Current Affairs मे कहॉ से पूछे जाते है प्रश्न तैयारी करने वाले जरुर पढे
Competitive Exams में Aspire होने वाले ज्यादातर Candidates Current Affairs को टफ समझते है, लेकिन सच ये है कि यह सबसे Scoring Section है, Maths व Reasoning की तरह यह Section Time Taking भी नहीं ऐसे मैं जो Candidates National And International Events से खुद को Update रखते हैं, उन्हें इस Section में कोई Problems नहीं होती, Current Affairs की Preparation के लिए इन बातो ंका ध्यान जरूर दें…..
Current Affairs मे कहॉ से पूछे जाते है प्रश्न
Current Affairs Section को सबसे Unpractical Section इसलिए माना जाता है क्योंकि इसका Syllabus बेहद Vast होता है, लेकिन इसे सबसे Scoring Section की Category में भी रखा जाता है क्योंकि यही तरह से Preparation करने वाले Candidates इसमें Full Score भी लाते हैं, Current Affairs का Role सिर्फ Written Exam में ही खत्म नहीं होता, यह Interview Clear करने में भी बडी भूमिका निभाता है, ऐसे में इस Section की Preparation के लिए सही Strategy बहुत जरूरी है, Experts बता रहे हैं कि Candidates को कैसे करनी चाहिए Current Affairs की Preparations……
- Noble Prize 2018 नोबेल पुरस्कार
- Important GK-खेल से सम्बन्धित ये 35 महत्वपूर्ण प्रश्न बहुत सी परीक्षाओ मे पूछे जा चुके है
Current Affairs से कब तक के प्रश्नो को ध्यान दे
Current Affairs कुछ Specific Topic पर Best Section हीं होता और न ही इसमें Events की कोई Limit होती है, आमतौर पर यह जेनरिक और बेहद वास्ट होता है, ऐसे में Candidates को इस Section की Preparation Advanced में शुरू कर देनी चाहिए अमूमन Exams में 6-7 महीने पहले के Events पर Based Questions पूछे जाते है, लिहाजा पहले से Preparation करने से Exams से पहले सिर्फ Revise करना होता है.
Current Affairs के लिए क्या पढे
न्यूजपेपर्स के बिना करेंट अफेयर्स की प्रिपरेशन पाँसिबल ही नहीं है, लेकिन न्यूजपेपर में पढ़्ना क्या है, यह जाननी भी बेहद जरूरी है, आमतौर पर कैंडीडेट्स को न्यूजपेपर के नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स और एडिटोरियल पैंजेस पढ़ने चाहिए, कैंडीडेट्स को एक रीजनल लैंग्वेज और एक इंग्लिश न्यूजपेपर पढ़ना चाहिए ताकि वो सभी लेटेस्ट इवेंट्स से ्अपडेटेड रहें, साथ ही उन इवेंट्स की डीटेल्ड नाँलेज भी हो,
- विश्न इतिहास World History Notes PDF मे Download करें निर्माण IAS
- The Institute द्वारा जारी सभी Notes PDF मे Download करें
Practice Nock Tests
माँक टेस्ट्स अपनी प्रिपरेशन चेक करने का सबसे बेहतरीन तरीका है, लेेकिन कैंडीडेट्स को इन टेस्ट्स में तभी अपियर होना चाहिए, जब उन्होेंने कम से कम एक महीने प्रिपरेशन की हो, टेस्ट देते समय कैंडीडेट्स को टाइम लिमिट का ख्याल रखना चाहिए ताकि उन्हेे् एग्जाम में इसका फायदा मिल सके, माँक टेस्ट्रस में जो क्वेश्चन्स आपने गलत किए है, उनके सही आन्सर्स अपनी डायरी मे नोट करे उसकी प्रिपरेशन जरूर करें.
- बहुत सी परीक्षा मे पूछे जा चुके है, ऐसे प्रश्न जल्द करे तैयारी बहुत जरुरी है
- अगर किसी परीक्षा मे Selection पाना है, तो यह PDF Notes जरुर देखे बेहद ही जरुरी
Create Your Own Diary
राइटिंर, करेंट अफेयर्स कॉी प्रिपरेशन का सबसे एफेक्टिव तरीका है, कैडीडेट्स को न्यूज के इंपार्टेैंट प्वाँइंट्स डायरी में लिखने चाहिए , साथ ही उस पर्टिकुलर न्यूज इंवेट के बैकग्राउंड को भी समझने की कोशिश करनी चाहिए कैडीडेट्स चाहे तो डायरी में इंपार्टेंट आँर्गनाइजेशंस की डीटेल्स भी लिख सकते है, इस तरह अपने नोट्स बनाकर प्रिपरेशन करनी चाहिए,
Internet से कैसे तैयारी करें
इंटरनेट पर ऐसी कई आँथेंटिक साइट्स है, जो एसएससी या बैंकिंग एग्जाम्स के लिए करेंट अफेयर्स से रिलेटेड मैटीरियल प्रोवाइड कराती है. जिन कैंडीडेट्स को प्रिपरेशन करने में डिफिकल्टी होती है, वे इंटरनेट रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर सकते है इंटरनेट की हेल्प से प्रिपरेशन करने का एक फायदा यह भी है कि आप किसी सेपेसिफिक टाँपिक से रिलेटेड दूसरे टाँपिक्स भी तुरंत प्रिपेयर कर सकते हैं,
Exams के हिसाब से Current Affairs पढे
अलग-अलग काँम्पटीटिव एग्जाम्स में करेंट अफेयर्स के टाँपिक्स भी बदल जाते है, मसलन, बैंकिंग एग्जाम्स में इंडियन इकोनाँमी और बैंकिग अवेयरनेस पर जोर रहता है, वहीं एसएससी अग्जाम्स में जनरल सब्जेक्ट्स से भी क्वेश्चन्स पूछे जाते है, ऐसे ममें कैंडीडेट्स जिस काँम्पीटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे है, उन्हें उसी के हिसाव से करेंट अफेयर्स की प्रिपरेशन करनी चाहिए….
For Banking Exams
- International Organizations
- Indian Economy
- Monetary Policy & Money market
- Financial Organizations
- Central Government Schemes
- Financial terms
- Awards & Honours
- For upsc Exam
- Indian Constitution
- Indian Penal code
- History
- Indian Polity
- Parliament Sessions
- Everyday Science
- Indian Economy
- Indian and World Geography
- Other Miscellaneous GK
- For State level Exams
- All above Mentioned topics
- General Knowledge related to the particular state