clerk Cum Typist
  • Commercial Cim Ticket Clerk
  • Accounts Clerk Cum Typist
  • Junior Clerk Cum Typist

Railway Station Master, TC Details

रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.wcr.indianrailways.gov.in पर नाटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे की आवेदन प्रक्रिया 08/07/2022 से 28/07/2022 तक आवेदन कर सकते है, उपलब्ध दिए गए सभी पदो के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गई है, तथा सभी कैटेगरी के लिए पद दिए गए है, सैलरी की बात करे तो 19900 ग्रेड पे से लेकर 35400 रुपये तक प्रति महिने सैलरी का प्रावधान रखा गया है, बाकि की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नाटिफिकेशन को ध्यान से पढे और आवेदन करें।

अपने प्रश्न पूछे