Free Recharge : कोई भी SIM हो ऐसे करें फ्री मे रिचार्ज कमाल की ट्रिक लाखो लोग उठा रहे है फायदा

Free Recharge : स्मार्टफोन और सिम इस आधुनिक युग का सबसे तेजी से जरुरते पूरी करने वाले डिवाइस होता जा रहा है, पर मे बढते रिचार्ज की कीमतो से विद्यार्थियो को साथ साथ कुछ अन्य घरो मे भी कई सिम होने से घर का बजट ठीक करने मे समस्या होती रहती है, पर ऐसे मे आपके लिए कुछ अनोखा और बेहतर जानकारी लेकर आए है जिसकी मदद से आप बडी आसानी से अपना रिचार्ज फ्री मे कर सकते है, वो भी बिना किसी समस्या एवं परेशानी के नीचे हमने सभी कुछ स्टेप बाई स्टेप रुप से बताया गया है।

FREE RECHARGE TRICK

Free Recharge Trick

स्मार्टफोन हर किसी के पास होते है, ऐसे मे उसमे प्रयोग किया जाने वाला सिम अलग अलग कम्पनियो के हो सकते है, पर नीचे बताए गए ट्रिक की मदद से आप किसी भी कम्पनी वाले सिम का रिचार्ज फ्री मे कर सकेगे। फ्री मोबाइल रिचार्ज apps को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके जयादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा इसमें कुछ Contest और Special Offer का प्रबंध भी किया जाता है जिसमे आप हिस्सा ले सकते हैं और Extra Recharges पा सकते हैं।

Free Recharge Application

गूगल प्ले स्टोर पर MCent Browser नाम का ऐप है 57 एम्बी का है सभी वर्जन पर ये ऐप काम करेगी और इसको भी अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसमें Invite Friends का भी एक Options है। यदि आप अपने किसी दोस्त को इस App का link share करते हैं और आपका दोस्त आपके द्वारा share किए गए link से Application को Download और Install करता है, तो इससे आपको कुछ रुपए मिलेंगे। यह पैसे आपके App में इकट्ठे होते चले जाएंगे और फिर जब App में आपके मोबाइल Recharge करने के लिए प्राप्त पैसे जमा हो जाएंगे, तब आप अपने मोबाइल फोन को Recharge कर सकते हैं।

अपने प्रश्न पूछे